IRCTC से ऑनलाइन Tatkal Ticket कैसे बुक करें और आईआरसीटीसी से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कराने का तरीका क्या है
IRCTC से ऑनलाइन Tatkal Ticket अब लोग ऑनलाइन बुक करा सकते है ।जैसे की आप लोग जानते है किसी को लंबे सफर पर जाने के लिए एक सीट के लिए कम से कम एक महीने पहले ट्रैन टिकट की बुकिंग करनी पड़ती है । यदि किसी व्यक्ति को तुरंत किसी काम के लिए जाने पड़े तो वह IRCTC से ऑनलाइन Tatkal Ticket बुक करा सकते है ।बस आपको तत्काल टिकट बुक करने के लिए नार्मल टिकट से थोड़ी अधिक पैसे देने होंगे ।आज हम आपको बतायेगे की आप किस प्रकार कम समय में तत्काल टिकट बुक करा सकते है ।
Tatkal Ticket Online Booking
आपको तो पता ही होगा की आजकल एक Tatkal Ticket Book करना कितना कठिन काम हो गया है! सामान्य तरीके से हम एक Tatkal Ticket नहीं कर सकते है इसलिए IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन तत्काल बुकिंग कम समय में कर सकते है । इस सुविधा के शुरू होने से लोगो को रेलवे स्टेशन जाकर तत्काल टिकट बुक नहीं करवाना पड़ेगा ।आप खुद से सिर्फ 30 से 50 सेकंड के अन्दर ही Confirm Tatkal Ticket Online Booking कर पायेंगे! और यह बिलकुल Step-by-step होगा, जिसे कोई भी बेहद आसानी से समझ और सीख सकता है |
ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के फायदे
जैसे की आप लोग जानते है की लोगो को रिजर्वेशन की टिकट बुक कराने के लिए रेलवे स्टेशन जान पड़ता है और वहाँ जाकर टिकट काउंटर पर जाकर लम्बी लम्भी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है तत्काल टिकट कराने के लिए आप घंटो पहले लाइन में लग जाते हैं बावजदू इसके टिकट होने की कोई गारंटी नहीं है।इन सभी परशानियों को निपटने के लिए IRCTC में तत्काल टिकट बुकिंग की ऑनलाइन सुविधा को शुरू किया है अब लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करा सकते है ।इससे लोगो के समय की भी बचत होगी ।और लोगो को रेलवे स्टेशन पर जाकर लंबी लंबी लाइनों में भी नहीं लगना पड़ेगा । रेलवे स्टेशन पर जाकर लोगो का आधे से ज्यादा दिन भी ख़राब होता है ।
यह भी पढ़े: IRCTC में Train Ticket ऑनलाइन बुक कैसे करें
IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुकिंग का टाइम
आईआरसीटीसी से AC की ऑनलाइन टिकट बुकिंग 10 :00 बजे AM और स्लीपर की टिकेट 11 :00 AM को बनती है । आईआरसीटीसी ऑनलाइन इ टिकट एक दिन पहले बनती है ।इसका मतलब है जहा से ट्रैन छूट रही है वह से एक दिन पहले आपको टिकट बुक करनी होगी ।
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए जरुरी चीज़े
- आपके पास एंड्राइड मोबाइल /या लैपटॉप होना चाहिए ।
- हाई स्पीड इन्टरनेट होना चाहिए ।
- पहले से ही IRCTC पर बना हुआ खाता!( अगर आपके पास IRCTC खाता नहीं है तो सबसे पहले इसे बना लें! आप इसे कहीं भी और कभी भी बना सकते हैं!)
- अगर आप डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड या फिर एटीएम कार्ड से पेमेंट करना चाहते है तो वो होना चाहिए ।
IRCTC से ऑनलाइन Tatkal Ticket कैसे बुक करें?
- सर्वप्रथम आवेदक को IRCTC को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समाने होम पेज खुल जायेगा ।
- इस होम पेज पर आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुल जायेगा ।
- इसके बाद लॉगिन फॉर्म में आपको Username और Paasword डालना होगा और फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा ।
- इस पेज पर आपको select Favourite Journey List का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इसमें From Station , to station , Journey date ,Ticket type आदि भरना होगा ।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- आपको टिकट बुक कराने से 10 या 15 मिंट पहले लॉगिन करना होगा ।फिर आपको रेड कलर नंबर के हिसाब सेलेक्ट करना होगा ।फिर आपको पहले को टिकट सेलेक्ट करे और दूसरे को SL सेलेक्ट करे SL को सेलेक्ट करने के बाद पेज Reload करे ।
- इसके बाद आपके समाने आगे का पेज खुल जायेगा इस अगले लिस्ट में पहले तत्काल बटन को दबाकर श्रेणी का चयन करने के बाद बुक Now पर क्लिक करें
- फिर 3 को सेलेक्ट करे refresh Refresh को 11 :00 am तक करते रहे ।11 :00 बजते ही रिफ्रेश के नीचे Book Now का ऑप्शन का जायेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा ।फिर आपके समाने एक फॉर्म खुल जायेगा ।
- इस फॉर्म में आपको नाम ,डेट ऑफ़ बर्थ, जेंडर , कैप्चा कोड आदि भरना होगा ।और फिर Next के बटन पर क्लिक करना होगा |
- इसेक बाद आपको पेज पर कुछ इस तरह का चित्र दिखाई देगा ।फिर ऊपर स्क्रीन पर 1 st red पहला लाल कलर अभी बची हुई IRCTC Online Tatkal E Ticket की संख्या बताता है फिर आपको Payment Method Choose करके Make Payment के ऊपर क्लिक करना होगा ।
- आपके टिकट के जितने खर्चे हुए होंगे उसके हिसाब से आपका बैंक अकाउंट से बैलेंस कट जायेगा ।जब आपको Payment Succecful हो जायेगा तो अपने मोबाइल फ़ोन पर एक SMS आएगा ।
- वही आपका IRCTC Online Tatkal E -ticket है ।