UNHRC क्या है और जानिए UNHRC (Full Form) का पूरा नाम हिंदी में

UNHRC Kya Hai और यूएनएचआरसी का पूरा नाम क्या है एवं यह केसे काम करती हैं व संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के कार्य क्या जाने हिंदी में

दोस्तों आज हम आपको यूएनएचआरसी के बारे में बताएंगे की UNHRC क्या है और इसकी फुल फॉर्म क्या है? और उसके कार्य क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग जो मानव अधिकारों की रक्षा के लिए बनाई गई है और यह पूरे विश्व स्तर पर कार्य करती है। और हर सदस्य देशों में इसका ऑफिस होता है जो हर देश में रहकर मानव अधिकारों की रक्षा करती है और मारवादी कारों से संबंधित जागरूकता पैदा करते हैं आजकल हर देश में मानव अधिकार का उल्लंघन हो रहा है इसी को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल की स्थापना की गई थी इसी के बारे में हम आज आपको पूरी जानकारी देंगे।

UNHRC के लिए चार वर्ष बाद हुआ भारत का चुनाव

यूनाइटेड नेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल मतलब यूएनएचआरसी का चुनाव भारी वोटों से जीत लिया है जोकि भारत के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी और अच्छी खबर है। यह चुनाव एक ऐसे समय में जीता गया है जब जम्मू कश्मीर में मानव अधिकारों के हनन के आरोप भारत पर लग रहे हैं। भारत को सभी उम्मीदवारों की अपेक्षा सबसे ज्यादा वोट्स इस सीट के लिए प्राप्त हुए थे। इस रेस में भारत के अलावा और जो देश शामिल थे उनमें बांग्‍लादेश, बहरीन, फिलीपींस और फिजी के नाम अहम थे। यूनाइटेड नेशंस (यूएन) में भारत के स्‍थायी राजदूत सैयद अकबरूद्दीन ने चुनाव जीतने पर यूएन में भारत के सभी दोस्‍तों का शुक्रिया अदा किया। इसका रोल साथ ही भारत का चुना जाना देश के लिए कितना फायदेमंद होगा।

UNHRC की फुल फॉर्म

UNHRC की फुल फॉर्म United Nations Human Rights Council है जिसे हिंदी में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद कहते हैं जिसे मानवता के अधिकारों के लिए शुरू किया गया था।

यह भी पढ़े: सुरक्षा परिषद (What Is UNSC) क्या है

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की स्थापना कब की गई

United Nations Human Rights Council की स्थापना सन 1950 में की गई थी जब दूसरा विश्व युद्ध हुआ था तो इस दूसरे विश्व के बाद इस आयोग की स्थापना की गई थी दूसरे विश्व युद्ध के बाद शरणार्थियों की हालत खराब थी इसी बात को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार आयोग की स्थापना की गई जिसके जरिए शरणार्थियों की मदद की गई थी उस वक्त इसका नाम यूनाइटेड नेशन हाई कमीशन रिफ्यूजीस कहां गया था यह यूनाइटेड नेशन की एक ब्रांच है। इस संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग को बनाने का मकसद मानवाधिकार की रक्षा करना है अब हम आपको बता रहा है संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद क्या है। इसीलिए हम आपको इसकी जानकारी दे रहे हैं।

UNHRC Highlights

परिषद का नामसंयुक्त राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद 
 शुरुआतमार्च सन 2006
सदस्य देश संख्या125 देश 
उद्देश्यमानवाधिकारों की रक्षा 

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद किसे कहते हैं ?

UNHRC के बारे में दोबारा एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसके अंतर्गत मार्च सन 2006 को इस की पुनः स्थापना की गई। इसके चुनाव के लिए 47 सदस्य देशों को चुना गया हर देश का एक प्रतिनिधि इस में 3 साल तक कार्य करता है और जो प्रतिनिधि इस में सफल होता है उसे इस परिषद का सदस्य मान लिया जाता है और वह सदस्य ह्यूमन राइट्स के साथ काम करने के योग्य हो जाता है इसकी शुरुआत सभी देशों के मानवाधिकार हितों के लिए की गई है। UNHRC का हेड ऑफिस स्विजरलैंड के एक शहर जिनेवा में है। संयुक्त राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के तहत सारे देशों के मानव अधिकारों की रक्षा की जाती है इसके अलावा जो इसके स्थाई या अस्थाई सदस्य हैं उन देशों में इसके ऑफिस होते हैं जो मानव अधिकारों की रक्षा करने का कार्य करते हैं।

यह भी पढ़े: डब्ल्यूएचओ क्या है

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के कार्य

अगर किसी सदस्य देशों में कोई मानवाधिकार का उल्लंघन होता है तो यह परिषद ने लिखित कार्य करती है

  • अभिव्यक्ति क स्वतंत्रता को बचाए रखने का कार्य करती है।
  • इसके तहत किसी भी धर्म को अपने धार्मिक कार्य करने का अधिकार देती है।
  • यह किसी भी धर्म को उस में विश्वास रखने का अधिकार देती है।
  • नस्लीय भेदभाव और जातीय भेदभाव को मिटाने का कार्य करती है।
  • खास तौर पर महिला मानवाधिकारों की रक्षा करना।

