शेयर मार्केट कैसे सीखे 2024- Learn Share Market In Hindi, आसान तरीका

Share Market Kaise Sikhe और शेयर मार्केट सीखने का तरीका क्या है एवं Trading कितने दिनों में सिख सकते है जाने शेयर मार्केट सीखने आसान तरीका हिंदी में

आज के समय में शेयर मार्केट का बोलबाला लगभग सभी क्षेत्रों में देखने को मिलता है ऐसे में पूरा का पूरा Corporate क्षेत्र भी शेयर बाजार के द्वारा ही संचालित होता है और ऐसे में बड़ी-बड़ी कंपनियां हो या फिर जितने भी बड़े अमीर लोग होते हैं वह सभी Share Market के द्वारा ही अपनी Income को बढ़ाने का कार्य करते हैं ऐसे में इन सभी चीजों को देखकर आपके मन में भी यह विचार आता है कि अब Share Market के अंतर्गत अपने पैसे को Invest करें और शेयर मार्केट को Stock Trading के माध्यम से संचालित कर सकें परंतु इससे संबंधित ज्ञान ना होने के कारण आप सदैव पीछे भी हट जाते होंगे लेकिन आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Share Market Kaise Sikhe के तरीके के बारे में जानकारी मुहैया कराएंगे।

Share Market क्या है?

शेयर मार्केट, Corporate क्षेत्र का एक प्रकार का ऐसा मार्केट है जो कि कंपनियों के Shares को खरीदने और बेचने का कार्य करता है ऐसे में Share Market के अंतर्गत Company के Share किसी अन्य कंपनी के द्वारा खरीदे जाते हैं या फिर उसका मोल भाव करके उसे किसी अन्य कंपनी को बेच दिया जाता है पहले शेयर मार्केट के अंतर्गत जो Trading या फिर कहें खरीद बिक्री होती थी वह मौखिक बोलियों पर ही आधारित थी लेकिन धीरे-धीरे इसके प्रचलन में तेज़ी देखने को मिली और वर्तमान समय में Share Market का जो मुख्य बाजार है वह पूर्ण रूप से BSE (Bombay Stock Exchange) पर केंद्रित हो गया जहां से देश की अर्थव्यवस्था को व्यवस्थित रूप से संचालित किया जाने लगा और शायद यही कारण है कि मुंबई को देश की आर्थिक राजधानी के रूप में जाना जाता है।

Share Market Kaise Sikhe
Share Market Kaise Sikhe

यह भी पढ़े: Share Market क्या है

शेयर बाजार(Share Market) को सीखना

जो लोग भी Share Market या फिर कहीं Stock Market के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते उनके लिए यह काफी ज्यादा मुश्किल कार्य लगता है परंतु यदि असल में बात की जाए तो कोई भी व्यक्ति आसानी से शेयर मार्केट के अंतर्गत Stock Trading कर सकता है जिसके लिए उसे बस Focus करके Trading को सीखना पड़ेगा और यदि आप किसी भी कंपनी के अंतर्गत अपना निवेश कर रहे हैं तो उसके लिए आपको बहुत अच्छा विशेषज्ञ बनने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी ऐसे में आप धीरे-धीरे व्यवस्थित तौर पर Share Market की बारीकियों को सीखते जाएंगे और कुछ समय बाद ही आप एक बेहतर विशेषज्ञ बन सकेंगे।

Share Market Kaise Sikhe?

यदि आप शेयर मार्केट के अंतर्गत Stock Trading करना चाहते हैं परंतु आपको इसकी कोई जानकारी नहीं है तो उसके लिए हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप धीरे-धीरे Share Market की बारीकियों को सीख सकेंगे।

बेहतरीन सलाहकार(Advisor)

यदि आप शेयर मार्केट के अंतर्गत कदम रखने जा रहे हैं तो ऐसे में आपके पास निश्चित रूप से एक सलाहकार जरूर होना चाहिए जो कि आपके परिवार का कोई सदस्य, मित्र हो तो ज्यादा बेहतर है क्योंकि शेयर बाजार की मूलभूत समझ सको होना जरूरी होता है ऐसे में यदि कोई अच्छा सलाहकार आपको अच्छी सलाह देता है तो आप के नुकसान होने का Chance कम होता है ऐसे में उस सलाहकार के द्वारा आप आसानी से Stock Trading कर सकते हैं।

