एलआईसी (LIC Agent) एजेंट कैसे बने- योग्यता, सैलरी व कमीशन जाने हिंदी में

एलआईसी एजेंट कैसे बने और LIC Agent बनने के लिए तैयारी कैसे करे एवं इसकी योग्यता, आयुसीमा, सैलरी व कमीशन जाने हिंदी में

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी कोई है तो वह भारतीय जीवन बीमा निगम(Life Insurance Corporation of India) है जोकि भारत में आईआरडीएआई रेगुलेटर के अंतर्गत बीमा उत्पादों को भारतीय बाजार में बेचने का कार्य करती है और यह रोजगार के क्षेत्र में भी काफी श्रेष्ठ मानी जाती है क्योंकि LIC Agent बन कर आप आसानी से बीमा क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं और एक एलआईसी एजेंट ग्राहकों और कंपनियों के बीच में मध्यस्थता का कार्य करता है यदि आप भी एक LIC Agent बनना चाहते हैं तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एलआईसी एजेंट(LIC Agent) कैसे बनते हैं उसके साथ ही साथ योग्यता, आवेदन, कमीशन आदि की भी विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

LIC Agent Kya Hota Hai?

भारत के LIC बीमा कंपनी देश में अपने व्यापार जगत को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए तथा अपनी कंपनी के द्वारा निकाली गई जितने भी बीमा संबंधित योजनाएं हैं उनको आम जनों तक पहुंचाने के लिए एक एजेंट नियुक्त करती है जोकि कंपनी और ग्राहकों के बीच में एक मध्यस्थता की तरह कार्य करने का काम करते हैं उसके साथ ही साथ बीमा कंपनी के अंतर्गत आने वाली जितनी भी नई नई योजनाएं हैं उन से ग्राहकों को अवगत करा कर उनको LIC बीमा कंपनी में भी जोड़ते हैं जिसके लिए उन्हें कंपनी की तरफ से कमीशन भी प्राप्त होता है।

LIC Agent Kaise Bane
LIC Agent Kaise Bane

यह भी पढ़े: IRCTC Agent कैसे बने

LIC Agent कैसे बने?

देश की बहुचर्चित बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC) एक ऐसी कंपनी है जोकि लोगों को जोड़कर उनके जीवन को सुरक्षित करने का कार्य करती है जैसा कि आप जानते हैं कि यह कंपनी लगभग 50 वर्षों से अपने ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधा प्रदान कर रही है और इस कंपनी में बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो एलआईसी एजेंट बनकर इसमें नौकरी भी कर रहे हैं यदि आप भी इस बीमा कंपनी में LIC Agent के तौर पर नौकरी करना चाहते हैं उसके बारे में हम आपको निम्नलिखित विस्तार से बताएंगे।

एलआईसी एजेंट बनने के लिए योग्यता

यदि आप एक LIC Agent बनना चाहते हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा को पास करना होगा जिसके बाद ही आप एलआईसी एजेंट बनने के लिए योग्य माने जाएंगे।

आयुसीमा

LIC Agent बनने के लिए वैसे कोई अधिकतम आयु सीमा तो निर्धारित नहीं की गई है परंतु न्यूनतम 18 वर्ष तक के व्यक्ति को ही एलआईसी एजेंट बनने का अवसर प्रदान किया जाता है।

एलआईसी एजेंट बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसी भी व्यक्ति को यदि एलआईसी एजेंट बनना है तो उसके लिए कुछ दस्तावेज भी निर्धारित किए गए हैं जो कि आवश्यक रूप से आवेदन कर्ता के पास होना चाहिए जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित बता रहे हैं।

  • Aadhaar Card
  • Pan Card
  • Voter ID Card
  • 6 Passport Size Photograph
  • High School & Intermediate Marksheet
  • Domicile Certificate

LIC Agent का कार्य क्या होता है?

एक एलआईसी एजेंट का कार्य काफी जिम्मेदार भरा होता है जो कि उसे जिम्मेदारी के साथ वहन करना होता है निम्नलिखित हम आपको LIC Agent के कार्य के बारे में बताते हैं।

  • बीमा कंपनी और ग्राहकों के बीच में एक Mediator बन कर कार्य करना किसी एजेंट का काम होता है।
  • LIC की तरफ से लांच नई-नई योजनाओं को ग्राहकों तक पहुंचाना
  • ज्यादा से ज्यादा लोगों को LIC की पॉलिसी में जोड़ना तथा उन्हें फायदा पहुंचाना।
  • लोगों को LIC के फायदे बताना और उन्हें Bima Policy बेचना।
  • यदि किसी कारणवश किसी ग्राहक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में उसके द्वारा कराई गई पॉलिसी को व्यवस्थित रूप से उसके परिवार जनों को सौंपना।
  • LIC के अंतर्गत जितने भी कार्य होते हैं उनको दूसरों को समझाना।

