एसएसओ आईडी कैसे बनाएं | SSO Id Kaise Banaye- आसान तरीका 2024

SSO Id Kaise Banaye और एसएसओ आईडी बनाने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2024 एवं लाभ तथा उद्देश्य जाने

राजस्थान सरकार के द्वारा नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से सुविधा प्रदान करने के लिए और उन्हें डिजिटल करण से जोड़ने के लिए राजस्थान SSO ID पोर्टल की शुरूआत की गई है जिसके द्वारा राजस्थान सरकार के अधीन 100 से अधिक विभागों की ऑनलाइन सेवाएं नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हो सकेगी और ऐसे में वह घर बैठे ही तमाम प्रकार की योजनाओं के अंतर्गत आवेदन भी कर सकेंगे या सुविधाएं खासकर के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है जिससे व अपने कार्य को कराने के लिए सरकारी दफ्तर जाकर चक्कर काटते थे परंतु अब राजस्थान एसएसओ आईडी की सहायता से अपने सभी कार्य को आसानी से करा सकेंगे इस लेख में हम आपको SSO Id Kaise Banaye उससे संबंधित विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

SSO ID क्या है?

राजस्थान सरकार की तरफ से शुरू किए गए एसएसओ आईडी का Full Form Single Sign On होता है जिसके माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से सेवाएं प्रदान की जाती है और उसके साथ ही साथ सभी ऑनलाइन आवेदनों को भरने का भी कार्य इस Portal के माध्यम से किया जाता है ऐसे में राज्य के अंतर्गत जितने भी सरकारी विभाग है उनसे संबंधित आवेदन पत्र और योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब नागरिक एसएसओ पोर्टल की सहायता से आवेदन कर सकेंगे जिसके लिए उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और SSO ID Portal के अंतर्गत नागरिक एक बार Registration कराने पर व्यवस्थित रूप से लाभ प्राप्त कर सकता है।

SSO id Kaise Banaye
SSO id Kaise Banaye

यह भी पढ़े: SSO ID Registration

एसएसओ आईडी का उद्देश्य क्या है?

जैसा कि हम जानते हैं कि राज्य सरकार के अंतर्गत जितने भी सरकारी विभाग आते हैं उन सभी के माध्यम से नागरिकों को योजनाओं से जोड़ा जाता है और उसके साथ ही साथ उन्हें तमाम प्रकार की सुविधाएं भी प्रदान की जाती है परंतु उसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन भी करना पड़ता है और ऐसे में सभी अलग-अलग विभागों की अलग-अलग Website पर जाकर आवेदन करने की आवश्यकता पड़ती थी या फिर विभागों के सरकारी दफ्तर में ही जाकर अपने कार्य को पूरा कराना पड़ता था

इन्हीं सब परिस्थिति को देखकर राजस्थान सरकार ने एसएसओ पोर्टल की शुरुआत की जिसके माध्यम से अब जो भी नागरिक अपनी SSO Portal के अंतर्गत Registration कराकर एसएसओ आईडी प्राप्त कर लेता है वह आसानी से सभी विभागों की योजनाओं का लाभ इस पोर्टल के माध्यम से ले सकेगा और ना ही उसे किसी अन्य विभाग के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता पड़ेगी।

Key Highlights of Rajasthan SSO ID

लेख एसएसओ आईडी कैसे बनाएं | SSO Id Kaise Banaye
राज्यराजस्थान
संचालन राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को राज्य सरकार के अधीन सभी सरकारी विभागों की सुविधाएं एक ही जगह पर प्रदान करना
लक्ष्यराजस्थान में नागरिकों को डिजिटलकरण से जोड़ना
आधिकारिक पोर्टलClick Here

