माय जिओ एप्प क्या है और MY JIO App से JIO Phone मे Recharge कैसे करें एवं App Online Download Kaise Kare व ऍप से कैसे रिचार्ज करें
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आजकल रिलायंस जियो इतना फेमस हो चुका है। पूरे भारत में आधे से ज्यादा लोगों के पास जिओ ही पाया जाता है। जिओ को इंडिया में लॉन्च हुए लगभग 3 साल हो चुके हैं और इन 3 सालों में जियो ने अपना मुकाम हासिल कर लिया है । जियो नंबर वन टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। जिओ आने से भारत डिजिटल हो गया है। MY JIO App से काफी सेवाएं मिलती हैं जैसे के सिम को रिचार्ज करना, इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुगतान करना, ऑनलाइन टिकट बुक करवाना या आप ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं। जियो द्वारा हमें काफी सारी सुविधाएं मिली है। उसमें से एक सबसे अच्छी सुविधा यह है कि हम घर बैठे ऑनलाइन अपने जियो फोन को रिचार्ज कर सकते हैं
MY जिओ एप्प
जी हां दोस्तों आप जानते हैं कि हम माय जिओ ऐप से अपना जिओ फोन को रिचार्ज कर सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि रिचार्ज कैसे किया जाता है काफी सारे लोग इस बारे में जानते होंगे कि हम MY JIO App से रिचार्ज कैसे कर सकते हैं? अथवा कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अभी तक यह नहीं पता कि हम माय जिओ ऐप से कैसे रिचार्ज कर सकते हैं? दोस्तो आप तो जानते ही हैं ऑनलाइन भुगतान के लिए काफी ऐप्स आ चुकी है जैसे Paytm,Phone pe, Bhim up किसी तरह आप माय जिओ ऐप से ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं।आईए आज आपको अपने आर्टिकल के द्वारा बताते हैं कि माय जिओ ऐप से जिओ सिम कैसे रिचार्ज करते हैं?
My जिओ ऐप से रिचार्ज से क्या फायदे मिलते हैं?
- दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि माय जिओ ऐप से रिचार्ज करने से आपको क्या-क्या लाभ मिलते हैं?
- क्या आप जानते हैं माय जिओ ऐप से रिचार्ज करने पर आपको काफी तरीके के लाभ होते हैं। जैसे कि कैशबैक ऑफर, कूपन गिफ्ट कार्ड आदि इस तरह के काफी सारे फायदे आपको मिलते हैं।
- माय जिओ ऐप से रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको। माय जिओ ऐप डाउनलोड करनी पड़ेगी।
यह भी पढ़े: जिओ ऍप क्या है
My Jio App कैसे डाउनलोड करें?
माय जिओ ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- माय जिओ ऐप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर खोलें।
- सर्च बॉक्स में माय जिओ ऐप टाइप करें और सर्च करें।
- माय जिओ ऐप आपको स्क्रीन पर दिखेगा। उसे खोलो और इंस्टॉल पर क्लिक करें।
- इस तरीके से आप अपने मोबाइल में माय जिओ ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
- आईएफ आपको बताते हैं कि माय जिओ ऐप से रिचार्ज कैसे किया जाता है?
My Jio App से कैसे रिचार्ज करें?
माय जिओ ऐप से रिचार्ज करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- माय जिओ ऐप खोलें: सबसे पहले आपको माय जिओ ऐप खोलनी है। माय जिओ ऐप खोलें आपके सामने स्क्रीन एक खुलकर आएगी।
- रिचार्ज पर क्लिक करें: माय जिओ ऐप कि स्क्रीन आप को दिखेगी उसमें सबसे नीचे डैशबोर्ड पर आपको कुछ ऑप्शन देखेंगे उसमें से रिचार्ज ऑप्शन को चुने।
- अपना प्लान चुने: रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको काफी प्लान दिखेंगे। उसमें से एक प्लान चुने और buy बटन पर क्लिक करें।
- Payment मेथड चुने: buy पर क्लिक करने के बाद आपको पेमेंट का पूछा जाएगा यहां आपके सामने काफी ऑप्शंस होंगे जैसे के UPI, JIO MONEY, PAYTM, PHONEPE इनके अलावा भी आपको कुछ और ऑप्शन मिलेंगे जैसे के CREDIT CARD, DEBIT CARD, NET BANKING
- जिस तरीके से भी आपको भुगतान करना है। उसे चुने और आगे बढ़े।
- ओटीपी मैसेज: भुगतान करने के बाद अब आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उसको टीपी को डालें और आगे बढ़े।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि माय जिओ ऐप से रिचार्ज कैसे करते हैं? इसी तरह एक बार आप भी ट्राई करें और अपना मोबाइल घर बैठे रिचार्ज करें। आगे भी इसी तरह अपने पोस्ट के जरिए आपको और चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूंगा।