Hamraaz App कैसे Download करे- Install Updated Version 7.2 ऑनलाइन

हमराज ऐप क्या होता है और Hamraaz App Download Kaise Kare एवं ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया, Install Updated Version 7.2

भारत सरकार हमेशा से देश में Digitalization को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के सफल प्रयास करती आई है ऐसे में बहुत सारी योजनाएं और भी चल क्षेत्र में तमाम प्रकार की सुविधाओं को भी Launch किया है इसी क्रम में हमारे देश के सेना के जवानों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए Hamraaz App की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से अब भारतीय सेना(Indian Army) के जवान इस Application को अपने मोबाइल में Download करके आसानी से अपने वेतन,प्रमोशन और अपनी नौकरी से संबंधित अन्य प्रकार की जानकारियों को इस App की सहायता से प्राप्त कर सकेंगे जोकि उन्हें पहले ऑफलाइन माध्यम से अपने कार्यालयों से इन जानकारियों को ग्रहण करना पड़ता था तो आज इस लेख में हम आपको Hamraaz App से संबंधित विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

Hamraaz App Kya Hai?

भारत सरकार के अधीन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा भारतीय सेना के जवानों को डिजिटलकरण की एक नई व्यवस्था सुविधा के तौर पर प्रदान करने के लिए Hamraaz App की शुरुआत की गई है जो कि वह अपने Mobile Phone में इस App को Download करके आसानी से अपनी भर्ती,प्रमोशन और वेतन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों को एक ही जगह पर प्राप्त कर सकेंगे यह Application एक प्रकार का Digital Platform का अहम हिस्सा है जो कि भारतीय सैनिकों के लिए एक बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है और ऐसे में इस Hamraaz App को केवल भारतीय सेना के जवान ही व्यवस्थित तौर पर उपयोग कर सकेंगे।

Hamraaz App Kya Hai
Hamraaz App

यह भी पढ़े: Mobile Seva App Store क्या है

Hamraaz App का उद्देश्य क्या है?

भारतीय सेना के जवान अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर देश के नागरिकों को एक बेहतर जीवन जीने का भरोसा दिलाते हैं ऐसे में जब वह कहीं दूरी पर डटकर Duty कर रहे होते हैं तो उन्हें अपनी Salary, Promotion या फिर अन्य जानकारियों को प्राप्त करने में कठिनाइयां होती हैं जिस कारण से वह ना ही अपने सरकारी दफ्तरों में जा सकते हैं और ना ही ऐसा कोई Communication बन पाता है जिससे उन्हें संपूर्ण जानकारी एक बार में प्राप्त हो सके इन्हीं परिस्थितियों को देखकर भारत सरकार के अधीन इलेक्ट्रॉनिक एंड सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा Hamraaz App को Launch किया गया

जिसका मुख्य उद्देश्य यही रहा कि भारतीय सेना को एक ऐसा Online Platform उपलब्ध कराया जा सके कि चाहे वह जहां पर भी हो उन्हें इस Application की मदद से अपनी नौकरी वेतन प्रमोशन आदि से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त हो सके जिससे उन्हें किसी विकट परिस्थितियों का सामना ना करना पड़े।

Key Highlights of Hamraaz App

लेख Hamraaz App कैसे Download करे
App NameHamraaz App
Version7.2
विकसितइलेक्ट्रॉनिक्स एंड सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
संचालनभारत सरकार
लाभार्थीभारतीय सेना के जवान
उद्देश्यजवानों को ऑनलाइन App के माध्यम से भर्ती,प्रमोशन और वेतन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों को एक ही जगह पर प्रदान करना
App Size13 MB
App Download LinkClick Here

हमराज ऐप का क्या लाभ है?

  • Hamraaz App को इलेक्ट्रॉनिक एंड सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा भारतीय सेना के जवानों को ऑनलाइन माध्यम से उनकी नौकरी से जुड़ी हुई सभी सेवाएं प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया है।
  • इस महत्वपूर्ण App के माध्यम से अब भारतीय सेना के जवान अपनी नौकरी से जुड़ी हुई सभी प्रकार की सीमाओं को Digital माध्यम से इस्तेमाल कर सकेंगे
  • इस Hamraaz App की सहायता से अब जवान अपने HR से संबंधित सभी कार्यों को आसानी से एक ही जगह पर बैठे हुए कर सकेंगे
  • Humraaz App जैसे महत्वपूर्ण App की सहायता से सेना के जवान अपनी Salary Slip, व्यक्तिगत विशिष्ट, Popup Massage, Form 16,AF/PP, सब्सक्रिप्शन परिवर्तन आदि को ऑनलाइन माध्यम से देख सकेंगे।
  • भारतीय सेना के जवान आप कहीं पर भी रह कर अपने वेतन चेक कर सकेंगे और ITR आदि आसानी से भर सकेंगे

हमराज ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • यदि आप Hamraaz App Download करना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको Hamraaz App की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Hamraaz App
Hamraaz App
  • जिसके बाद आपके सामने Website का homepage खुलकर आजाएगा।
  • जहां पर आपको Hamraaz App Download करने के लिए दो प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे।
    • Scan QR Code to Download
    • Click Here for Download App
  • जिसके बाद आपको अपनी आवश्यकतानुसार इन दोनों Option में से किसी एक का चयन कर लेना होगा।
  • अब आपके Mobile में Hamraaz App Download हो जाएगा जिसे आप Install कर ले।
  • उसके बाद आपको Application को ओपन करना होगा।
  • जहां पर आपको सबसे पहले App के अंतर्गत अपना Registration करना होगा जिसके लिए आपको अपना Mobile Number या Email ID के माध्यम से Register हो जाना होगा।
  • इस तरह आप आसानी से आप अपने मोबाइल फोन में Hamraaz Army App डाउनलोड कर सकेंगे।

Hamraaz App से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)

हमराज एप को किस के लिए लांच किया गया है?

भारतीय सेना के जवानों के लिए हमराज एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है

हमराज एप किस विभाग के द्वारा विकसित किया गया है?

इलेक्ट्रॉनिक एंड सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

हमराज ऐप को डाउनलोड करने की लिंक क्या है?

https://hamraazmp8.gov.in/

वर्तमान समय में हमराज एप कितने एमबी का है और कौन सा वर्जन अपडेट हुआ है?

13Mb का Version 7.2

Leave a comment