एलआईसी एजेंट(LIC Agent) बनने का लाभ

एक LIC Agent बन कर बहुत से ऐसे लाभ है जो प्राप्त किए जा सकते हैं तो आइए निम्नलिखित हम उन लाभों के बारे में आपको अवगत कराते हैं।

  • एक एलआईसी एजेंट को कंपनी की तरफ से बहुत से लाभ प्रदान किए जाते हैं जिसमें ब्याज मुक्त एडवांस राशि तेवर आवास ऋण में छूट दो पहिया चार पहिया वाहन लेने में छूट आदि कंपनी की तरफ से मिलता है।
  • यदि कोई व्यक्ति LIC Agent बन चुका है तो उसे ग्रेजुएटी की सुविधा भी प्रदान की जाती है जिसने उसे कार्यालय भक्ता स्टेशनरी प्रतिपूर्ति यात्रा भत्ता डायरी विजिटिंग कार्ड कैलेंडर लेटर पैड आदि प्रदान किया जाता है।
  • यदि कोई व्यक्ति एलआईसी एजेंट है और वह LIC कर्मचारी के लिए आवेदन कर रहा है तो साक्षात्कार में उसे सबसे पहली प्राथमिकता दी जाएगी।
  • LIC Agent को आजीवन आय प्रदान की जाती है और उन्हें Retirement के बाद पेंशन भी देने का कार्य कंपनी की तरफ से किया जाता है
  • यदि कोई एलआईसी एजेंट ज्यादा से ज्यादा Policy को बेच रहा है तो उसे सम्मानित भी किया जाता है और विभिन्न प्रकार के क्लबों में सदस्य के तौर पर भी चुना जाता है।

LIC एजेंट को कमीशन कितना मिलता है?         

जैसा की आपको बताते चले की LIC में जो LIC Agent होता है वो कमीशन के आधार पर नियुक्त किया जाता है जिसमे उससे जितनी भी ज्यादा पॉलिसी उसके द्वारा की जाती है तो उससे उतना ही ज्यादा कमीशन भी प्राप्त होता रहता है तो एक बीमा पॉलिसी कराने पर उसे लगभग 35% Commision प्रदान किया जाता है।

LIC Agent बनने के लिए शुरुवाती प्रक्रिया

यदि आपने अपने मन में एलआईसी एजेंट बनने का फैसला कर लिया है तो उसके लिए आपको सबसे पहले कार्यालय में संपर्क करना होगा तो आइए हम आपको निम्नलिखित उस प्रक्रिया के बारे में बताते हैं जिसके द्वारा आप आसानी से LIC Agent बन सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको एलआईसी एजेंट बनने के लिए अपने क्षेत्र में स्थित LIC की शाखा में जाकर वहां पर विकास अधिकारी से संपर्क करना होगा और उन्हें LIC Agent बनने हेतु अवगत कराना होगा
  • उसके बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म विकास अधिकारी के पास जमा कर देना होगा।
  • और फिर साक्षात्कार का इंतजार करना होगा।
  • फिर आपको Branch Manager के द्वारा Interview की एक तिथि बताई जाएगी जिसमें आप को आमंत्रित भी किया जाएगा
  • यदि आप उस Interview में सफल हो जाते हैं तो आपको प्रशिक्षण के लिए चुन लिया जाएगा
  • आपको सभी प्रकार की प्रशिक्षण प्रदान करने के बाद एक परीक्षा भी देनी होगी जिस में सफलता प्राप्त करने के बाद आपको अभिकर्ता का Licence प्रदान कर दिया जाएगा जिसके बाद आप अपने क्षेत्र में एक LIC Agent के तौर पर कार्य कर सकते हैं।

एलआईसी (LIC) एजेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

अब हम आपको एलआईसी एजेंट बनने के लिए Online आवेदन कैसे करते हैं उसका तरीका बताने जा रहे हैं।

LIC Agent
LIC Portal
  • और वहां पर आपको अपना Registration  करना होगा जिसमे आपको अपना नाम पता पैन कार्ड नंबर आदि की डिटेल व्यवस्थित तौर पर भर देनी होगी।
LIC Agent
Online Registration
  • जिसके बाद आपको आपके Registered Mobile Number पर या फिर Email पर LIC की तरफ से आगे की प्रक्रिया और नियमों के बारे में विस्तार से जानकारियां प्रदान की जाएगी।
  • उसके बाद की जानकारी के लिए आपका एलआईसी के नजदीकी Branch पर जाना होगा और कार्यालय में संपर्क करके विस्तार से पूरी जानकारी प्राप्त करना होगा।
  • जिसके बाद आपको LIC की तरफ से Insurance के साथ-साथ Training मुहैया कराई जाएगी
  • न्यूनतम 25 घंटे की ट्रेनिंग सेशन पूरा करने के बाद आपको LIC Agent के तौर पर नियुक्त कर दिया जाएगा।

Leave a comment