पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखे? | PNB Account Statement Application Hindi Me

पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखे और PNB Account Statement Application लिखने की प्रक्रिया व जाने एप्लीकेशन लिखने का सम्पूर्ण तरीका हिंदी में

जब भी आप किसी बैंक में पैसों का आदान प्रदान करते हैं तो वह सभी जानकारी आपके Passbook पर दर्ज की जाती है या फिर आपकी Banking History में वह अपने आप दर्ज होती रहती है जो कि बाद में आपका काफी काम भी आती है हालांकि यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के उपभोक्ता है और आपको किसी कारण से अपने बैंक की स्टेटमेंट की आवश्यकता पड़ रही है तो आप आसानी से इसे अपने शाखा प्रबंधक के नाम एक PNB Account Statement Application लिखकर प्राप्त कर सकते हैं हालांकि बहुत से लोगों को पीएनबी बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने नहीं आती लेकिन आज इस लेख के माध्यम से हम आपको PNB Account Statement Application किस प्रकार से लिखते हैं उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

PNB Account Statement क्या होता है?

पंजाब नेशनल बैंक के उपभोक्ताओं को जब कोई भी ऐसा कार्य पड़ता है जहां पर उन्हें अपनी Banking Details को Show करना पड़ता है तो वहां पर उन्हें PNB Account Statement की आवश्यकता पड़ती है जिसके अंतर्गत पैसों के लेनदेन का सारा विवरण दर्ज होता है कि ग्राहक के द्वारा कब कितना पैसा बैंक में जमा किया गया या फिर बैंक से निकाला गया उसका समय और उसकी तिथि अंकित होती है इससे यह ज्ञात हो पता है कि यह अकाउंट पूर्ण रूप से संवैधानिक तौर पर संचालित है इसके बाद बहुत से कार्यों में यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर भी इस्तेमाल होता है।

पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखे
PNB Account Statement

यह भी पढ़े:- बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन क्या होता है?

जब हम किसी भी बैंक से लोन लेते हैं या फिर फाइनेंस पर कोई भी सामान को खरीदने जाते हैं तो वहां पर हमें अपने बैंक स्टेटमेंट को प्रदर्शित करना होता है और उसे निकलवाने के लिए आपको अपने बैंक के शाखा प्रबंधक को एक एप्लीकेशन लिखना होता है जिसमें विनती की जाती है कि उन्हें बैंक के द्वारा स्टेटमेंट प्रदान किया जाए इस प्रकार से यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के उपभोक्ता हैं तो आप वहां की शाखा प्रबंधक को PNB Account Statement Application लिख सकते हैं जिसके बाद आपको बैंक की तरफ से आपके 1 साल या फिर 6 महीने की अवधि तक का स्टेटमेंट प्रदान कर दिया जाएगा।

पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखते है?

यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के उपभोक्ता है परंतु आपको PNB Account Statement Application लिखने नहीं आ रहा है तो निम्नलिखित हम आपको डेमो के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं वह बताने जा रहे हैं।

PNB Account Statement Application Demo-1

सेवा में,

पंजाब नेशनल बैंक

लहुराबीर, आईएमए

बिल्डिंग,वाराणसी

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं सुरेश शर्मा आपके बैंक का पिछले 7 वर्षों से बचत खाताधारक हो और आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मैं अपने बैंक के अंतर्गत सक्रिय उपभोक्ता के तौर पर लेनदेन करता आया हूं और हाल ही में मैं एक बाइक फाइनेंस करने जा रहा हूं जिसके लिए मुझे महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर पिछले 1 साल का बैंक स्टेटमेंट देने की आवश्यकता है ऐसे में यदि मुझे बैंक के द्वारा स्टेटमेंट प्रदान कर दिया जाता है तो मैं आसानी से अपनी बाइक को फाइनेंस कर सकूंगा।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे पिछले 1 वर्षों का बैंक स्टेटमेंट देने की कृपा करें इसके लिए प्रार्थी भारी रहेगा।

धन्यवाद!

सुरेश शर्मा

पता:लोहटिया,वाराणसी

मोबाइल:6585****36

दिनांक:08/02/2024

यह भी पढ़े:- बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

PNB Account Statement Application Demo-2

सेवा में,

ब्रांच मैनेजर

पंजाब नेशनल बैंक

हरहुआ,बाबतपुर लिंक

रोड,वाराणसी

महोदय,

मैं नितिन कुमार आपके बैंक का पिछले 13 वर्षों से बचत खाताधारक हूं और आप को अवगत कराना चाहता हूं कि मैं एक कर फाइनेंस करने जा रहा हूं जो की मुझे दस्तावेज के तौर पर बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता है इसके बाद ही मुझे फाइनेंस करने की अनुमति प्रदान की जाएगी और मैं अपने बैंक में निरंतर लेनदेन करते आया हूं और एक सक्रिय उपभोक्ता के तौर पर मैं अपने खाते को संचालित भी करता रहता हूं ऐसे में यदि मुझे पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट आपके द्वारा प्रदान कर दिया जाता है तो मैं आसानी से अपनी कार को फाइनेंस कर सकूंगा।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे आज की तिथि से पिछले 6 महीने तक का बैंक स्टेटमेंट देने की कृपा करें जिससे मैं अपनी कर को फाइनेंस कर सकूं ऐसे में प्रार्थी आपका सदआभारी रहेगा।

धन्यवाद!

नितिन कुमार

पता:राजातालाब,वाराणसी

मोबाइल:7451****35

दिनांक:09/01/2024

यह भी पढ़े:- बंद खाते को चालू करने की एप्लीकेशन

Leave a comment