Bouncer Kaise Bane | बाउंसर कैसे बने, जाने सैलरी, योग्यता व डाइट प्लान हिंदी में

बाउंसर क्या होते है और Bouncer Kaise Bane एवं बनने का तरीका क्या है व जाने सैलरी, योग्यता व डाइट प्लान हिंदी में

आपने हमेशा ही किसी बड़े अभिनेता या अभिनेत्री की सुरक्षा में या फिर Hotel और Club में होने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा हेतु बहुत से ऐसे गार्ड लोग को देखते होंगे जो काफी लंबे चौड़े और कद काठी में भी ऊंचे होते हैं जो सामान्य लोगों की तुलना में Personality में काफी ज्यादा अच्छे होते हैं जिन्हें हम बाउंसर(Bouncer) कहते हैं जोकि किसी प्रसिद्ध व्यक्ति की सुरक्षा में अभिनेत्री,अभिनेता की सुरक्षा में, क्लब, होटलों में होने वाले वार्षिक कार्यक्रम या अन्य किसी कार्यक्रम की सुरक्षा में लगाए जाते हैं इनका कार्य भीड़ को नियंत्रित करना और किसी भी प्रकार की कोई घटना न घट जाए उसे रोकना होता है बहुत से ऐसे युवा हैं

जो Fitness Freak Type के होते हैं जिन्हें Bouncer का कार्य काफी ज्यादा पसंद आता है और वह इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको और उनसे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी विस्तार से बताएंगे।

Bouncer Kya Hote Hai?

बाउंसर एक प्रकार की Security Guard के तौर पर कार्यरत होते हैं जो की बहुत ही सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा नियुक्त किए जाते हैं किसी भी अभिनेता-अभिनेत्री किसी प्रसिद्ध व्यक्ति आदि की सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं और इसके साथ ही साथ किसी Hotel या Club में हो रहे बड़े कार्यक्रमों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उनके ही कंधों पर होती है जिसके द्वारा भीड़ को नियंत्रित करना और किसी भी प्रकार की कोई घटना ना घटे उसको व्यवस्थित करने का कार्य भी इन्हीं का होता है Bouncer बनने के लिए आज के दौर में बहुत से युवा मेहनत कर रहे हैं जो खासतौर से अपनी Fitness पर ध्यान देते हैं और फिर किसी Security Agency में एक बाउंसर के तौर पर कार्यरत भी हो जाते हैं और आज के समय में ज्यादातर युवा जो लंबे चौड़े होते हैं उन्हें Bouncer का कार्य ही पसंद आता है।

Bouncer Kaise Bane
Bouncer Kaise Bane

यह भी पढ़े: Z Plus Security क्या होती है

Bouncer कैसे बनते हैं?

बाउंसर बनने के लिए सबसे पहली चीज जो होती है वह किसी व्यक्ति को व्यवस्थित रूप से अपनी Body बनाने से होती है जब उसका शरीर हट्टा कट्टा हो जाएगा तब वह सही मायने में Bouncer के लायक कहलाएगा और उसके लिए यदि आप दुबले-पतले हैं तो सबसे पहले आपको अपने डाइट प्लान के साथ चलना होगा जो कि तकरीबन 5 से 6 महीने तक लगातार उस डाइट को Follow करना होता है जिसके बाद आपको अपनी Body बनाने के लिए Gym Join करना होता है तब जाकर आपको अपनी बॉडी अथवा शरीर में कुछ बदलाव महसूस होगा जो धीरे-धीरे आपको एक व्यक्ति का रूप प्रदान कर देगा निम्नलिखित हम आपको कैसे बना जाता है उसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

बाउंसर बनने के लिए क्या करना चाहिए?

यदि आप बाउंसर बनना चाहते हैं और इस क्षेत्र में अपना Career बनाना चाहते हैं तो निम्नलिखित हम आपको कुछ Tips बताने जा रहे हैं जिसे आप Follow करके एक अच्छे Bouncer के पद पर तैनात हो सकते हैं।

अपनी डाइट प्लान को बेहतर करें

एक Bouncer बनने के लिए सबसे पहले अपने डाइट चार्ट को मेंटेन करना होता है क्योंकि यदि आप एक व्यवस्थित रूप से अपना खान-पान नहीं रखेंगे तो आपके शरीर में थोड़ा सा भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा इसलिए मास और ड्राई फूड का सेवन अधिक से अधिक करें तब आपको खानपान की आदत पड़ेगी आप निरंतर तौर पर अपने खानपान को जब जारी रखेंगे तो ऐसे में आपको भूख भी ज्यादा लगेगी और आप एक बेहतर डाइट प्लान के साथ अपने आप में बदलाव भी देख सकते हैं।