SSO ID Portal के अंतर्गत मिलने वाली सेवा

  • EMitra
  • Rajasthan Rozgar Seva
  • Bhamashah Card Seva
  • Online Cash Deposit
  • Sarkari Bharti Online Form
  • Electricity Bill Pay
  • Water Tax Bill Pay
  • Arm’s License
  • MIS
  • Banking
  • Bhamashah
  • E-Sakhi
  • E-Tulaman
  • GSP Consultancy,GST Home Portal
  • E-Library, EMitra,EMitra Report
  • BPAS (UDH)
  • BRSY, BSBY
  • IFMS-RajSSP
  • IHMS
  • ITI APP
  • Rozgar मेला
  • LDMS
  • LSG
  • E-Bazaar
  • E-Devasthan
  • EHR,EID
  • E-learning
  • Business Registration
  • CHMS
  • DCEAPP
  • HTE
एसएसओ आईडी का लाभ क्या है?
  • SSO ID के माध्यम से और राज्य में जितनी भी सरकारी भर्तियां निकलती है उसके अंतर्गत आसानी से आवेदन किया जा सकेगा।
  • राजस्थान राज्य के किसी भी नागरिक को यदि अपने बिजली पानी मकान आदि का बिल का भुगतान करना होता है तो SSO ID के माध्यम से इसे भर सकता है।
  • यदि आपके द्वारा एसएसओ आईडी बनाई जाती है या फिर इसके अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन कराया जाता है तो आप राज्य सरकार के जितने भी अधिकारिक विभाग उनके अंतर्गत पूर्ण रूप से पंजीकृत हो जाएंगे।
  • राजस्थान में एसएसओ आईडी के माध्यम से भामाशाह कार्ड आधार कार्ड छात्रवृत्ति हेतु आवेदन व्यापार पंजीकरण जैसे कार्य आसानी से किए जा सकते हैं।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • Aadhaar Card
  • Ration Card
  • Voter ID Card
  • Bhamashah Card
  • SIPF ID
  • Mobile Number
  • Email ID

एसएसओ आईडी(SSO ID) कैसे बनाएं?

यदि आप राजस्थान राज्य के नागरिक हैं और आप भी SSO ID बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले SSO Portal पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा जिसके बाद ही आप आसानी से एसएसओ आईडी को बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं तो आइए निम्नलिखित हम आपको SSO ID के पंजीकरण का आसान तरीका आपको बताते हैं।

SSO (Single Sign On) ID बनाने हेतु Online Registration प्रक्रिया

  • यदि आप एसएसओ आईडी के अंतर्गत अपना Registration कराना चाहते हैं और SSO ID बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उसके लिए Rajasthan SSO की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा।
SSO id Kaise Banaye
SSO id
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा।
  • जिसके बाद आपको Register का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • अब आपके सामने एक New Page Open होकर आ जाएगा जहां पर आपको Registration करने के लिए कई प्रकार के Option प्रदान किया जाएगा जैसे Aadhaar Card,Bhamashah Card, Facebook ID,Gmail ID आदि।
  • जिसमे से आप किसी पर भी Click करके आसानी से अपना User ID और Password बना सकते है।
  • उसके बाद आपके सामने अगले Page पर एक Application Form खुलकर आ जाएगा।
  • उस Application Form के अंतर्गत कुछ Basic Details की जानकारी को दर्ज करने को कहा जाएगा जिसे आप व्यवस्थित तौर पर दर्ज कर दें।
  • अंत में आपको नीचे की दिए गए Update के Button पर Click करके अपना Registration  SSO ID के अंतर्गत आसानी से कर लेना होगा।
  • इस प्रकार से आपकी SSO ID आसानी से बन कर तैयार हो जायेगी।
एसएसओ आईडी(SSO ID) से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
SSO ID किस राज्य के द्वारा संचालित की जाती है?

राजस्थान राज्य

SSO Portal के अंतर्गत कितने विभागों की सेवा प्रदान की जाती है?

राज्य सरकार के अधीन लगभग 100 से अधिक विभाग

एसएसओ आईडी बनाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज कौन सा है?

भामाशाह कार्ड

एसएसओ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

https://sso.rajasthan.gov.in/

Leave a comment