Leave Application for Urgent Work | आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी प्रार्थना पत्र

आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी प्रार्थना पत्र कैसे लिखे और आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी प्रार्थना पत्र लिखने का आसान तरीका क्या है एवं Leave Application for Urgent Work In Hindi

कभी भी जब हम किसी स्कूल कॉलेज में पढ़ाई करते है या कार्यालय में कार्य करते हैं तो ऐसे में जब भी हमें छुट्टी चाहिए होती है तो हम उस पर विचार विमर्श करके कुछ दिन पहले ही प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवकाश हेतु अपने प्रधानाचार्य या प्रबंधक से विनर्मातापूर्वक आग्रह करते हैं परंतु हमारे जीवन में कई बार ऐसे मौके भी आते हैं कि हमें आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी लेना पड़ जाता है और उसके लिए हमें तत्काल तौर पर अवकाश चाहिए होता है तो उसके लिए भी हमें एक प्रार्थना पत्र जिसे Leave Application for Urgent Work कहा जाता है, लिखा जाता है वह भी आप अपने प्रधानाचार्य, प्रबंधक आदि के नाम पर लिखकर अपनी आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी प्राप्त कर सकते हैं।

आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी प्रार्थना पत्र

हमारे स्कूल कॉलेज अथवा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था में अवकाश चाहिए होता है तो उसके लिए हमें प्रार्थना पत्र लिखने की आवश्यकता पड़ती है परंतु कभी-कभी किसी जरूरी कार्य के लिए हमें तुरंत ही छुट्टी लेनी पड़ जाती है हालांकि उसके लिए अपने स्कूल कॉलेज के प्रधानाचार्य या फिर कंपनी के प्रबंधक के नाम एक Application लिखना होता है और इसलिए Leave Application for Urgent Work में हमें अपनी समस्या से अवगत करा कर तत्काल प्रभाव से छुट्टी लेनी होती है हालांकि बहुत से लोगों को आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी प्रार्थना पत्र लिखने नहीं आता और इस लेख के माध्यम से हम उसके बारे में बताने का प्रयास करेंगे।

Leave Application for Urgent Work
Leave Application for Urgent Work

यह भी पढ़े: बहन की शादी के लिए अवकाश लेने हेतु आवेदन पत्र

Leave Application for Urgent Work कैसे लिखते है?

वर्तमान समय में बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें Leave Application for Urgent Work लिखने नहीं आता है हालांकि इसका उपयोग हमारे दैनिक जीवन में काफी ज्यादा किया जाता है क्योंकि बहुत सी ऐसी स्थिति होती है जब हमें अपने स्कूल कॉलेज अथवा काम पर जाने से पहले छुट्टी लेने की आवश्यकता पड़ जाती है इसलिए हम आपको विस्तार से डेमो के माध्यम से आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी कैसे लें उसके बारे में जानकारी देंगे।

Leave Application for Urgent Work-1

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

राम मुरारी इंटर कॉलेज

जखनिया,गाज़ीपुर

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं प्रेम पांडे आपके स्कूल का गणित का शिक्षक हूं और आपको अपनी समस्याओं से अवगत कराना चाहता हूं कि मैं आज निजी कारणों से अपने गृह जनपद इलाहाबाद जा रहा हूं और इस कारण से मैं आज विद्यालय में उपलब्ध रहने में असमर्थ रहूंगा। हालांकि मैं 2 दिन बाद आकर पहले की भांति अपनी कक्षा को संचालित करूंगा।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे 20/10/2023 से 21/10/2023 तक अवकाश देने की कृपा करें जिससे मैं अपने घर जाकर कार्यों को पूरा कर सकूं ऐसे में प्राथी आपका सदा भारी रहेगा।

धन्यवाद!

आपका विश्वासी

प्रेम पांडे

गणित अध्यापक

राम मुरारी इंटर कॉलेज

जखनिया,गाज़ीपुर

मोबाइल:9889****36

यह भी पढ़े: Half Day Leave Application in Hindi

Leave Application for Urgent Work-2

सेवा में,

प्रबंधक महोदय

मैक्स शॉपिंग

कॉम्प्लेक्स,सिगरा

वाराणसी 221001

महाशय,

मैं सुबोध कुमार आपके मैक्स शॉपिंग कांप्लेक्स के प्रथम तल के कैशियर पद पर तैनात हूं और ऐसे में आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मेरा गृह जनपद मऊ है और अभी मुझे फोन के माध्यम से पता चला है कि कल मेरी बहन की शादी की तारीख रखी जा रही है और मेरा जाना काफी जरूरी है और बड़ा भाई होने के नाते मुझे वहां रहकर अपने फर्ज को भी निभाना है।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा अनुरोध है कि मुझे 22/10/23 से 24/10/2023 तक छुट्टी देने की कृपा करें जिससे मैं वहां जाकर सभी कार्यक्रमों को व्यवस्थित तौर पर पूरा कर सकूं ऐसे में प्रति आपका सदआभारी रहेगा।

धन्यवाद!

आपका शुभचिंतक

सुबोध कुमार

पद:कैशियर

पता: मऊनाथ भंजन

मोबाइल:6392****96

आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी प्रार्थना पत्र से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी प्रार्थना पत्र कब लिखा जाता है?

जब कोई ऐसा जरूरी कार्य फौरन आ जाए इसके लिए आपको तुरंत छुट्टी चाहिए होती है तो ऐसे में आपको आवश्यक कार्य तो छुट्टी प्रार्थना पत्र लिखना होता है जिसके बाद ही आपको छुट्टी दी जाती है।

आवश्यक कार्य के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखना चाहिए?

यदि आप आवश्यक कार्य के लिए छुट्टी चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने प्रधानाचार्य प्रबंधक सीईओ मैनेजर आदि के नाम एक प्रार्थना पत्र लिखना होगा जिसके बाद ही आपको छुट्टी दी जाएगी।

Leave a comment