मल्टी लेवल मार्केटिंग क्या है और Multi Level Marketing के कार्य करने का तरीका क्या है एवं इसे किस प्रकार इस्तेमाल में लाया जाता है एवं इसके उद्देश्य, लाभ क्या है जाने हिंदी में
नेटवर्क मार्केटिंग का नाम आपने तो सुना ही होगा इसके माध्यम से आप अपने किसी भी Product को आसानी से ग्राहकों के पास बेच सकते हैं जो की एक प्रकार की ऐसी Technology है जो की काफी ज्यादा तेजी से लोगों के बीच स्थापित हो रही है उसे ही हम मल्टी लेवल मार्केटिंग के नाम से भी जानते हैं और आजकल काफी ज्यादा यह चर्चा का विषय भी बना हुआ है क्योंकि हाल ही में एक बहुत ही बड़े मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा और संदीप माहेश्वरी के बीच ऐसा ही कुछ मतभेद चल रहा है हालांकि बात यहां Multi Level Marketing की है जो कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्राहकों को जोड़कर मुनाफा कमाने का कार्य करता है लेकिन यदि आपको नहीं पता की मल्टी लेवल मार्केटिंग क्या होता है तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने का प्रयास करेंगे।
Multi Level Marketing क्या हैं?
यदि बात मल्टी लेवल मार्केटिंग की करें तो यह एक प्रकार की ऐसी Technology है जो अपने Product को लोगों के बीच यानी ग्राहकों के बीच किस प्रकार से बेचा जाए उसके बारे में हमें काफी ज्यादा सीखाने का कार्य करती है उसके साथ ही साथ ग्राहकों को प्रोडक्ट खरीदने के लिए कैसे तैयार किया जाता है और प्रोडक्ट को किस प्रकार से बेचा जाए इसकी तकनीक के बारे में भी हमें पता चलता है हालांकि यदि Multi Level Marketing की बात करें तो यह हमेशा से ही लोगों के बीच विवाद के तौर पर रही है क्योंकि बहुत से लोग आज भी यह मानते हैं कि इससे किसी का कोई फायदा नहीं होता लेकिन इस डिजिटल दुनिया में बहुत से लोग इसका फायदा भी उठा रहे हैं और आजकल बड़े-बड़े बिजनेसमैन मल्टी लेवल मार्केटिंग का ही उपयोग करके Commision Base पर काम करते हैं और कोई तीसरा ही Product को बेचने का कार्य करता है जिससे कंपनी को मुनाफा होता है।
यह भी पढ़े:- शेयर मार्केट कैसे सीखे
मल्टी लेवल मार्केटिंग किस प्रकार से कार्य करती हैं?
नेटवर्क मार्केटिंग जिसे हम Multi Level Marketing के नाम से भी जानते हैं यह किसी भी Product को किसी Third Party के द्वारा बेचने का कार्य करती है और इसके बाद ही जितना अधिक ग्राहक इससे जुड़ते हैं कंपनी को उतना ही ज्यादा फायदा होता है और Product बेचने के लिए अन्य व्यक्तियों को इससे जोड़ा जाता है जो की चेन की प्रक्रिया होती है जिसे हम आपको निम्नलिखित उदाहरण के माध्यम से समझाने जा रहे हैं।
Multi Level Marketing के कार्य करने का तरीका
यदि आप मल्टी लेवल मार्केटिंग को बहुत ही गहराई से समझाना चाहते हैं तो उसे हम उदाहरण के माध्यम से आपको बताने का प्रयास कर रहे हैं की मान लीजिए की राम की एक कोई कंपनी है जिसमें किसी भी प्रोडक्ट का निर्माण किया जाता है परंतु उसे किस प्रकार से बेचा जाए उसके लिए कंपनी में कुछ अन्य लोगों को भी रखा जाता है जो एक दूसरे से कंपनी के बारे में और प्रोडक्ट की सभी जानकारी को साझा करते हैं और नेटवर्क बनाते हैं और जब नेटवर्क बन कर तैयार हो जाता है तो इस प्रकार अगले व्यक्ति को भी Network बनाने का कार्य दिया जाता है जिससे धीरे-धीरे Multi Level Marketing का निर्माण होने लगता है हालांकि इसमें वेतनमान तो नहीं मिलता परंतु जितनी ही ज्यादा Product की बिक्री होती है उस पर कमीशन उतना ही ज्यादा प्राप्त होता है और जिस प्रकार से ग्राहक जुड़ते रहते हैं उतना ही ज्यादा प्रॉफिट भी होता है और नेटवर्क भी मजबूत होता जाता है।
मल्टी लेवल मार्केटिंग का उद्देश्य क्या है?