और मानवाधिकार से जुड़े हुए जितने भी मुद्दे हैं उन सभी की बारीकी से जांच करके उनको सुचारू रूप से चलाने का कार्य करता है और उसमें सुधार लाने का कार्य करती है।

Important Point

  • संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद द्वारा भारत के मानवाधिकार आयोग के रिकॉर्ड की सार्वभौमिक समीक्षा करने के पश्चात भारत को आयोग से इस सन्दर्भ में 250 सिफारिशें प्राप्त हुई हैं।
  • वैवाहिक बलात्कार को दंडनीय अपराध बनाने का मुद्दा राजनीतिक इच्छाशक्ति पर निर्भर है। बलात्कार की परिभाषा से ‘वैवाहिक बालात्कार’ को हटाना असंभव होगा।
  • अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्य वैवाहिक बलात्कार की अवधारणा विभिन्न कारकों (जैसे- शिक्षा और गरीबी का स्तर) के कारण भारतीय परिदृश्य में उचित तरह से लागू नहीं होती है| यहाँ पीड़ितों का संरक्षण करने के स्थान पर सामाजिक मान्यताओं को वरीयता दी जाती है।
  • वर्ष 1993 में अभिसमय की पुष्टि करते समय भारत ने घोषणा की थी कि अभिसमय के अनुच्छेद 5(क) और 16(1) के तहत भारत सरकार यह घोषणा करती है कि वह इसका पालन करेगी तथा इसकी पहल अथवा सहमति के बिना किसी भी समुदाय के व्यक्तिगत मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगी।
  • इस अभिसमय का अनुच्छेद 5(क) पूर्वाग्रहों और रुढ़िवादी प्रथाओं को समाप्त करने से संबंधित है जिनमें महिलाओं को हीन समझा जाता है जबकि इसका अनुच्छेद 16(1) कहता है कि विवाह तथा पारिवारिक संबंधों से संबंधित मामलों में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले भेदभावों को समाप्त किया जाए।
  • इसकी अन्य अनुशंसाओं में अंतर-सांप्रदायिक हिंसा को रोकना, जाति आधारित सभी भेद-भावों और हिंसा को समाप्त करना तथा मानव व्यापार को रोकने के लिये राष्ट्रीय प्रक्रियाओं का मज़बूतीकरण करना शामिल है।

क्या लाभ होगा भारत को

भारत पहली बार इस संस्‍था के लिए साल 2006 में चुना गया था और उस वर्ष इसे एक वर्ष के लिए चुना गया था। इसके बाद साल 2007, 2011 और फिर 2014 में भारत को तीन वर्ष के लिए चुना गया था। भारत सात बार यूनाइटेड नेशंस सिक्‍योरिटी काउंसिल यानी यूएनएससी का अस्‍थायी सदस्‍य रहा है। साथ ही वह जी4 का भी सदस्‍य है। यूनाइटेड नेशंस ने की आम महासभा यानी उंगा में हुए वोट में भारत को 193 में से 188 वोट हासिल हुए थे। यह किसी भी सदस्‍य को मिले सबसे ज्‍यादा वोट्स थे। चुनाव के बाद भारत चीन, पाकिस्‍तान और नेपाल की लीग मे आ गया है जिन्‍हें पूर्व में तीन वर्ष के लिए चुना जा चुका है। उंगा में मानवाधिकार के लिए 18 देशों को चुना गया है।

 यूएनएचआरसी केसे काम करती हैं?

  • यूएनएचआरसी, यूएन के सदस्‍य देशों में होने वाले मानवाधिकार के आरोपों की जांच करता है।
  •  साथ ही साथ मानवाधिकार के मुद्दे जैसे अभिव्‍यक्ति की आजादी, धर्म और विश्‍वास की आजादी, महिलाओं के अधिकारी, एलजीबीटी के अधिकार और नस्‍लीय और पारंपरिक समुदायों से जुड़े मुद्दों को भी देखता है।
  •  यूएन के दिवंगत पूर्व महानिदेशक काफी अन्‍नान, पूर्व महासचिव बान की मून, संस्‍था के पूर्व अध्‍यक्ष दोरु कोस्‍टेआ, यूरोपियन यूनियन, कनाडा और अमेरिका ने हालांकि यूएनएचआरसी पर इजरायल और फिलीस्‍तीन के अलावा कुछ और मुद्दों को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे।
  • इस संगठन का हेडक्‍वार्टर स्विट्जरलैंड के जेनेवा में है और जुलाई में इसके 38वें सत्र का समापन हुआ है।

 आंकड़ें

  • कितने लोगों की जिम्‍मेदारी-33,924,630
  • कुल कितना खर्च-1.88 बिलियन डॉलर
  • कितने देश हैं हिस्‍सा-125
  • दुनियाभर में कितने ऑफिस-378
  • रेगुलर स्‍टाफ मेंबर्स-6,314
  • फील्‍ड में कितने स्‍टाफ मेंबर्स-5,438
  • कितने एनजीओ शामिल-687
  • जीवनसंगी की तलाश अब हो गई है बेहद आसान! तो आज ही भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें – निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!
  • अधिक unhrc समाचार

1 thought on “UNHRC क्या है और जानिए UNHRC (Full Form) का पूरा नाम हिंदी में”

Leave a comment