ड्रीम 11 पर टीम कैसे बनाएं: Dream 11 Team Banane Ka 2024 Ka Aasan Tarika

ड्रीम 11 क्या होता है और Dream11 Par Team Kaise Banaye एवं Team Banane Ka 2024 Aasan Tarika Kya Hai जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

वर्तमान समय में बहुत से Online Cricket Application है जिनके माध्यम से सभी Users आसानी से घर बैठे करोड़ों रुपए तक के इनाम जीत सकते हैं ऐसे में आज के समय में तेजी से Dream11 App में यूजरों के दिल पर राज करने का कार्य किया है और इस ने Unicorn Club में आसानी से Entry कर ली है और एक Fantasy Sports Company के तौर पर जानी जाती है हालांकि आप इसे अपनी अलग अलग भाषा में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके अंतर्गत पैसा कमाने के लिए आपको एक बेहतरीन टीम का चयन भी करना होगा जिसकी Performance के आधार पर ही आपको Point मिलेंगे और Dream11 Par Team Kaise Banaye आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Dream11 Kya Hai?

ड्रीम 11 भारत में एक प्रकार की Fantasy Sports Platform है इसके माध्यम से करोड़ों यूजर्स क्रिकेट,हॉकी,फुटबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल,बॉस्केटबॉल, वॉलीबॉल, रग्बी, अमेरिकन,फुटबॉल आदि जैसे गेम्स खेल कर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं और वर्ष 2019 में Unicorn Club में शामिल होने वाली Dream11 भारत की पहली Indian Gaming Company भी बनी है जोकि वर्तमान समय में Users को तेजी से अपनी तरफ आकर्षित करने का कार्य कर रही है।

Dream11 Par Team Kaise Banaye
Dream11 Par Team Kaise Banaye

यह भी पढ़े: Dream11 App क्या है

ड्रीम 11 की शुरुवात कब हुई?

वर्ष 2008 में मुंबई के हर्ष जैन और भावित सेठ ने ड्रीम 11 की शुरुआत की थी जो कि एक प्रकार की Private Fantasy Sports Company है और इसका हेड क्वार्टर भी मुंबई शहर में ही स्थित है हालाकी Dream11 कंपनी पूरे भारत में कार्य करती है और यदि इसके साल 2019-2020 के Financial Year की बात की जाए तो इसका Total Revenue 260 मिलियन डॉलर रहा है और इसकी कुल आय 181 करोड़ पर थी और वर्तमान समय में यदि देखा जाए तो Dream11 के अंतर्गत लगभग 800 से भी ज्यादा कर्मचारी कार्य कर रहे हैं जिससे Users को कई महत्वपूर्ण सुविधा भी प्रदान की जाती है

Dream11 Par Team Kaise Banaye ?

ड्रीम 11 ऐप पर यदि कोई विजेता बनना चाहता है और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने की चाहत रखता है तो उसे एक बेहतरीन और सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करना होगा और इसके अंतर्गत Entry Fees भरकर प्रतियोगिता में शामिल हो जाना होगा और आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ियों के माध्यम से यदि अच्छा परफॉर्मेंस किया जाता है तो आप बेहतर पॉइंट लेकर अधिक से अधिक पैसा भी कमा सकते हैं क्योंकि Dream11 में पैसा कमाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ही टिकी होती है।

Dream11 पर टीम बनाने की प्रक्रिया क्या है?

यदि आप Dream11 एप्लीकेशन के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपनी ड्रीम 11 टीम का चयन करना होगा जो कि आपको इस ऐप के माध्यम से आसानी से सुविधा प्रदान की जाएगी और आप आसानी से Leaderboard में अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे तो निम्नलिखित हम आपको उस प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी देने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: 25 New Paisa Kamane Wala App

Dream 11 App को डाउनलोड कैसे करें?

  • यदि आपके मोबाइल फोन में ड्रीम 11 App नहीं है तो उसके लिए आपको सबसे पहले इसे Download करना होगा जो कि आप आसानी से सबसे पहले Google Play Store  पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपको Search Box में जाकर Dream11 सर्च कर लेना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने ड्रीम 11 Application खोल कर आ जाएगा जिसे आपको Install के Option पर क्लिक करके Download कर लेना होगा।
Dream 11
Dream 11
  • अब आपको इस Application को ओपन करना होगा जहां पर आपके सामने Register का Option दिखाई देगा यदि आप पहले से ही Dream11 के Users हैं तो आप Already User/Login वाले Button पर Click कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपको अपना Phone Number दर्ज करके Registration Button पर Click कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा जिससे आपको OTP Box में दर्ज कर देना होगा।
  • अब आपको अपना नाम दर्ज करके Save Name के Option पर Click कर देना होगा जिसके बाद आप Application के Homepage पर चले जाएंगे।
  • इस प्रकार से आप आसानी से Dream11 को Download करके अपना Registration पूरा कर सकेंगे।

Dream11 ऐप पर Team बनाने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने Dream11 ऐप को Open करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने Fantasy Sports की List को प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें आप को Cricket का विकल्प भी दिखाई देगा उस पर आपको Click कर देना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने क्रिकेट के सभी Upcoming Match प्रदर्शित किए जाएंगे आपको जब भी क्रिकेट मैच में शामिल होना है उसके ऊपर Click कर देना होगा।
  • अब उसमें से संबंधित अलग-अलग प्रतियोगिताएं आपके सामने प्रदर्शित की जाएंगी जिसमें आपको उसकी अलग-अलग Entry Fees भी दर्शाई जाएगी।
  • उसके बाद आपको जिस भी प्रतियोगिता के अंदर Participate करना है उसके सामने Join का Button दिखाई देगा पर आपको Click कर देना होगा जहां पर आपको Leaderboard और Winning दिखाई देगी कि कौन सी Rank पर कितने पैसे प्राप्त हो सकेंगे।
  • उसके बाद आपको अपनी Cricket Match की टीम बनानी होगी जिसके लिए आपको कई महत्वपूर्ण ऑप्शन प्रदान किए जाएंगे।