किसी भी कंपनी को जब अपना प्रोडक्ट बेचना होता है तो वह Multi Level Marketing का ही सहारा लेती रहती है क्योंकि इसके अंतर्गत जितने ज्यादा Customer जुड़ते जाते हैं Product की Selling भी उतनी ही ज्यादा होती है और कंपनी को मुनाफा भी होता है हालांकि पहले के दौर में Marketing का जब कोई नाम नहीं था तो Product को बेचने में काफी ज्यादा परेशानियां होती थी लेकिन अब मल्टी लेवल मार्केटिंग हो जाने से प्रोडक्ट की सेल भी आसानी से हो जाती है और उसका Commision भी अच्छा खासा मिल जाता है जिससे अन्य लोगों को भी लाभ होता है।
यह भी पढ़े:- Share Market क्या है
मल्टी लेवल मार्केटिंग का लाभ
- किसी भी कंपनी को अपने Product कम लागत पर मार्केट में उतारने का मौका Multi Level Marketing के माध्यम से मिल जाता है।
- मल्टी लेवल मार्केटिंग के माध्यम से रोजगार देने का भी कार्य किया जाता है और जो जितनी ज्यादा मेहनत करता है उसे उतना ही ज्यादा मुनाफा भी होता है।
- Multi Level Marketing के अंतर्गत प्रोडक्ट जो होते हैं वह वैश्विक स्तर पर पाए जाते हैं जिससे लोगों का विश्वास और भी ज्यादा मजबूत होता है।
- बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो रोजगार तो चाहते हैं परंतु किसी के अंदर रहकर कार्य नहीं करना चाहते उनके लिए मल्टीलेवल मार्केटिंग काफी ज्यादा अच्छा कार्य माना जाता है।
- Multi Level Marketing से जुड़ने पर लोगों की Communication Skills में भी सुधार होता है और वह एक दूसरे से अच्छे से Communicate कर पाते हैं।
क्या मल्टी लेवल मार्केटिंग वैध है?
यदि Multi Level Marketing की वैधता की बात की जाए तो भारत में यह वैध माना जाता है और बहुत से देश में भी इसे काफी ज्यादा तेजी से किया जा रहा है और अमेरिका जैसे देशों में इसका परिचालन काफी बेहतर तरीके से होता है और अन्य देशों में यह पिरामिड योजनाओं के नाम से भी जानी जाती है जिसके माध्यम से एक दूसरे को जोड़ने का कार्य किया जाता है जिससे एक पिरामिड की चेन बन जाती है और वर्तमान समय में वैश्विक स्तर पर देखा जाए तो 100 से अधिक देशों में इसे वैधता प्रदान की गई है जहां पर यह अपना संचालन भी कर रहा है और बहुत से लोग इसका फायदा उठाकर रोजगार भी प्राप्त कर रहे हैं।
मल्टी लेवल मार्केटिंग से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
मल्टीलेवल मार्केटिंग एक प्रकार की चेन तकनीक आधारित नौकरी है जहां पर आपको सैलरी तो नहीं मिलेगी परंतु ज्यादा बेहतर कार्य करने पर कमीशन अच्छा खासा प्राप्त हो सकता है।
Multi Level Marketing के अंतर्गत प्रोडक्ट की बिक्री करना और कस्टमर को किस प्रकार से कम्युनिकेट करके अपनी बातों को मनवाना हो उससे संबंधित कार्यों को सिखाया जाता है।
वर्तमान समय में देखा जाए तो भारत में मल्टी लेवल मार्केटिंग को वैधता प्रदान की गई है इसके माध्यम से बहुत सी कंपनियां इसका लाभ भी ले रही हैं।