सॉलिड स्टेट ड्राइव क्या है और Solid State Drive (SSD) का इस्तेमाल किस रूप में किया जाता है व इससे होने वाले फायदे कौन- कौन से है एवं SSD की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्राप्त करे
ज्यादातर यदि देखा जाए तो अपनी फाइलों को हम Computer व Laptop में Data के Store करने के लिए Storage Device के रूप में Hard Disk (HDD) का इस्तेमाल करते हैं लेकिन पिछले गत वर्षो से Solid State Drive यानी SSD ने इसकी जगह ले ली है और ज्यादातर जो कंप्यूटर के विशेष होते हैं वह भी बेहतर कार्य क्षमता के लिए HDD की जगह SSD को चुनने को कहते हैं यदि आप भी Solid State Drive के बारे में नहीं जानते हैं तो आज इस लेख में हम आपको कंप्यूटर में इंस्टॉल होने वाली Solid State Drive क्या है उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आपको भी इसके बारे में समझ में आ जाएगा।
Solid State Drive (SSD) क्या है?
यदि आज के समय में देखा जाए तो हम जितने भी फाइलें कंप्यूटर व लैपटॉप में स्टोर करके रखते हैं वह सभी ज्यादातर Storage Device के रूप में Hard Disk का इस्तेमाल करते हैं परंतु कुछ वर्षों से अब स्टोरेज डिवाइस के लिए Solid State Drive यानी SSD का इस्तेमाल किया जाता है और इसका परफॉर्मेंस भी काफी ज्यादा बेहतर होता है इसलिए अब ज्यादातर से SSD को कार्य प्रयोग के लिए इस्तेमाल किया जाता है और कंप्यूटर के अंतर्गत Data Store करने में या काफी ज्यादा सहायक भी होता है
यह भी पढ़े: Hard Disk में Password कैसे लगाएं
HDD और SSD में क्या अंतर है
Solid State Drive (SSD) | Hard Disk(HDD) |
SSD का जो मतलब होता है वह Solid State Drive होता है और यह एक प्रकार का सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस है। लेकिन इसके अंतर्गत किसी भी प्रकार का कोई मैकेनिकल पार्ट्स नहीं लगा होता और डाटा को स्टोर करने के लिए अर्धचालक चिप का इस्तेमाल किया जाता है। | HDD का जो मतलब होता है वह हार्ड डिस्क होता है और इसे प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस कहते हैं और इसके अंतर्गत कई मैकेनिकल पार्ट्स लगे होते हैं जो की डाटा को स्टोर करने में काफी ज्यादा सहायक होते हैं। |
SSD के अंतर्गत किसी भी प्रकार के डाटा को पढ़ा नहीं जाता क्योंकि यह एक चिपनुमा पार्ट्स होता है और यह एचडीडी की तरह स्पिन भी नहीं करता है और ना ही इसके Mechanical Arm होते हैं। | एचडीडी के अंतर्गत किसी भी प्रकार के डाटा को आसानी से पढ़ा और लिखा जा सकता है और यह स्पिनिंग डिस्क और मैकेनिकल आर्म के साथ प्रयोग किया जाता है। |
Solid State Drive में डेटा को स्टोर और प्राप्त करने के लिये एक प्रकार की Flash Memory का उपयोग किया जाता है | HDD के अंतर्गत किसी भी प्रकार की Flash Memory का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। |
SSD जो होती है वह अधिक Fast और कम ऊर्जा का उपयोग करती है। | परंतु HDD, SSD की तुलना में कम फास्ट है और ऊर्जा भी यह ज्यादा खपत करता है। |
SSD कंप्यूटर को Boot-Up करने में 10 Seconds का समय लेती है। | HDD कंप्यूटर को Boot-Up करने में 40 Seconds का समय लेती है जोकि SDD की तुलना में चार गुना ज्यादा है। |
SSD की कीमत HDD की तुलना में ज्यादा होती है। | HDD की कीमत कम होने से ज्यादातर अधिकांश कंप्यूटर और लैपटॉप में इसी का उपयोगकिया जाता है। |
Computer,Laptop में SSD का फायदा
- यदि कंप्यूटर के अंतर्गत परफॉर्मेंस की बात करें तो सभी क्षेत्रों में SSD,HDD की अपेक्षा बेहतर परफॉर्मेंस देता है।
- Solid State Drive के अंतर्गत Mechanical Parts के बजाय इलेक्ट्रिकल सर्किट का उपयोग किया जाता है जिस कारण से डाटा एक्सेस स्पीड Microsecond में हो जाती है।
- SSD यदि देखा जाए तो HDD के मुकाबले कई गुना ज्यादा तेजी से मेमोरी बनाने में माहिर है ऐसे में यदि आप SSD का उपयोग कर रहे हैं तो किसी भी कंप्यूटर को ओपन करने या फिर सॉफ्टवेयर ओपन करने में आपको बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा।
- SSD के अंतर्गत Mechanical Moving Part ना होने के कारण बिजली की खपत भी कम हो सकती है जिसके माध्यम से कम्प्यूटर की बैटरी लाइफ भी ज्यादा होती है।
- यदि देखा जाए तो HDD की अपेक्षा SSD अधिक मजबूत और टिकाऊ होता है और इसके अंतर्गत आपका डाटा भी सुरक्षित रहता है।
- यदि आप बड़े पैमाने पर Data Store करना चाहते हैं तो आपके लिए Solid State Drive काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगा क्योंकि इसके अंतर्गत आप 128GB या फिर 256 जीबी तक Storage Capacity रख सकते हैं।
- यदि कीमत की बात करें तो HDD की अपेक्षा थोड़ा महंगा होता है जो कि आम तौर पर 512GB का SSD ₹6000 तक का हो सकता है परंतु वही यदि आप एक TB HDD खरीदेंगे तो आपको ₹3000 में आसानी से मिल जाएगा।
- इसके अंतर्गत किसी भी प्रकार का कोई मैकेनिकल पार्ट्स ना होने के कारण यह बिल्कुल भी शोर नहीं करता है।
- यदि आप ज्यादा बड़े स्टोरेज को रखना चाहते हैं तो उसके लिए फिर आपको Solid State Drive की अपेक्षा एचडीडी का ही उपयोग करना होगा क्योंकि एचडीडी 256GB से 512GB तक ही आपको मिल पाएगा उससे आगे के स्टोरेज के लिए आपको एचडीडी का उपयोग करना पड़ेगा।
यह भी पढ़े: File System क्या है
Solid State Drive से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
SSD यदि देखा जाए तो HDD की अपेक्षा महंगा होता है और सामान्य तौर पर देखा जाए तो 256GB का SSD लगभग 6 हज़ार रुपए तक का होता है।
यदि आप परफॉर्मेंस के लिए एसएसडी लेना चाहते है तो यह आपके लिए बेहतर साबित होगा।
नहीं,इसके अंतर्गत किसी भी प्रकार का मैकेनिकल पार्ट्स नहीं होता है।