NEFT Kya Hai और इसकी फुल फॉर्म क्या होती है एवं एनईएफटी ऑनलाइन पैसे कैसे भेजे व ऑनलाइन पैसे कैसे ट्रांसफर करे जाने हिंदी में
दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि NEFT क्या है और यह कैसे कार्य करता है वह इस पर पैसे कैसे भेजे जाते हैं एनईएफटी को रिजर्व बैंक द्वारा शुरू किया गया और यह डिजिटल इंडिया की तरफ एक अच्छा कदम है इसके द्वारा बड़ी आसानी से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर हो जाता है यह ऑनलाइन बैंक का ही एक फॉर्मेट है जिसके द्वारा फंड ट्रांसफर किया जाता है यूं तो ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के कई और भी विकल्प है लेकिन यह ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है इसके द्वारा हम किसी भी कंपनी या इंडिविजुअल को फंड ट्रांसफर कर सकते हैं यह सुविधा आरबीआई द्वारा शुरू की गई थी इसमें टाइम की काफी बचत हो जाती है और फंड ट्रांसफर भी आसानी से हो जाता है।
एनईएफटी क्या है?
एनईएफटी की शुरुआत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सन 2005 में शुरू की थी जो कि डिजिटल इंडिया के योगदान में एक महत्वपूर्ण कदम था। हम आपको बताते हैं कि एनईएफटी का मतलब क्या होता है एनईएफटी की फुल फॉर्म नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर है वैसे तो फंड ट्रांसफर के और भी बहुत से तरीके हैं जैसे कि आरटीजीएस आइएमपीएस लेकिन आज हम सिर्फ बात करेंगे एनईएफटी के बारे में इससे डिजिटल इंडिया का कैशलेस ट्रांजेक्शन का सपना पूरा होता है
जैसे कि इसके नाम से ही पता चलता है कि यह एक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर ऑनलाइन फॉर्मेट है जिसके द्वारा हम पूरे भारत में कहीं भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। भेज भी सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं इसमें एक शर्त यह है कि फंड भेजने वाला और फंड प्राप्त करने वाला दोनों का अकाउंट उन्हीं बैंकों में हो जो यह सेवा प्रदान करती हैं।
NEFT के लाभ
- एनईएफटी के बहुत से लाभ है जैसे कि इसमें फंड ट्रांसफर ऑफ लाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है इसमें टाइम की भी काफी बचत हो जाती है और इसके चार्जेस भी बहुत कम है।
- अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो आप ऑफ लाइन तरीका अपना सकते हैं
- ऑफ लाइन में आपको सिर्फ बैंक से एक फॉर्म लेकर फिल करना है और उसमें जानकारी भरनी है और उसे चेक के साथ जमा कर देना है यह बहुत आसान प्रक्रिया है जिससे हर कोई लाभ उठा सकता है।
NEFT Transfer Timing
एनईएफटी ट्रान्सफर टाइमिंग सुबह 8 बजे से शाम के 7 बजे तक का होता है। और सुबह के 8 बजे से शाम के 7 बजे तक होता है। जिसमें कुल 23 सेटलमेंट होते है और यह सभी सेटलमेंट आधे आधे घंटे (30 minutes) के होते हैं। मतलब कि हर 30 मिनट में जितने भी ट्रांजैक्शन प्रोसीड होने के लिए आए हैं उन सभी का एक ग्रुप बनाया जाता है। 30 मिनट के बाद नया ग्रुप बनता है। अगस्त 2019 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह घोषणा कि थी कि दिसंबर 2019 से NEFT 24 घंटे काम करेगा। मतलब कि आप पूरे दिन में किसी भी समय transaction कर सकते हैं आपका transaction उसी दिन हो जाएगा।
कुछ पब्लिक हॉलिडे ऐसे हैं जिसमें अापका ट्रांसजेक्शन कंप्लीट नहीं हो सकता जैसे Republic Day, Good Friday, Annual Closing of Banks, RBI’s Annual Closing of Accounts, रमजान, ईद ,रथ यात्रा , Independence Day, दशहरा विजय दशमी और मुहर्रम।
एनईएफटी करने के लिए जरूरी इंफॉर्मेशन
