Spice Money Commission List 2024, ऑनलाइन चेक करे स्पाइस मनी नई कमिशन सूची

Spice Money Commission List Kya Hai और स्पाइस मनी नई कमिशन सूची ऑनलाइन चेक करे एवं Mini ATM किस प्रकार से प्राप्त करे

वर्तमान समय में भारत सरकार के द्वारा सभी कार्यों को Digital करने का काम किया जा रहा है ऐसे में बहुत सी प्राइवेट कंपनियां हैं जो कि इस डिजिटल करण का बहुत अच्छी तरीके से फायदा उठा रहे हैं अभी हम बात करें Spice Money Commission की तो यह वर्तमान समय में काफी Successful Company में से एक मानी जाती है जो कि अपनों को Cash Withdrawal,Money Transfer, Balance Enquiry और AEPS जैसी सेवाओं के लिए भी Commission देने का कार्य करती है तो आज इस Article के माध्यम से हम आपको स्पाइस मनी कमिशन की लिस्ट 2024 के बारे में विस्तार से बताएंगे उसके साथ ही साथ आपको Spice Money Commission केभी विशेष जानकारी देंगे तो आइए निम्नलिखित हम इसके बाबत जानकारी साझा करते हैं।

Spice Money Commission क्या है?

स्पाइस मनी कमिशन एक प्रकार की ऐसी सेवा है जिसके द्वारा एक ऐसी Retail Center की स्थापना की जा सकती है जिसमें ग्राहकों को Cashwithdrawl,Money Transfer,Bank Balance Enquiry,Mini Statement,Pan Card,Rail Ticket Booking, Mobile Recharge,Bill Payment Flight Booking,Bus Booking इसके साथ ही साथ अन्य कई सेवाओं को देने का कार्य किया जाता है।Spice Money Commission के द्वारा एजेंटों को जोड़ा जाता है जो कि सभी सुविधाओं को ग्राहकों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं ऐसे में उन्हें कंपनी की तरफ से कमीशन भी प्रदान किया जाता है।

Spice Money Commission List
Spice Money Commission List

यह भी पढ़े: NEFT Money Transfer

Spice Money Transfer Commission Chart क्या है

स्पाइस मनी कमिशन के अंतर्गत यदि कोई सेवा को सबसे ज्यादा प्रयोग में लाया जाता है तो वह Money Transfer की सेवा है जिसके माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह पैसा आसानी पूर्वक और सरलता से भेजा जा सकता है Spice Money Transfer के माध्यम से एक दूसरे देश में भी पैसों का आदान-प्रदान कर सकते हैं इसके साथ ही साथ यदि आप Agent के रूप में जुड़ कर किसी ग्राहक के पैसे को एक जगह से दूसरी जगह Transfer करते हैं तो इस Spice Money Commission के द्वारा आपको कुछ कमीशन भी प्राप्त होगा और पैसों का आदान-प्रदान का जो समय लगता है वह मात्र 20 से 30 सेकंड का ही समय लगता है जो कि अधिकतम 1 से 2 मिनट तक पैसा आसानी से ट्रांसफर हो जाता है।

स्पाइस मनी कमिशन चार्ट लिस्ट

यदि देखा जाए तो Spice Money Commission की लिस्ट को दो प्रकार के भागों में बांटा गया है और इसमें ग्राहकों को यह सुविधा भी प्रदान की गई है कि वह अपने अनुसार जिस भी कमीशन का चयन करना चाहते हैं कर सकते हैं तो निम्नलिखित हम आपको दोनों ही Commission Slab की Chart List दर्शआएंगे जिसके माध्यम से आप अपने अनुसार Spice Money अकाउंट में इस List को सेट कर सकते हैं निम्नलिखित हम आपको चार्ट लिस्ट दर्शाते हैं।

Spice Money AEPS Commission List 1st

Amount SlabCommission Rate
200 से 299 रुपए पर0.50 रुपए
1000 से 1499 रुपए पर1 रुपए
1500 से 1999 रुपए पर3 रुपए
2000 से 2499 रुपए पर4 रुपए
2500 से 2999 रुपए पर5 रुपए
3000 से 7999 रुपए पर7 रुपए
8000 से अधिक पर10 रुपए

Spice Money AEPS Commission List 2nd

Amount SlabCommission Rate
200 से 999 रुपए पर0.50 रुपए
1000 से 1499 रुपए पर1 रुपए
1500 से 1999 रुपए पर2 रुपए
2000 से 2999 रुपए पर3 रुपए
3000 से 3499 रुपए पर10 रुपए
3500 से 10000 रुपए पर5 रुपए

स्पाइस मनी Mini ATM Commission

यदि Spice Money Commission के द्वारा किसी Agent ने Mini ATM Machine लगवा लिया है जिसके माध्यम से उसे अच्छा कमीशन प्राप्त हो सकेगा क्योंकि स्पाइस मनी मिनी एटीएम मशीन को खरीदने के लिए आपको सिर्फ एक बार में ही शुल्क जमा करना होगा उसके अलावा आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा इस ATM Machine को जब-जब कोई ग्राहक उपयोग करेगा तब तब आपको Commission प्राप्त होता रहेगा इसके लिए ना ही किसी प्रकार का कोई मासिक शुल्क देना होता है ना ही कोई रेंटल चार्ज आपको देना पड़ेगा वह निम्नलिखित हम आपको Spice Machine एटीएम कमीशन की Chart List दर्शाते हैं।

Spice Money Mini ATM Commission Chat List

Amount SlabCommission Rate
0 से 199 रुपए पर0 रुपए
200 से 999 रुपए पर0.50 रुपए
1000 से 1499 रुपए पर1 रुपए
1500 से 1999 रुपए पर2 रुपए
2000 से 2999 रुपए पर3 रुपए
3000 से 3499 रुपए पर10 रुपए
3500 से 10000 रुपए पर5 रुपए

Spice Money Mini ATM किस प्रकार से प्राप्त करे

यदि आप स्पाइस मनी कमीशन कंपनी से काफी ज्यादा प्रभावित है और ऐसे में आप Spice Money Mini ATM प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Spice Money Commission के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके वहां पर अपना दस्तावेजों को भेजना होगा और उसके बाद आपको स्पाइस मनी के अकाउंट में एटीएम लेने का जो शुल्क है उसे जमा कराना होगा जिसके बाद Spice Money एटीएम आपके घर के एड्रेस पर भेज दिया जाएगा जिसे आप आसानी पूर्वक से इस्तेमाल कर सकते हैं निम्नलिखित हम स्पाइस मनी एटीएम लेने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है वह बताने जा रहे हैं।

Spice Money Mini ATM प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • Aadhaar Card
  • Pan Card
  • Bank Passbook
  • Passport Size Photograph
  • Email ID
  • Mobile Number
  • यदि आपके पास Spice Money User ID है तो वो

Leave a comment