राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2024- rajssp.raj.nic.in ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व स्टेटस

Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एप्लीकेशन स्टेटस व लाभार्थी सूची देखे

देश के नागरिकों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित करती है। जिसमें pension योजनाएं भी शामिल है। राजस्थान सरकार द्वारा भी ऐसी ही एक योजना का संचालन किया जाता है। जिसका नाम राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा pension प्रदान की जाती है। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत वृद्धजन सम्मान pension योजना, एकल नारी सम्मान pension योजना, विशेष योग्यता सम्मान pension योजना आदि शामिल है। इस लेख में आपको Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana 2024 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जाएंगी। आप इस लेख को पढ़कर इस योजना के अंतर्गत online registration करने की प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे। तो आइए जानते हैं कैसे इस योजना के अंतर्गत आवेदन करें एवं इस योजना का लाभ प्राप्त करें।

Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान सामाजिक सुरक्षा pension योजना launch की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के वृद्ध, विकलांग, विधवा नागरिकों को pension प्रदान की जाएगी। जिससे कि उनको अपने खर्च के लिए किसी पर भी निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पढ़े। यह पेंशन प्रदेश के नागरिकों को प्रतिमाह प्रदान की जाएगी। इस योजना के संचालन से प्रदेश के नागरिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे। इसके अलावा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। सरकार द्वारा pension की राशि लाभार्थी के खाते में direct benefit transfer के माध्यम से वितरित की जाएगी। सरकार द्वारा Samajik Suraksha Pension Yojana के अंतर्गत ₹500 से लेकर ₹1500 तक की राशि लाभार्थी के account में वितरित की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत online तथा offline दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है।

Samajik Suraksha Pension Yojana
Samajik Suraksha Pension Yojana

यह भी पढ़े: अटल पेंशन योजना

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2024 का उद्देश्य

  • Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बेसहारा नागरिकों को प्रतिमाह pension प्रदान करना है।
  • यह पेंशन प्रदेश के नागरिकों को प्रतिमाह प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को आय की प्राप्ति होगी जिससे कि वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।
  • यह योजना प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने में कारगर साबित होगी।
  • इसके अलावा इस योजना के संचालन से वह सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनेंगे।

Key Highlights Of Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana

योजना का नामRajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana 2024
किसने आरंभ कीराजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
उद्देश्यपेंशन प्रदान करना
साल2024
राज्यराजस्थान
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2024 के लाभ तथा विशेषताएं

  • राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान सामाजिक सुरक्षा pension योजना launch की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश के वृद्ध, विकलांग, विधवा नागरिकों को pension प्रदान की जाएगी।
  • जिससे कि उनको अपने खर्च के लिए किसी पर भी निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पढ़े।
  • यह पेंशन प्रदेश के नागरिकों को प्रतिमाह प्रदान की जाएगी। इस योजना के संचालन से प्रदेश के नागरिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे।
  • इसके अलावा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।
  • सरकार द्वारा pension की राशि लाभार्थी के खाते में direct benefit transfer के माध्यम से वितरित की जाएगी।
  • सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत ₹500 से लेकर ₹1500 तक की राशि लाभार्थी के account में वितरित की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत online तथा offline दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है।

Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana 2024 के अंतर्गत प्रकार

  • मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना- इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 55 वर्ष से अधिक की महिलाओं को और 58 वर्ष से अधिक के पुरुषों को राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह ₹750 की पेंशन प्रदान की जाती है। इसके अलावा 75 वर्ष से अधिक के महिला एवं पुरुषों को ₹1000 की पेंशन प्रदान की जाती है।
  • राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना- यह पेंशन उन लाभार्थियों को प्रदान की जाती है जिनकी वार्षिक आय की सीमा ₹48000 है। इस योजना के अंतर्गत पेंशन की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में वितरित की जाती है।
  • मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना- प्रदेश की निरक्षित, विधवा, तलाकशुदा आदि महिलाओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 18 से 55 वर्ष तक की महिलाओं को ₹500 की प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाती है। यदि महिला की उम्र 55 वर्ष से अधिक है तो उसको 1000 रुपया एवं 75 वर्ष से अधिक है तो उसको ₹1500 की राशि प्रदान की जाती है।
  • राजस्थान एकल नारी पेंशन योजना- सरकार द्वारा इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए वार्षिक आय सीमा ₹48000 निर्धारित की गई है। इस योजना के अंतर्गत 18 से 55 वर्ष की महिलाओं को ₹500, 55 से 59 वर्ष की महिलाओं को ₹750 की पेंशन प्रदान की जाएगी।
  • मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना- प्रदेश के में सभी नागरिक जो 40% या इससे अधिक निशक्त से ग्रसित हैं उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 55 वर्ष से कम आयु की महिला एवं 58 वर्ष से कम आयु के पुरुषों को ₹1000 की प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाएगी। लाभार्तिको के आयु के अनुसार इस योजना के अंतर्गत 1250 रुपए तक की पेंशन की राशि प्रदान की जाएगी।
  • लघु और सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना- इस योजना का लाभ केवल उन लघु और सीमांत कृषकों को प्रदान किया जाएगा जिनकी आयु 55 वर्ष या इससे अधिक है। केवल छोटे और सीमांत किसान ही इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं। 55 वर्ष या इससे अधिक तक की महिलाओं को एवं 58 वर्ष या इससे अधिक के पुरुषों को इस योजना के माध्यम से 750 रुपए की पेंशन प्रदान की जाएगी। यदि लाभार्थियों की आयु 75 वर्ष से अधिक है तो उसको ₹1000 की पेंशन प्रदान की जाएगी।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पेंशन की राशि