NEFT करने के लिए भेजने वाले और प्राप्त करने वाले का इन सारी बैंक डिटेल्स का होना बहुत जरूरी है जैसे
- अकाउंट होल्डर का नाम
- अकाउंट नंबर
- बैंक का नाम
- ब्रांच का नाम
- आईएफएससी कोड
एनईएफटी करने के लिए टाइमिंग
एनईएफटी फंड ट्रांसफर करने के लिए हैं आपको संडे और सरकारी छुट्टी के अलावा किसी भी दिन कर सकते हैं और इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह काम बैंक की टाइमिंग के हिसाब से होना चाहिए।
यह भी पढ़े: SBI Net Banking के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
NEFT में फंड ट्रांसफर दो तरीकों से किया जा सकता है
रिजर्व बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए इसके दो मोड तैयार किए हैं एक ऑफलाइन प्रक्रिया और दूसरा ऑनलाइन प्रक्रिया
ऑफ लाइन प्रक्रिया
ऑफलाइन तरीके से भी आप NEFT द्वारा फंड ट्रांसफर कर सकते हैं-
- इसके लिए हमें बैंक की शाखा में जाना होगा।
- उसके बाद बैंक काउंटर से एनईएफटी/ आरटीजीएस का फॉर्म लेना होगा एनईएफटी और आरटीजीएस का फॉर्म एक ही होता है बस हमें टिक करना होगा कि हमें किस तरीके से फंड ट्रांसफर करना है।
- उसके बाद फॉर्म को भरना है नाम, अकाउंट नंबर बैंक नेम, ब्रांच नेम, आईएफएससी कोड और अमाउंट भरना होगा।
- इसके साथ ही हमें फंड ट्रांसफर के लिए एक चेक भी देना होगा जिस पर नाम की जगह योरसेल्फ लिखा जाएगा अमाउंट भरें और सिग्नेचर करें।
- इसके बाद फॉर्मे और चेक को एक जगह पिन अप कर के काउंटर पर जमा कर दें इसके बाद बैंक कर्मचारी अपने आप फंड ट्रांसफर कर देंगे।
ऑनलाइन प्रक्रिया
यहां हम आपको बता रहे हैं कि इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है और एनईएफटी के जरिए आप कैसे फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
- पहले आप अपना नेट बैंकिंग अकाउंट देखें अगर वह चालू नहीं है तो बैंक की वेबसाइट के जरिए आप इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
- अब अपने नेट बैंकिंग अकाउंट पर लॉगिन करें।
- इसके बाद आप जिसको फंड ट्रांसफर कर रहे हैं उसे बेनिफिशियरी कहतें हैं उसे ऐड करें।
- इसके बाद जिसको आप फंड ट्रांसफर कर रहे हैं उसकी पूरी डिटेल भरे जो हम आपको पहले बता चुके हैं।
- इसके बाद ट्रांसफर मोड को सेलेक्ट करें।
- ट्रांसफर मोड को सेलेक्ट करने के बाद आपको जितना अमाउंट ट्रांसफर करना है उतना अमाउंट भरे।
- रेमार्क ऑप्शन को ऐड करें।
- उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
तो दोस्तों आपकी यह प्रक्रिया पूरी हुई और 2 घंटे के अंदर आपका फंड ट्रांसफर हो जाएगा
एनईएफटी के चार्जेस
वैसे तो एनईएफटी के चार्जेस बहुत कम है फिर भी एक टेबल के जरिए हम आपको समझा रहे हैं इसके चाजॅ जिसको सैंडर बैंक ही अप्लाई करती है रिसीव करने वाली बैंक कोई चार्ज नहीं लगाती।
ट्रांसफर अमाउंट | चार्जेस |
₹10000 तक | ₹2.50 |
₹10000 से ₹100000 तक | ₹ 5 |
₹100000 से ₹200000 तक | ₹15 |
₹200000 से ₹500000 तक | ₹25 |
₹500000 से ₹1000000 तक | ₹50 |
एनईएफटी कैसे काम करता है
- एनईएफटी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरफ से कार्य करती है आपके ऑफलाइन फॉर्म या ऑनलाइन प्रोसेस को सैंडर बैंक पहले चेक करती है फिर इसे आगे की प्रक्रिया के लिए भेज दिया जाता है।
- इसके बाद बैंक एक मैसेज इशु करती है फिर उससे एनईएफटी सर्विस सेंटर को भेज दिया जाता है।
- सर्विस सेंटर इसे एनईएफटी क्लीयरिंग सेंटर को भेज देती है।
- उसके बाद क्लीयरिंग सेंटर, फंड ट्रांसेकशन को उस बैंक में भेज देती है जहां फंड ट्रांसफर करना होता है।
भारत में नेफ्ट की सुविधा किन बैंक्स में मिलती है ?
