Telegram Account मोबाइल में से कैसे Delete करें?

Telegram Account Kya Hai और टेलीग्राम अकाउंट मोबाइल में से कैसे डिलीट करें एवं अकाउंट का डाटा कैसे बचाएं व व बचाओ का तरीका क्या है

 दोस्तों आज का हमारा विषय है कि हम Telegram Account को कैसे डिलीट करते हैं? क्या आपको भी यह जानने की इच्छा है कि टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट कैसे करें? अगर आप नहीं जानते के अकाउंट को कैसे डिलीट करें तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। टेलीग्राम अकाउंट को कैसे डिलीट करें जाने से पहले आइए जानते हैं कि टेलीग्राम अकाउंट होता क्या है?

TELEGRAM अकाउंट क्या होता है?

 टेलीग्राम एक तरह का मैसेंजर एप है जो आज के समय  का काफी ज्यादा पॉपुलर ऐप है।  जिससे आप मैसेजिंग और कॉल कर सकते हैं व्हाट्सएप और फेसबुक के तरह इसका इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों को मैसेज भेज सकते हैं। टेलीग्राम और किसी एप्लीकेशन से ज्यादा तेज रफ्तार से मैसेज भेज सकता है। टेलीग्राम मैसेंजर में आप ग्रुप बनाने की सेवा प्रदान करता है। इसमें आप 100000 मेंबर तक ऐड कर सकते हैं। यदि आप फिर भी खुश नहीं है। अपने Telegram Account से तो आप उसे डिलीट कर सकते हैं।आइए जानते हैं टेलीग्राम अकाउंट कैसे डिलीट कर सकते हैं।

Telegram Account Delete
Telegram Account Delete

यह भी पढ़े: Telegram App क्या है 

 Telegram Account डिलीट करने के दो तरीके हैं आइए जानते हैं कैसे डिलीट करते हैं?

 टेलीग्राम अकाउंट सेल्फ डिस्ट्रक्शन सेटिंग से कैसे डिलीट कर  सकते हैं।

सेल्फ डिस्ट्रक्शन एक प्रोसेस है जिसके माध्यम से आपका अकाउंट को डिलीट हो जाता है। अगर आप कुछ समय तक उसे संभालना करें तो यह एक ऑटोमेटिक प्रोसेस होता है जो एक स्थिर टाइम को अपने जरिया बनाता है। वैसे तो सर डिस्ट्रक्शन का समय 6 महीने का है मतलब के अगर आपने 6 महीने से अपना Telegram Account इस्तेमाल नहीं किया तो मैं खुद ब खुद डिलीट हो जाता है और आप इस समय को अगर और कम करना चाहते हैं तो इसके लिए। नीचे दिए गए चीजों को ध्यान से पढ़ें।

  •  अपने अकाउंट को लॉगइन करें अपने एंड्राइड मोबाइल से और सेटिंग पर क्लिक करें।
  •  सेटिंग में जाकर आप प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर क्लिक करें।
  •  इसके बाद आप नीचे तक स्क्रोल करें और एडवांस पर क्लिक करें।
  •  उसमें आपको एक ऑप्शन दिखेगा डिलीट माय अकाउंट उसको चुने। इससे आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा।

 अगर आपने 1 महीने का वक्त चुना है तो आप 1 महीने अकाउंट नहीं खोलते तो आपका अकाउंट को देखो डिलीट हो जाएगा।

 आइए जानते हैं टेलीग्राम अकाउंट को दूसरे तरीके से कैसे डिलीट करें?

  •  टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
  • टेलीग्राम का डीएक्टीवेशन पेज खोलें यहां आपको Telegram Account परमानेंटली डिलीट करने का डायरेक्ट लिंक दिखेगा उसके बाद उस पर अपना फोन नंबर डालें जिससे आपका अकाउंट स्थित है।
  • आपके मोबाइल में एक कन्फर्मेशन कोड आएगा वह उस पेज पर डालें और प्रोसीड करें।
  • अगले पेज पर जाएं और अपने अकाउंट डिलीट करने की वजह डालें और डन पर क्लिक करें।
  • आपको एक पापा दिखेगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा आर्युष और फिर आप यश पर क्लिक करें। अपना अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के लिए।
  • आपका अकाउंट डिलीट हो चुका है और आप इस एप को अपने मोबाइल को हटा सकते हैं।

 क्या टेलीग्राम अकाउंट का डाटा बच सकता है?

 टेलीग्राम अकाउंट का जैसे आपको पता है हम। टेलीग्राम अकाउंट इंपॉर्टेंट मैसेज करने के लिए यूज करते हैं मैसेज के साथ साथ हमारा काफी डाटा ऐसा होता है जिसे हम बचाना चाहते हो। तो उसका भी एक तरीका है आइए जानते हैं कि हम अपने टेलीग्राम अकाउंट का डाटा कैसे बचा सकते हैं? और अपने पास उससे। सेव कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Telegram App से पैसे कैसे कमाए

 टेलीग्राम अकाउंट का डाटा कैसे बचाएं?

 दोस्तों आपको यह जानकर खुशी होगी क्या आपके टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने से पहले आप अपने अकाउंट का सारा डाटा बचा सकते हैं। जैसे कैट कैट इमेजेस और दूसरा इंपॉर्टेंट डाटा अकाउंट डाटा बचाने की नियत टेलीग्राम डेस्कटॉप न्यू वर्जन का होना अनिवार्य है। इस को बचाने के लिए नीचे दिए गए चीजों को ध्यान से पढ़ें।

  •  टेलीग्राम टेक्स्ट ऐप खोलें और सेटिंग पर क्लिक करें।
  •  उसमें आपको एक्सपोर्ट टेलीग्राम डाटा चुनना पड़ेगा।
  •  एक्सपोर्ट चैट हिस्ट्री चुने और जो भी डाटा आपको चाहिए उस पर क्लिक करें।
  •  इससे आपका डाटा से हो जाएगा और अब आपको ऑफलाइन उसे देखने में कोई परेशानी नहीं आएगी।

CONCLUSION

 उम्मीद करता हूं कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पता चल गया होगा के टेलीग्राम अकाउंट को कैसे डिलीट किया जा सकता है? उसके दोनों तरीके पता चल गए होंगे और आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह भी पता चला होगा के टेलीग्राम अकाउंट के डाटा को कैसे सेव कर सकते हैं? आगे के लिए।

Leave a comment