Gym को ज्वाइन करें

जब आप अपने बेहतर डाइट प्लान को फॉलो करें तो उसके बाद Gym में जाकर अपनी सेहत को मेंटेन करने के लिए Workout करना ना भूलें क्योंकि यदि आप निरंतर खाते रहेंगे तो इससे आपका पेट भी निकल सकता है जो कि आप के लिए घातक भी साबित हो सकता है इसलिए खानपान के साथ कसरत भी आवश्यक मानी जाती हैं उससे आपके शरीर में जो Unwanted चीज़ होती हैं वह गल जाती है और आपके मास में एक नया Shape बनने लगता है जो कि आपको एक सुडौल शरीर प्रदान करता है जिससे आप बेहतर दिखने लगते हैं और आपका शरीर भी आकर्षक लगता है।

Security Agency में संपर्क करें

जिस भी शहर में आप रहते हैं वहां पर बाउंसर हेतु बहुत से Security Agency होगी जहां पर आप संपर्क करके Bouncer की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इसलिए हमेशा सिक्योरिटी एजेंसी की जानकारी जरूर रखें और समय-समय पर वहां संपर्क करते रहे जब भी Vacancy आए तो जरूर Join करें और कैरियर को एक बेहतर दिशा दें ऐसे में आप वहां पर निरंतर तौर पर रहने से आगे भी जा सकते हैं।

Bouncer का कार्य क्या होता है?

यदि आप बाउंसर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले शारीरिक और मानसिक दोनों ही रूप से तैयार रहने की आवश्यकता पड़ेगी और निम्नलिखित हम उसके कार्य के बारे में भी आपको जानकारी देने जा रहे हैं।

  • किसी भी बड़ी रैली में Bouncer की आवश्यकता पड़ती है जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके
  • एक बाउंसर को किसी बड़े Gym Center में Trainer की नौकरी के लिए भी हायर किया जाता है जहां पर वह एक Trainer के तौर पर लोगों को सही ट्रेनिंग प्रदान करता है
  • Bouncer के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य किया जाता है।
  • किसी भी Hotel अथवा Night Club में व्यवस्था को बनाए रखने के लिए और किसी भी प्रकार की घटना ना घटे उसके लिए बाउंसर की नियुक्ति की जाती है
  • बड़े-बड़े होटलों और क्लब में Gate पर Checking के लिए बाउंसरओं की तैनाती की जाती है जिससे कोई भी बाहरी सुरक्षा घेरे को ना तोड़ सके
  • किसी भी अभिनेता एवं अभिनेत्री या फिर कोई प्रसिद्ध व्यक्ति का आना होता है तो Personal Bodyguard के तौर पर Bouncer को नियुक्त किया जाता है जो उन सभी लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालता है।
बाउंसर बनने हेतु Eligibility (योग्यता)

यदि आप Bouncer बनना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ योग्यता भी है जिसके बाद ही आप एक अच्छे बाउंसर बन सकते हैं तो आइए निम्नलिखित हम उन योग्यताओं के बारे में आपको जानकारी देते हैं।

  • यदि आप एक अच्छे Bouncer बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको न्यूनतम 18 वर्ष की आयु का होना चाहिए जो कि एक बाउंसर के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है।
  • एक Bouncer को शांत प्रवृत्ति का इंसान होना चाहिए और किसी भी परिस्थिति में वह आसानी से ढल सके।
  • अपने काम के प्रति पूरी तरह से ईमानदार होना चाहिए।
  • जितनी ही अधिक भीड़ क्यों ना हो बाउंसर को उस भीड़ को काबू करने का हुनर होना चाहिए।
  • Bouncer को हट्टा कट्टा लंबा चौड़ा होना चाहिए और उसे किसी भी प्रकार की अंदरूनी चोट नहीं लगी होनी चाहिए।
  • एक बाउंसर का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना अति आवश्यक होता है।
  • Bouncer को बहादुर प्रवृत्ति का होना चाहिए किसी भी Situation में परिस्थितियों को आसानी से वह संभाल सके।
Bouncer की सैलरी कितनी होती है?

एक बाउंसर को कितना वेतन प्राप्त होता है यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह किस Security Agency में कार्य कर रहा है यदि आप एक Bouncer की शुरुआती सैलरी की बात करें तो यह ₹15000 से ₹20000 के बीच प्रदान की जाती है परंतु वही यदि किसी अच्छी सिक्योरिटी एजेंसी के अंतर्गत उस बाउंसर की नियुक्ति किसी अभिनेता अभिनेत्री के साथ सुरक्षा की जिम्मेदारी में की जाती है तो उसे तकरीबन ₹40000 से ₹50000 महीने प्रदान किए जाते हैं और बहुत जगह तो या वेतन और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

Leave a comment