- अभ्युदय कोऑपरेटिव बैंक
- अब्बू धाबी कमर्शियल बैंक
- आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक
- अहमदाबाद मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक
- अहमदनगर मर्चेंट्स को-ऑप बैंक लिमिटेड
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
- अकोला जनता कमर्शियल कोऑपरेटिव बैंक
- इलाहाबाद बैंक
- अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक
- अंबरनाथ जयहिंद को-ऑप बैंक लिमिटेड
- आंध्रा बैंक
- आंध्रा प्रगति ग्रामीण बैंक
- आंध्रा प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
- अपना सहकारी बैंक Ltd
- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बैंकिंग ग्रुप Ltd
- ए.यू. स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
- एक्सिस बैंक
- बंधन बैंक लिमिटेड
- बैंक इंटर्नेशनल इंडोनेशिया
- बैंक ऑफ अमेरिका
- बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैंक ऑफ सीलोन
- बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- बैंक ऑफ टोक्यो मित्सुबिशी Ltd
- Barclays Bank
- Bassein Catholic Co-Op Bank Ltd
- भगिनी निवेदिता सहकारी बैंक लिमिटेड पुणे
- भारत सहकारी बैंक मुंबई लिमिटेड
- BNP Paribas Bank
- केनरा बैंक
- कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
- Commonwealth Bank of Australia
- कैथोलिक सीरियन बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- चाइनाट्रस्ट कमर्शियल बैंक
- CITI Bank
- सिटीजन क्रेडिट कोऑपरेटिव बैंक
- सिटी यूनियन बैंक Ltd
- Commonwealth Bank of Australia
- कॉर्पोरेशन बैंक
- Credit Agricole Corporate and Investment Bank
- Credit Suisse AG
- DBS Bank Ltd
- DCB Bank Ltd
- देवगिरी नगरी सहकारी बैंक लिमिटेड औरंगाबाद
- देना बैंक
- Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation
- Deutsche Bank
- Development Bank of Singapore DBS
- धनलक्ष्मी बैंक
- DICGC
- DMK Jaoli Bank
- DOHA Bank
- Doha Bank QSC
- Dombivli Nagari Sahakari Bank Ltd
- दुर्गापुर स्टील पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
- Emirates NBD Bank P J S C
- Esaf Small Finance Bank Limited
- Equitas Small Finance Bank Limited
- एक्सपोर्ट इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया
- फेडरल बैंक Ltd
- Fincare Small Finance Bank Ltd
- FINO Payments Bank
- फर्स्ट्रैंड बैंक लिमिटेड
- First Abu Dhabi Bank PJSC
- G P Parsik Bank
- जीएस महानगर सहकारी बैंक लिमिटेड, मुंबई
- गुड़गांव ग्रामीण बैंक लिमिटेड
- एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
- Haryana State Co-Operative Bank
- Himachal Pradesh State Co-Operative Bank Ltd
- HSBC Bank
- HSBC Bank Oman Saog
- आईसीआईसीआई बैंक Ltd
- IDBI Ltd
- IDRBT
- IDFC First Bank Ltd
- Idukki District Co-Operative Bank Ltd
- Indian Bank
- India Post Payment Bank
- Indusind Bank Ltd
- Indian Overseas Bank
- Industrial and Commercial Bank of China Ltd
- Industrial Bank of Korea
- Irinjalakuda Town Co-Operative Bank Ltd
- Jalgaon Janata Sahkari Bank Ltd
- Jammu and Kashmir Bank
- Janakalyan Sahakari Bank Ltd
- Jana Small Finance Bank Ltd
- Janaseva Sahakari Bank (Borivli) Ltd
- Janaseva Sahakari Bank Ltd
- Janata Sahakari Bank Ltd (Pune)
- Jio Payments Bank Limited
- JP Morgan Chase Bank NA
- Kallappanna Awade Ichalkaranji Janata Sahakari Bank Ltd
- Kalyan Janata Sahakari Bank Ltd
- Kalupur Commercial Cooperative Bank
- Kapol Cooperative Bank
- Karnataka Bank Ltd
- Karnataka Vikas Grameena Bank
- Kaveri Grameena Bank
- Karur Vysya Bank
- KEB Hana Bank
- Kerala Gramin Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Kozhikode District Cooperative Bank Ltd
- Krung Thai Bank PCL
- Laxmi Vilas Bank
- Mahanagar Cooperative Bank Ltd
- Maharashtra Gramin Bank
- Maharashtra State Cooperative Bank
- Mahesh Sahakari Bank Ltd Pune
- MashreqBank PSC
- Mizuho Bank Ltd
- MUFG Bank Ltd
- Nagar Urban Co-Operative Bank