Mobile को TV Remote कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में

Mobile Ko TV Remote कैसे बनाये और मोबाइल से टीवी केसे चलाएं एवं टीवी चलाने का आसान तरीका क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

आप सब लोग जानते ही हैं कि रिमोट बिना चार्ज होने वाली बैटरी से चलता है जिससे चार्जिंग खत्म हो जाने पर हमें  बैटरी खरीदने की जरूरत पड़ती है और इसके अलावा भी अगर आपके टीवी का रिमोट खराब हो जाता है तो ऐसी स्थिति में हमें बाजार से नया रिमोट खरीदना पड़ता है। पर अगर आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल है तो आपको अपने टीवी का नया रिमोट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।आज के समय में लगभग सभी के पास फोन हमेशा उपलब्ध रहता है, तो क्यों ना हम उस फ़ोन का फायदा उठाए। आज Mi (Xiaomi) और Samsung जैसी बड़ी कंपनियाँ अपने मोबाइल में Inbuilt ऐसा फीचर्स देती है, जिससे आप अपने टीवी, एसी और डीटीएच आदि को कंट्रोल कर सकते है (Mobile Ko TV Remote) और उस फीचर को इंफ्रारेड सेंसर कहते हैं।

टीवी रिमोट

आज के समय में जितनी भी बड़ी कंपनियां है जैसे कि सैमसंग, ओप्पो, वीवो यह सभी अपने मोबाइल में एक फीचर ऐड करके दे रही हैं जिससे आप अपने घर में कई डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं। इस फीचर को इंफ्रारेड सेंसर कहते हैं। यह फीचर आपको आज के लेटेस्ट फोन में देखने को मिल जाता है।अगर आपके मोबाइल में इंफ्रारेड सेंसर है तो आपके मोबाइल में एक ऐसा एप्प इंस्टॉल होगा जहां पर आपको TV को रिमोटलि कंट्रोल करने का ऑप्शन दिखाई देगा |

आप वहां से ऑन करके टीवी, एसी और भी जितने भी रिमोट कंट्रोल डिवाइस है आप उन सभी को अपने मोबाइल से कंट्रोल कर सकते हैं।लेकिन अगर आपके मोबाइल में इंफ्रारेड सेंसर है और मोबाइल में रिमोट कंट्रोल एप नहीं है, या फिर  रिमोट कंट्रोल ऐप है, लेकिन आपको नहीं पता की मोबाइल से टीवी केसे चलना है या Mobile Ko TV Remote केसे बनाए तो उसके लिए आप हमारी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Mobile Ko TV Remote Kaise Banaye
Mobile Ko TV Remote Kaise Banaye

यह भी पढ़े: Mobile Dial Pad पर अपना फोटो कैसे लगाये

मोबाइल को टीवी रिमोट बनाने के लिए किन रिसोर्सेज की जरूरत पड़ती है?

किसी भी स्मार्टफोन और मोबाइल को टीवी रिमोट नहीं बनाया जा सकता है क्योंकि सभी मोबाइल में इंफ्रारेड फीचर नहीं होता है। यह फीचर्स केवल किसी भी चीज को कंट्रोल ही नहीं बल्कि मोबाइल सिक्योरिटी में भी काम करता है। और मोबाइल बनाने वाली कंपनी सभी मोबाइल में इंफ्रारेड की फीचर नहीं देती है। इसलिए बहुत कम ही फोन आपको ऐसे मिलेंगे जिसमें यह फीचर दिए जाते हैं। 20 हज़ार से 40 हज़ार की रेंज में अगर आप मोबाइल लेते हैं तो शायद आपको उन फोन में यह फीचर मिल जाए। इसीलिए जब भी आप फोन खरीदें तो उसमें फीचर्स देखकर ही खरीदें।

Mobile Ka TV Remote केसे बनाया जाए ?

आपके पास इंफ्रारेड सेंसर वाला मोबाइल फोन है तो आप अपने फोन को टीवी या d2h को कंट्रोल करने के लिए मोबाइल का रिमोट बना सकते हैं। उसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐसे ही आपको कुछ एप्स के बारे में हम आपको बताएंगे जो आपके मोबाइल को टीवी का रिमोट बनने में मदद करेंगे। इनमें से आप किसी भी ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल का यूज टीवी रिमोट के तौर पर कर सकते हैं और अगर इनमें से आपके मोबाइल में कोई भी आप काम नहीं करती है तो इसका मतलब के आप के फोन में इंफ्रारेड सेंसर का फीचर नहीं दिया हुआ है। यह बेस्ट ऐप्स कुछ इस प्रकार है-

  • Universal TV Remote App
  • Remote Control For TV
  • Android TV Remote Control By Google
  • Anymote Universal Remote
  • Roku Remote
  • Unified Remote
  • Peel Universal Smart TV Remote Control
  • Sure Universal Smart TV Remote Control
  • Asmart Remote IR
  • Easy Universal TV Remote

मोबाइल से टीवी केसे चलाएं?

 कुछ कंपनियां अपने मोबाइल फोन में ही इंफ्रारेड सेंसर का फीचर प्रदान करती है। उनमें से दो कंपनी सैमसंग और एमआई की है। अगर आपको जानना है कि मोबाइल में टीवी कैसे चलाया जा सकता है तो आपको नीचे दिए गए प्वाइंट्स को  फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको एमआई रिमोट ऐप को ओपन करना है और अपने टीवी या सेट टॉप बॉक्स को ओपन करना है।
Mobile se TV Kaise Chalaye
Mobile se TV Kaise Chalaye
  • आप को ओपन करने के बाद आपको इसमें प्लस के आइकन पर क्लिक करना है।
  • जिससे आपके सामने कई कैटेगरी सा जाएंगे जैसे के एस इ टीवी, सेट टॉप बॉक्स आदि जिससे भी आप कनेक्ट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • सेट टॉप बॉक्स अगर सिलेक्ट किया है तो आपके सामने कुछ कंपनियों के नाम आएंगे। यहां आपको अपनी कंपनी का नाम सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको अपने टीवी में भी इसी प्रोसेस को फॉलो करना है।
  • नाम सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने फोन को सेट टॉप बॉक्स से टीवी के सामने ले जाना है।
  • उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपका सेट टॉप बॉक्स ऑन है। अगर हां तो आपको यस पर क्लिक करना है।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपके सामने paired का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करें आप का सेटअप बॉक्स एमआई रिमोट से कनेक्ट हो जाएगा।
  • आपको मोबाइल की स्क्रीन पर रिमोट के बटन नजर आएंगे। और इससे आप अपना सेटअप बॉक्स चला पाएंगे।

Leave a comment