Leave Application Kya Hoti Hai और परीक्षा देने के लिए छुट्टी की एप्लीकेशन कैसे लिखे एवं लिखने का तरीका क्या है व Leave Application for Exam In Hindi
कभी-कभी ऐसा होता है कि हम कहीं पर नौकरी कर रहे होते हैं परंतु उसके साथ ही साथ हमारी पढ़ाई चल रही होती है या फिर हम किसी प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर रहे होते हैं ऐसे में जिम एग्जाम की तिथि नजदीक आ जाते हैं तो हमें परीक्षा देने के लिए कहीं दूसरी जगह जाना पड़ता है जिसके लिए हमें अपने ऑफिस उधर से छुट्टी लेनी पड़ती है इस Article के माध्यम से हम आपको परीक्षा देने के लिए छुट्टी की एप्लीकेशन (Leave Application for Exam) लिखने का तरीका बताएं Leave Application कैसे लिखते हैं डेमो दिखा कर आप को समझने में आसानी होगी तो इस Article के माध्यम से हम आपको परीक्षा देने के लिए छुट्टी का एप्लीकेशन किस प्रकार से लिखा जाता है उस को विस्तार से बताने का प्रयास करते हैं।
Leave Application Kya Hoti Hai
जब आप कहीं पर भी नौकरी कर रहे हैं या फिर किसी कॉलेज स्कूल में पढ़े हैं तथा आपको किसी कारणवश कहीं जाना पड़ जाता है जिसके लिए आपको छुट्टी लेना अनिवार्य है ऐसी एक प्रार्थना पत्र छुट्टी के लिए लिखा जाता है जिसे Leave Application (छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र) कहते हैं इसलिए Application के द्वारा ही आपकी छुट्टी मान्य होती है जिसके द्वारा कहीं पर भी जा सकते हैं तो उसी प्रकार आपको किसी भी परीक्षा को देने के लिए अपने ऑफिस दफ्तर में भी एक Leave Application छुट्टी के लिए देना पड़ता है जिससे आप आसानी से जाकर अपनी पत्र की परीक्षा दे सके आज के समय में बहुत से लोग प्राइवेट संस्थानों में नौकरी करते हैं परंतु रेलवे एसएससी लेखपाल आदि की तैयारी भी करते हैं जिसके परीक्षा देने के लिए उन्हें Leave Application देना होता है
यह भी पढ़े:छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे
Leave Application कैसे लिखते हैं
यदि आपको भी किसी कारणवश परीक्षा देने के लिए लिए Application लिखना है तो आज हम आपको निम्नलिखित Demo के द्वारा Leave Application कैसे लिखते हैं उसका तरीका बताए जा रहे हैं जिसे आप भी ऐसा आसानी से लिख सके।
Leave Application for Exam
- रेलवे की परीक्षा देने हेतु 1 दिन का Leave Application
- PCS की परीक्षा देने के लिए दूसरे राज्य में जाने हेतु 5 दिन का Leave Application
परीक्षा हेतु Leave Application कैसे लिखते है उसका तरीका
Sample:1
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
महिंद्रा फाइनेंस &
प्राइवेट लिमिटेड,
नैनी,प्रयागराज
विषय: रेलवे परीक्षा हेतु 1 दिन के अवकाश के लिए
महोदय,
मैं विनय कुमार आपके कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर पिछले 3 वर्षों से तैनात हूं और इसके साथ ही साथ में रेलवे की प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी करता हूं जिस की परीक्षा की तिथि अब नजदीक आ चुकी जोकि 09/08/2022 को है जिसके लिए मुझे वाराणसी जाकर परीक्षा देनी होगी।परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र बने इस आवेदन के साथ आपको भेजा है यदि आपको कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो मुझसे सीधे प्राप्त कर सकते है।
अतः आप श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है कि मुझे परीक्षा देने जाने के लिए 1 दिन का अवकाश देने की कृपा करें प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।
धन्यवाद!
विनय कुमार
सुपरवाईजर
महिंद्रा फाइनेंस &प्राइवेट लिमिटेड,
नैनी,प्रयागराज
दिनांक: 07/08/2022
यह भी पढ़े:Leave Letter For Death
Sample:2
सेवा में,
ब्रांच मैनेजर
टाटा मोटर्स
एंड स्टील कंपनी
चौकाघाट,वाराणसी
विषय: परीक्षा देने जाने के लिए 5 दिन का अवकाश
महाशय,
मैं आपकी कंपनी टाटा मोटर्स एंड स्टील कंपनी में असिस्टेंट के पद पर तैनात हूं और उसके साथ ही मैं अपनी पीसीएस परीक्षा की तैयारी भी पिछले 4 वर्षों सेकरता आ रहा हूं इसके परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है जोकी 11/08/2022 से 15/08/22 तक या परीक्षा चलेगी जिसके लिए मुझे पटना जाकर इस परीक्षा को देना होगा और इस आवेदन के साथ ही मैंने अपने प्रवेश पत्र को भी संलग्न किया है जिससे आपको संक्षेप में जानकारी प्राप्त हो सके।
अतः मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि मुझे 5 दिन की छुट्टी देने की कृपा करें जिससे मैं पटना जाकर अपनी परीक्षा को दे सकूं।
धन्यवाद!
राहुल गुप्ता
असिस्टेंट मैनेजर
टाटा मोटर्स
एंड स्टील कंपनी
चौकाघाट, वाराणसी
दिनांक:08/08/2022