Pension YojanaPension Amount
मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना75 वर्ष से कम आयु के नागरिक- ₹750/- 75 वर्ष से अधिक आयु नागरिक- ₹1000/-
मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना18 से 55 वर्ष के नागरिक – ₹500/- 55 से 59 वर्ष के नागरिक- ₹750/- 60 वर्ष से 74 वर्ष के नागरिक- ₹1000/- 75 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक- ₹1500/-
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना55 वर्ष से कम आयु की महिला एवं 58 वर्ष से कम आयु पुरुष – ₹750/ 55 वर्ष से अधिक आयु की महिला एवं 58 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष के लिए- ₹1000/- 75 वर्ष तथा उससे ऊपर के नागरिक- ₹1250/-
लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना75 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक- ₹1000/- 75 वर्ष कम आयु के नागरिक- ₹750/-
Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana की पात्रता
  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा होना चाहिए।
  • लाभार्थी द्वारा पहले किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ प्राप्त किया नहीं होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

Samajik Suraksha Pension Yojana 2024 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको sub divisional office या फिर block development officer के पास जाना होगा।
  • अब आपको वहां से आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • आप को आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को attach करना होगा।
  • इसके बाद आपको यह आवेदन पत्र उसी office में जमा करना होगा।
  • इस प्रकार आप राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

पात्रता की जांच करें

Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana
Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर home page खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको report के विकल्प पर click करना होगा।
Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana
Report
 check pensioner eligibility by Jan Aadhar
check pensioner eligibility by Jan Aadhar
  • अब आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी जान आधार आईडी तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद check के विकल्प पर click करें।
  • पात्रता से संबंधित जानकारी आपकी screen पर खुलकर आ जाएगी।

पोर्टल पर लॉगिन करें

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक website खोलने के पश्चात आपको login के section में जाना होगा।
  • अब आपको अपने user id, password तथा captcha code दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद login के विकल्प पर click करें।
  • इस प्रकार आप portal पर लॉगिन कर सकेंगे।

पेंशनर स्टेटस चेक करें

  • सबसे पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर home page खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको report के विकल्प पर click करना होगा।
  • इसके बाद आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर pensioner online status के विकल्प पर click करें।
Pensioner Status
Pensioner Status
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको अपना application number तथा captcha code दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद show status के विकल्प पर क्लिक करें।
  • पेंशनर स्टेटस आपकी screen पर होगा।
बेनेफिशरी रिपोर्ट देखें
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने home page खुलेगा।
  • इसके बाद आपको report के विकल्प पर click करना होगा।
Beneficiary Report
Beneficiary Report
  • अब आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर beneficiary report के विकल्प पर click करें।
  • अब आपके सामने जिलों की सूची खुलेगी।
  • आप इस सूची में अपने जिले का चयन करें।
  • अब अपनी लोकेशन का चयन करें।
  • इसके बाद अपनी ग्राम पंचायत एवं वार्ड नंबर का चयन करें।
  • लाभार्थी सूची आपकी screen पर होगी।
संपर्क विवरण
  • Help Desk Phone No :0141-5111007,5111010,2740637  
  • Help Desk Email-Id : ssp-rj[at]nic.in
  • For Pensioner Yearly Verification : rajssp2015@gmail.com

Leave a comment