फोन पे क्या होता है और Phone Pe Account 2024 कैसे बनाये एवं फोन पे पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया क्या है व इसे डाउनलोड कैसे करे
भारत सरकार ने देश में डिजिटलकरण को बढ़ावा देते हुए अब जितने भी Payment के Option है उन्हें ऑनलाइन माध्यम से मोबाइल फोन के द्वारा स्थापित करने का कार्य किया है ऐसे में बहुत से ऐसे Application के माध्यम से आप घर बैठे ही पैसों का आदान-प्रदान कर सकते हैं और उसके लिए आपको बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी इसी तरह PhonePe App एक प्रकार का Mobile Payment Platform है जोकि UPI के माध्यम से आसानी से बड़े से बड़ा Account एक बार में भेजा जा सकता है हालांकि PhonePe App इस्तेमाल करने के लिए उसकी Registered ID बनाई जाती है जिसके द्वारा ही आप अपने लेनदेन को व्यवस्थित और पर भेजने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
PhonePe क्या है?
भारत में PhonePe App देश के नागरिकों को एक Digital Payment सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है जिसकी स्थापना दिसंबर 2015 में समीर निगम,राहुल चारी और गुंजन इंजीनियर के द्वारा की गई थी जिसके बाद वर्ष अगस्त 2016 से इसके माध्यम से UPI का इस्तेमाल करके पैसों का आदान प्रदान किया जाने लगा वर्तमान समय में इसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है और इस ऐप का इस्तेमाल आप ग्यारह भारतीय भाषाओं में भी कर सकते हैं।यह एक प्रकार का Unified Payment Interface (Upi) System है जोकि Bank Account Details को भरकर आसानी से एक आईडी का निर्माण करके पैसों का आदान प्रदान किया जा सकता है।
यह भी पढ़े: Phone Pe App क्या है
फोन पे पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया क्या है?
यदि आप भी घर बैठे आसानी से अपने Bank Account से संबंधित पैसों का लेनदेन सेकंड में करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको PhonePe App पर Account बनाने की आवश्यकता पड़ेगी जिसके बारे में हम निम्नलिखित आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।
PhonePe App को Download करना
यदि आपके Mobile Phone में PhonePe App Application उपलब्ध नहीं है तो उसे Download करने की आवश्यकता पड़ेगी जिसके लिए आप आसानी से Google Play Store पर जाकर Download कर सकते हैं।
PhonePe Search करना
जब आपके मोबाइल में Google Play Store ओपन हो जाए तो उसके Search Bar में जाकर आपको PhonePe लिखकर Search कर लेना होगा इसके बाद आपके सामने PhonePe App खुलकर आ जाएगा।
PhonePe App को Install करना
जब आपके मोबाइल में PhonePe App प्रदर्शित होने लगे तो उसे दिए गए Option पर Click करके Install कर ले जिसके बाद आपके मोबाइल में PhonePe App Download हो जाएगा और फिर आप इसे Open कर ले।
Mobile Number को Registered करना
अब आपको अपने PhonePe App पर अपना Mobile Number Registered करना होगा एक बात का विशेष ध्यान दें आपको वही Mobile Number को Register करना होगा जो कि आपके Bank Account से Link हो।
Details को भरना
अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आ जाएगी जहां पर आपको अपने कुछ Basic Details की जानकारियों को दर्ज करना होगा ऐसे में आपको अपना Name,Email Address और फिर आपको PhonePe App पर लगाने के लिए 4 अंकों का Password Set करना होगा और उसके बाद आपने Wallet को भी Activate कर सकते हैं।
Bank Account को Link करना
उसके बाद आपको अपने PhonePe App के अंतर्गत Bank Account को Link करने के लिए दिए गए Option पर Click करना होगा और अपनी Bank Account Details को दर्ज करके Submit कर देना होगा इसके बाद आपके मोबाइल फोन में PhonePe व्यवस्थित रूप से चालू हो जाएगा जिसका इस्तेमाल आप किसी भी UPI Transaction के लिए कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: फोनपे हिस्ट्री कैसे डिलीट करे
फोनपे(PhonePe) का इस्तेमाल करने से क्या फायदा है?
- PhonePe App का इस्तेमाल वर्तमान समय में बिल्कुल Safe है जो कि अन्य Payment Application की अपेक्षा ज्यादा Secure Feel करवाता है।
- PhonePe बिल्कुल ही User-friendly होता है।जोकि किसी भी परिस्थिति में User को Guidance प्रदान करता है।
- PhonePe का इस्तेमाल देश की 11 भाषाओं में कर सकते हैं जिससे आप को इसे संचालित करने में काफी ज्यादा आसानी मिलेगी।
- PhonePe के माध्यम से बड़े से बड़ा Amount आसानी से एक बार में Transaction किया जा सकता है।
- यदि आप PhonePe का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपको कैशबैक भी मिलता है जिसका इस्तेमाल आप मोबाइल रिचार्ज,टीवी रिचार्ज, बिजली बिल भरने आदि में भी कर सकते हैं।
PhonePe Customer Care Number से संबंधित जानकारी
यदि PhonePe App के इस्तेमाल करने में आपको किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई हो रही है या फिर PhonePe App से संबंधित कोई शिकायत आपको दर्ज करानी है तो सहायता के लिए PhonePe App के द्वारा टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है जो कि हम आपको निम्नलिखित बता रहे हैं।
- Toll Free Number:080–68727374/022–68727374
- Email: www.supportphonepe.com
फोनपे से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
जैसा कि आपको बताया गया है कि PhonePe App की शुरुआत दिसंबर 2015 में की गई थी जिसके बाद अगस्त 2016 में यूपीआई के माध्यम से इसकी रजिस्टर्ड प्रक्रिया को पूरा करके ऑनलाइन लेंगे किया जाने लगा जोकि बैंक से संबंधित सभी लेनदेन आसानी से किए जा सकते हैं।
PhonePe App को एंड्राइड और आईफोन यूजर दोनों ही आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए बैंक अकाउंट डिटेल से संबंधित रजिस्टर प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य है जिसके बाद ही यह आपके पैसों के लेनदेन को आसानी से कर सकेगा।