लैब टेक्नीशियन (Lab Technician) कैसे बने- योग्यता, कोर्स फीस व व सैलरी जाने हिंदी में

Lab Technician Kya Hota Hai और लैब टेक्नीशियन कैसे बने एवं इसकी कोर्स फीस कितनी होती है तथा Salary Kitni Hoti Hai

मौजूदा समय में लोगों के खानपान एवं रहन सहन में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिला है वर्तमान में यदि भारत की बात की जाए तो प्रत्येक तीसरा घर बाहर का खाना खाना पसंद करता है जिससे अनिल को बीमारियां उत्पन्न होती जा रही है जैसे शुगर बीपी हार्ड ब्लड से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियां पेड़ से ही जुड़ी हुई होती है जो कि आप के रहन-सहन पर निर्भर होती हैं कितनी बार लोगों को डॉक्टरों के भी चक्कर लगाने पड़ते हैं

तो कई बार अपनी बॉडी का चेकअप भी कराना होता है क्या आपको पता है कि बॉडी का जो चेकअप होता है जिस लाइफ में वह कौन लोग होते हैं वे लैब टेक्नीशियन होते हैं जोकि एक तरह की पढ़ाई करके बनते हैं आज उसी से संबंधित हम आपको बताएंगे कि लैब टेक्नीशियन (Lab Technician) कैसे बने- योग्यता, कोर्स फीस व व सैलरी जाने हिंदी में पूरी जानकारी मुहैया कराई जाएगी।

Lab Technician Kya Hota Hai?

अक्सर ही आप जब भी डॉक्टर को दिखाने गए होंगे तो डॉक्टर के द्वारा आपके चेकअप के लिए कोई लैब को सुझाव दिया जाता है जहां जाकर आपको अपना चेकअप कराना होता है जिस लाइफ में आप जाते हैं वहां का जो इंचार्ज होता है जिसके द्वारा आपका बॉडी का सारा टेस्ट होता है जैसे ब्लड शुगर टेस्ट बीपी टेस्ट लिवर टेस्ट आदि व सभी लैब टेक्नीशियन के द्वारा ही कराया जाता है

जोकि कई प्रकार के कोर्स करने के बाद एक लैब टेक्नीशियन बनता है ऐसा नहीं है कि लैब टेक्नीशियन सिर्फ प्राइवेट जगह पर ही मिलते हैं यह सरकारी अस्पतालों तथा मंडली अस्पतालों में भी नियुक्त किया जाते हैं तथा इनकी सरकारी नौकरी भी लगती है आज के समय में बहुत ही जरूरी कार्य करने के लिए माने जाते हैं जो कि किसी के बॉडी का टेस्ट होता है निम्नलिखित लैब टेक्नीशियन कैसे बनते हैं उसके बारे में भी विस्तृत जानकारी आपको दी जाएगी।

Lab Technician Kya Hai
Lab Technician Kya Hai

यह भी पढ़े: बी.एच.एम.एस (BHMS) क्या है

लैब टेक्नीशियन कैसे बने?

आज के समय में एक लैब टेक्नीशियन की बहुत मांग बढ़ गई है इसलिए हर कोई मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहता है यदि किसी विद्यार्थी का रुझान शुरुआती दौर से ही मेडिकल के क्षेत्र में रहा है तो वह एक लैब टेक्नीशियन का कार्य बहुत ही आसानी से कर सकता है निम्नलिखित हम आपको बताएंगे कि लैब टेक्नीशियन बनने के लिए किन-किन योग्यताओं का होना जरूरी है:

10th(Highschool) के बाद Lab Technician

वर्तमान समय में यदि आप शुरू से ही मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आपको दसवीं के बाद या अवसर प्रदान किया जाता है कि आप किसी भी क्षेत्र में जो कि आगे हम आपको बताएंगे उसके द्वारा अब सर्टिफिकेट कोर्स आसानी से कर सकते हैं यह आपके लिए शुरुआती दौर का एक बहुत अच्छा साधन साबित होगा एक लैब टेक्नीशियन के लिए दसवीं तक की पढ़ाई अनिवार्य मानी जाती है यदि सर्टिफिकेट कोर्स की बात की जाए तो या कहीं कहीं 6 महीने अथवा 1 साल का कोर्स होता है जो कि किसी भी प्राइवेट कॉलेज या आईटीआई के माध्यम से किया जा सकता है।निम्नलिखित हम आपको कोई  सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

  • Certificate in Radiology Assistant
  • Certificate in Medical Lab Technology
  • ECG Technician
  • Medical Laboratory Assistant
  • Certificate in Laboratory Technology
  • Certificate in Medical Records Technology
  • Certificate in Anesthesia Technician
  • Certificate in CT Scan Technology
  • Certificate in MRI Technician
  • Certificate in X-ray Technician
  • Certificate in Dental Machine Technician

यह भी पढ़े: पैरामेडिकल (Paramedical Course) क्या होता है

12th(Intermediate) के बाद Lab Technician

12वीं के बाद यदि आप लैब टेक्नीशियन बनना चाहते हैं तो आपके सामने दो विकल्प होंगे पहला या तो आप डिप्लोमा कोर्स करके लैब टेक्नीशियन बने या फिर डिग्री कोर्स आप कर सकते हैं यदि डिप्लोमा कोर्स के बाद की जाए लगभग 2 साल का होता है और उसी के साथ साथ 6 महीने की इंटरशिप भी होती है तथा प्राइवेट कॉलेजों में आसानी से किया जा सकता है यदि सरकारी की बात करें तो पॉलिटेक्निक के द्वारा आईटीआई में प्रवेश लेकर आप डिप्लोमा कोर्स बहुत ही आसानी से कर सकते हैं निम्नलिखित 12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताया जा रहा है।

