फ्री फायर में डायमंड कैसे ले- Garena Free Fire Me Free Diamond Kaise Le

Free Fire Game Kya Hai और फ्री फायर में डायमंड कैसे ले एवं Garena Free Fire Me Free Diamond Kaise Le तथा डायमंड लेने का तरीका क्या है

आज अगर हम 21वीं सदी की बात करें तो यह एक तरह का गेमिंग युग के तौर पर चर्चित माना जाता है क्योंकि जिस तरह से आज के समय में Gaming App का चलन बड़ा है। इससे यह साबित होता है कि वर्तमान में यह एक प्रकार का व्यवसाय भी बन चुका है। यह लगभग सभी देशों में अपने पैर पसार चुका है 12 से लेकर 28 वर्ष तक के युवा इस ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं आज हम इन्हीं गेमिंग एप में सबसे चर्चित Gerena free fire के बारे में आपको जानकारी मुहैया कराएंगे कि free fire Game kya है, Free Fire में डायमंड कैसे प्राप्त कर सकते हैं इससे संबंधित सभी जानकारियां आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दी जाएगी जिससे यदि भविष्य में आप इस गेम की तरफ आकर्षित होते हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सभी प्रकार की जानकारियां पहले से प्राप्त रहेंगी।

फ्री फायर गेम क्या है?

Free fire गेम एक प्रकार का Battle ground Game है जोकि 111.dots Studio द्वारा बनाया गया है इसका प्रकाशक Gerena international pvt ltd है जिसके मालिक Forrest lee है।यह 20 नवंबर 2017 को आधिकारिक तौर पर रिलीज किया गया। परंतु तब इसको बहुत ज्यादा प्रसिद्धि नहीं मिली थी। शुरुआत में कम लोगों के द्वारा ही यह गेम खेला जाता था लेकिन पब जी मोबाइल के इंडिया में बैन होने के बाद इसने बहुत तेजी से उसकी जगह अधिग्रहण कर ली और वर्तमान समय में ये पूरे विश्व में लगभग 1 बिलियन उपयोगकर्ता के साथ काफी प्रसिद्धि पा चुका है।

ये एक प्रकार का मल्टीप्लेयर गेम है जिसमें 50 सहभागी भाग लेते हैं। जो बैटलग्राउंड पर एक दूसरे के विरुद्ध लड़ते हैं तथा अंतिम में बचा प्लेयर ही विजेता कहलाता है ।जीतने वाले को बोया (BOOYAH) प्राप्त होता है जो कि एक प्रकार का विनर ट्रॉफी होता है ये Mobile, Android,ioS, Computer पर बहुत ही आसानी से खेला जा सकता है।

Free Fire Game Kya Hai
Free Fire Game Kya Hai

Free fire में फ्री डायमंड का महत्व

फ्री फायर एक प्रकार का ऐसा गेम है जिसमें आपको हर एक लेवल में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है। जिसके बाद आपको डायमंड की प्राप्ति होती है। एक प्रकार की करेंसी का कार्य करता है जिसका उपयोग आप free fire में खरीदारी के तौर पर भी कर सकते हैं। गेम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप जितना डायमंड अधिक से अधिक प्राप्त करेंगे आपका लेवल उतना ही बढ़ता जाएगा और आप एक Pro Player के तौर पर रजिस्टर्ड होंगे। जिसका अपना एक अलग महत्व होता है। इसके अंतर्गत कई प्रकार के टूर्नामेंट होते हैं जिसके माध्यम से डायमंड का वितरण किया जाता है। जीतने वाले को डायमंड की अधिक प्राप्ति होती है इसलिए हर tournament में perticipate करते रहना चाहिए।

फ्री फायर में डायमंड कैसे ले

Free fire खेलने वाला प्रत्येक Users ये चाहता है कि उसके पास अधिक से अधिक डायमंड हो। जिससे वह ilite pass तथा आवश्यक सामग्री परचेस कर सके। ताकि उसकी फ्री फायर आईडी दूसरों की अपेक्षा देखने में काफी अच्छी नजर आए। इसलिए हर कोई free fire में diamond लेने की चाह रखता है आज हम फ्री फायर में डायमंड किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं उसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां आपसे साझा करेंगे जिसकी मदद से आप भी डायमंड बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

1.Tournaments के द्वारा

लगभग सभी गेम में online tournament होते रहते हैं। जिसमें सभी users हिस्सा लेते हैं इसी प्रकार Free fire के Booyah tournament नामक एक ऐप जो कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। उसे इंस्टॉल करके उस में पार्टिसिपेट कर सकते हैं यहां प्रतिदिन इवेंट ऑर्गेनाइज होते हैं। इसके माध्यम से आप खेल कर और उसे जीत कर अधिक से अधिक डायमंड अर्जित कर सकते हैं। जोकि काफी आसान है यदि इस टूर्नामेंट में आप पहले ही डिसक्वालिफाइड हो जाते हैं तब भी आपको डायमंड की प्राप्ति होगी। यदि आप बोया टूर्नामेंट में जाना चाहते हैं तो उसको डाउनलोड करने की लिंक निम्नलिखित दी गई है

2.Free App के द्वारा

यदि हम फ्री डायमंड की बात करें तो बहुत से ऐप ऐसे हैं जो फ्री में डायमंड मुहैया कराते हैं। इनमें से एक Spin To Win App है जो Google play store पर उपलब्ध है इसे इंस्टॉल करके अपनी फ्री फायर(Free Fire) की आईडी को रजिस्टर्ड करने के बाद प्रतिदिन इस पर स्पिन करने का विज्ञापन आता रहता है। जिसे आप स्पिन करके डायमंड को अर्जित कर सकते हैं जो की बहुत ही आसानी से हो जाता है।तो आप इसे तुरंत ही डाउनलोड कर सकते हैं स्पिन को डाउनलोड करने के लिए लिंक हमारे द्वारा नीचे दर्शाई गई है

3. Google Opinion Rewards App के द्वारा

यह तरीका सबसे छोटा सा आसान है। जिसमें आपको बहुत ही आसानी से डायमंड प्राप्त हो जाएंगे। इसके लिए आपको Google Play Store से गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स ऐप को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आपको रजिस्टर्ड करना होगा। अब आपको कुछ छोटे-छोटे टास्क मुहैया कराए जाएंगे। जिससे आपको दिए गए समय पर पूरा करना होगा। यदि आप उसका टास्क अच्छे तरीके से पूरा कर देते हैं, तो आपको ऐप की तरफ से फ्री डायमंड दिए जाएंगे। जिससे आप Free Fire में उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए लिंक दी गई है।

4.Big Cash App के द्वारा

फ्री फायर(free fire) में डायमंड लेने के लिए आप बिग कैश एप नाम के एक बेहतरीन ऐप को भी यूज कर सकते हैं। जिसमें ढेरों डायमंड प्राप्त होते हैं। इसके लिए आपको Google Play Store से इसे डाउनलोड करना होगा और फिर इसे रेफर करने पर आपको कुछ डायमंड प्राप्त होते हैं। जिसका उपयोग आप Free Fire में कर सकते हैं यह बहुत ही आसान तरीके से हो जाता है। यदि आप बिग कैश ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसे डाउनलोड करने की लिंक निम्नलिखित दी गई है

Leave a comment