Online Course

यदि आप Share Market की बारीकियों को सीखना चाहते हैं तो ऐसे में आप बहुत सी Online Site से Link के माध्यम से शेयर मार्केट की Stock Trading का कोर्स सिखाया जाता है जिसके बाद आपको विशेष रूप से Certificate भी प्रदान किया जाएगा तो यह आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है।

Share Market से संबंधित Book

जैसा कि हम जानते हैं कि किताबें वर्तमान जीवन में काफी ज्यादा महत्व रखती हैं और कभी भी किताबों के माध्यम से आपको गलत ज्ञान नहीं प्राप्त हो सकेगा ऐसे में शेयर बाजार से संबंधित बहुत सी निवेश रणनीतियों पर आधारित किताबे आती है जो कि आप आसानी से खरीद कर उस के माध्यम से Share Market से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैं और उसके बाद अब स्पष्ट रूप से Stock Trading में अपना हाथ आजमा सकते हैं

Share Market की News देखें

यदि आप आने वाले समय में शेयर मार्केट में अपना कदम रखना चाहते हैं तो ऐसे में 1 महीने पहले से ही आप शेयर बाजारों की खबरों से Update रहें और उसका विश्लेषण निरंतर करते रहें क्योंकि Share Market को हमेशा से ही राजनीतिक आर्थिक और वैश्विक स्तर पर ही प्रभावित किया जाता है ऐसे में जब आप सभी घटनाओं से परिचित रहेंगे तो आपको बेहतर तरीके से या ज्ञात हो सकेगा कि किन कंपनी के शेयरों में आप अपना निवेश करें।

यह भी पढ़े: Demat Account क्या है 

Share Market के सफल निवेशकों को Follow करें

जैसा कि हम जानते हैं कि शेयर मार्केट हमेशा से ही कुछ बड़े एवं चुनिंदा लोगों के ही इर्द गिर्द घूमता रहता है जिन्हें दशकों से कंपनियों के द्वारा लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाता है ऐसे में आप भी उन सफल Inverster को Follow करते रहे जिससे आपको भी Share Market के अंतर्गत Stock Trading करने में आसानी होगी क्योंकि यह निवेशक समय-समय पर जनता के लिए सलाह साझा करते रहते हैं जो कि काफी सफल भी होती है।

Share Market पर पैनी नजर रखना

शेयर मार्केट एक ऐसा स्रोत है जो कि हमेशा से ही समाचार चैनल और टीवी शो पर नई और बड़ी-बड़ी Updates लेकर आता रहता है ऐसे में आप अपनी पैनी नजर समाचार पत्रों और टेलीविजन पर गड़ाए रहा करें जिससे आपको Share Market की सभी जानकारियां आसानी से प्राप्त होती रहेंगी और आपके लिए यह आने वाले समय में निवेश करने के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद भी साबित होगी।

Trading करने के लिए Demo का सहारा लें

यदि आप शेयर बाजार को समझना और उसका विश्लेषण करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले Training का अभ्यास करना होगा और इसे सीखने के लिए बहुत से ऐसे Trading Simulator वर्तमान समय में आते हैं जिसमें आप आसानी से अपनी Trading का अभ्यास भी कर सकते हैं और जब आप यह अभ्यास पूर्ण कर ले तो उसके बाद ही आपको Share Market में अपनी पूंजी का निवेश करना चाहिए।

Share Market में Trading कितने दिनों में सिख सकते है?

शेयर मार्केट में Trading सीखने की बात की जाए तो यह व्यक्ति के मानसिक संतुलन पर निर्भर करता है और उसके साथ ही साथ उसकी सोचने की क्षमता कितनी अधिक और तेजी से ऊपर उठती है यह भी काफी हद तक मायने रखता है ऐसे में यदि एक सामान्य व्यक्ति की बात किया जाए तो वह Stock Trading करने के लिए लगभग 5 से 6 महीने का समय ले सकता है जिसके बाद वह पूरी तरह से परिपक्व हो जाएगा परंतु बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें Share Market की समझ 2 साल के बाद आती है इतना ज्यादा जरूरी सबसे पहले स्टॉक मार्केट से संबंधित जानकारियों को एकत्रित करें और उसके बाद ही अपनी पूंजी का निवेश करें।

Share Market से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
भारत में शेयर मार्केट का संचालन किस शहर से किया जाता है?

Mumbai

भारत के शेयर मार्केट का क्या नाम है?

BSE (Bombay Stock Exchange)

मुंबई देश की कौन सी राजधानी है?

आर्थिक राजधानी

Share Market में Stock Trading करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज क्या है?

धैर्य

Leave a comment