  • Diploma in X-ray & ECG Technology
  • Diploma in Medical Lab Technology
  • Diploma in Clinical Analysis
  • Diploma in Medical Laboratory Assistant
  • Diploma in Medical Imaging Technology
  • Diploma in Radiographic Technology
  • Diploma in CVT Technician
  • Diploma in Operation theatre Technician
  • Diploma in Cardiovascular Technician
  • Diploma in Medical Records Technology
  • Diploma in ECG Laboratory Technician
  • Diploma in Clinical Laboratory Technician

12th के बाद Lab Technician के लिए Degree Course

यदि 12वीं करने के बाद आप लैब टेक्नीशियन करने के लिए डिग्री कोर्स करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी बेहतर साबित होगा जोकि BMLT होता है जिसका मतलब Bachelor of Medical Lab Technician है।यह 3 साल का कोर्स होता है तथा इसमें 6 महीने की ट्रेनिंग भी प्रदान की जाती है इसके साथ साथ आपको इंटरशिप के लिए असिस्टेंट के तौर पर किसी लैब में रखा जाता है निम्नलिखित हम आपको कुछ डिग्री कोर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं:

  • B.Sc in Medical Laboratory Technology
  • B.Sc in Medical Imaging Technology
  • B.Sc in Clinical Laboratory Technology
  • Bachelor of Medical Lab Technology
  • B.Sc in X-ray Technology
  • B.Sc in ECG & Cardiovascular Technology

कुछ Post Graduate Degree Course Lab Technician के लिए:

यदि आप ग्रेजुएशन करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन में लैब टेक्नीशियन का कोर्स करना चाहते हैं तो यह भी आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा यह 2 साल का डिग्री कोर्स होता है तथा इसके साथ साथ 1 साल का डिप्लोमा कोर्स भी वर्तमान समय में मौजूद है इसमें आपको और भी बेहतर तरीके से आगे की जानकारियां लैब टेक्नीशियन से संबंधित बताई जाती है तथा इसमें प्रैक्टिकल वाह ट्रेनिंग भी प्रदान की जाती है निम्नलिखित हम कुछ पोस्ट ग्रेजुएशन के तौर पर लैब टेक्नीशियन का कोर्स बता रहे हैं:

  • M.Sc in Medical Laboratory (2 Years)
  • M.Sc in Medical Imaging Technology (2 Years)
  • M.Sc in X-ray Technology (2 Years)
  • M.Sc in ECG & CVT (2 Years)
  • Master of Medical Laboratory Technology (2 Years)
  • Postgraduate Diploma in MLT (1 Year)         
  • Postgraduate Diploma in Laboratory Services in Science (1 Year)
  • Postgraduate Diploma in Biomedical Laboratory (1 Year)
  • Postgraduate Diploma in Clinical,Genetic & Medical Laboratory (1 Year)
लैब टेक्नीशियन(Lab Technician) कोर्स पात्रता:

Lab Technician Course करने के लिए कुछ पात्रता रखी गई है जिसके द्वारा आप आसानी से यह कोर्स कर सकते हैं निम्नलिखित पात्रता बताई जा रही है:

  • Certificate course करने के लिए आपको दसवीं यानी हाई स्कूल पास करना अनिवार है उसके बाद ही आप यह कोर्स कर सकते हैं।
  • डिप्लोमा कोर्स करने की पात्रता न्यूनतम 12वीं रखी गई है
  • अगर बात डिग्री कोर्स की करें तो उसके लिए भी न्यूनतम पात्रता 12वीं यानी इंटरमीडिएट रखी गई है। उसके साथ साथ आपको फिजिक्स केमिस्ट्री और बायो (PCB) के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए वह भी न्यूनतम 50% अंकों के साथ।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन लैब टेक्नीशियन कोर्स करने के लिए न्यूनतम पात्रता आपको 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन करना अनिवार्य रखा गया है उसके बाद ही आप पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

Lab Technician (लैब टेक्नीशियन )Career:

यदि लैब टेक्नीशियन कोर्स करने के बाद कैरियर की बात करें तो इसमें बहुत अच्छा स्कोप माना जाता है यह काफी बेहतर और आराम वाली नौकरी होती है इसमें आपको लाइफ में रहकर कार्य करना होता है तथा कहीं आना जाना नहीं पड़ता निम्नलिखित हम आपको कैरियर से संबंधित बातें बता रहे हैं।

  • Lab Technician
  • Trainer
  • Lab Assistant
  • Lab Consultant
  • Lab Supervisor
  • Lab Incharge
  • Laboratory Information System Analyst
  • Deputy Quality Manager
  • Assistant Professor
  • Medical Laboratory Scientist

Lab Technician Salary:वेतनमान

शुरुआती दौर में किसी लाइव में यदि आप टेक्नीशियन के कार्य के लिए लगे हैं तो आप को बहुत कम सैलरी ही मिल पाएगी जब तक आप एक अच्छे एक्सपीरियंस के साथ कार्य न करने लगे आमतौर पर शुरुआती वेतनमान की बात करें तो यह 10000 से 15000 के बीच निर्धारित की जाती है परंतु इसमें जैसे-जैसे एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है सैलरी उतनी ही बढ़ती जाती है यदि डिग्री कोर्स करने के बाद आपको किसी अच्छी सरकारी हस्पताल या अनुसाधन केंद्र पर नौकरी लगती है तो वहां पर आपको शुरुआती 20 से 30 हजार तक मासिक वेतन मान मिल जाता है जो कि एक अच्छी रकम होती है तथा एक्सपीरियंस बढ़ने पर इसमें और बढ़ोतरी भी होती है।

Leave a comment