जोकि निम्नलिखित हम आपको दर्शा रहे है:

Wicket keeper

अपनी टीम चुनने के लिए आपको सबसे पहले विकेटकीपर का चयन करना होगा जो कि आप अपनी टीम में अधिकतर 4 विकेट कीपर का है चयन कर सकते हैं और ऐसे में सभी खिलाड़ियों के नाम के आगे प्लस(+) के आइकन पर आपको Click कर देना होगा।

Batsman

उसके बाद आपको अपनी टीम में अधिकतम 4 बल्लेबाजों को चुनना होगा जिसमें खिलाड़ियों के नाम के आगे दिए गए Icon पर आपको Click करके उन्हें भी चयन कर लेना होगा।

Allrounder

अब आपको अपनी टीम में ऑलराउंडर का Selection करना होगा जो कि आप अपनी टीम में केवल दो Allrounder को ही अधिकतम ले सकते हैं और उन्हें भी चयन करने के लिए खिलाड़ी के नाम के आगे दिए गए Link पर Click कर लेना होगा।

Bowler

अब आपको अपनी टीम में कम से कम तीन गेंदबाज का चयन करना होगा जो कि आप उनके नाम के आगे दिए गए Link पर Click करके Select कर सकते हैं।

  • उसके बाद आपको सबसे नीचे दिए गए Next Button पर Click कर लेना होगा अब आपके सामने सभी 11 खिलाड़ियों का नाम प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें आपको अपने Captain और Vice Captain का Selection कर लेना होगा।
  • और अंत में आपको Save के Button पर Click करके अपनी टीम को चयनित कर लेना होगा।
  • अब अगले चरण में आपको Entry Fees भरनी होगी जिसके लिए आपको Amount to Add के Option पर Click करके नीचे दिए गए Add Button पर Click करना होगा और Fees का Payment कर देना होगा जो कि आप ऑनलाइन माध्यम से Paytm,UPI,Debit/Credit Card आदि का इस्तेमाल करके कर सकते हैं।
  • इस प्रकार से आप आसानी से अपने Dream11 टीम का का Selection करके पैसे जीत भी सकते हैं।
  • और मैच की समाप्ति के बाद जब प्रतियोगिता खत्म होती है तो अंत में Leaderboard में आपकी Rank प्रदर्शित की जाती है उस हिसाब से आपको पैसे प्रदान किए जाते हैं जो कि Dream11 Wallet में जमा हो जाएंगे।
Dream11 टीम बनाने की कुछ महत्वपूर्ण Tips
  • जब भी आप भी मिले Dream11 टीम बनाएं तो आप सबसे पहले यह जरूर देखें कि मैच को कौन सी जगह पर खेला जा रहा है और किस खिलाड़ी का वह HomeTown है इससे खिलाड़ी के परफॉर्मेंस पर काफी गहरा असर पड़ता है।
  • जब भी आप Captain और Vise Captain का चयन करें तो हमेशा या ध्यान में रखें कि ओपनर और मध्यक्रम के बल्लेबाजों को ही कप्तान और उपकप्तान के लिए चयनित करें यह आपके लिए लाभदायक साबित होगा।
  • टीम का चयन करने से पहले Pitch के बारे में भी जरूर जानकारी रखें कि वह गेंदबाजों के अनुकूल है या बल्लेबाजों के।
  • किसी भी टीम के खिलाड़ी का चयन करने के लिए सभी खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को जरूर देखें जिससे आप एक बेहतर टीम बना सकें।
ड्रीम 11 में टीम बनाने से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
Dream11 में टीम बनाने के लिए कप्तान और उपकप्तान का चयन कैसे करना चाहिए?

यदि आप मजबूत Dream11 की टीम चाहते हैं और अच्छे खासे पॉइंट अर्जित करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हमेशा कप्तान और उपकप्तान को सलामी बल्लेबाज और मध्यक्रम के बल्लेबाज को ही चयनित करना चाहिए क्योंकि जितना ही ज्यादा इन्हें पॉइंट मिलेगा वह आपके लिए उतना ही ज्यादा लाभदायक साबित होगा।

क्या भारत में dream11 कानूनी तौर पर मान्य है?

Dream11 एक प्रकार का फेंटेसी क्रिकेट एप्लीकेशन है जो कि भारत के कानून के अंतर्गत सभी मानक को पूरा करता है और शायद यही कारण है कि यह Google Play Store पर भी डाउनलोड किया जा सकता है इसलिए यह पूर्ण रूप से सिक्योर है और इसे आप आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Dream11 के वर्तमान समय में कितने ज्यादा यूजर हैं?

यदि भारत देश में Dream11 के यूजर्स की बात की जाए तो यह वर्ष 2022 के बाद से लगभग 160 मिलियन यूजर्स की संख्या के साथ सर्वोच्च Fantasy Cricket App के तौर पर जाना जाता है जो कि सबसे ज्यादा लोगों की पहली पसंद है।

Leave a comment