Unnati Loan App क्या है और उन्नति एप्प से लोन कैसे ले व Unnati Loan App Se Loan लेने की प्रक्रिया एवं Loan की ब्याज दर तथा लोन लेने के लिए पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज जाने
हमारे जीवन में कभी ऐसी स्थिति भी आ जाती है कि हमें अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है परंतु उस समय हमारे पास पैसा नहीं होता है ऐसे में हमें उधर या कर्ज लेना पड़ जाता है लेकिन बाजारों में ज्यादा ब्याज दर पर कर्ज लेने से लोग कर्ज में डूब भी जाते हैं इसलिए एक ऑनलाइन App के माध्यम से कर्ज लेकर अब आसानी से अपने कार्यों को किया जा सकता है और किसी के आगे हाथ फैलाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती ऐसे में यदि आपको कभी भी इस स्थिति का सामना करना पड़ सकता है तो आप Unnati Loan App के माध्यम से कर्ज ले सकते हैं इसके बारे में हम आपको बताएंगे की उन्नति लोन ऐप से लोन कैसे लिया जाता है।
Unnati Loan App क्या है?
उन्नति लोन एप एक प्रकार का Digital Platform है जिसके माध्यम से आप तुरंत ही ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते हैं हालांकि इसकी शुरुआत 15 जुलाई 2023 को की गई थी जो की RBI के द्वारा Approved App है इसलिए यह पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है और इसे आसानी से Google Play Store से ऑनलाइन डाउनलोड भी किया जा सकता है जिसका साइज 8MB का है और इसे Launch करने का कारण यह था कि जितने भी वेतन भोगी व्यक्ति छोटे व्यवसाय करने वाले लोग छोटे दुकानदार और मध्यम आय वर्ग से संबंध रखने वाले परिवार हैं उन्हें उनकी जरूरत के हिसाब से लोन उपलब्ध कराया जा सके और उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके हालांकि यदि देखा जाए तो इस लोन एप के माध्यम से ₹20000 से लेकर₹300000 तक का तत्काल लोन प्राप्त किया जा सकता है।
यह भी पढ़े:- पंजाब एण्ड सिंध बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
Unnati Loan App से अधिकतम कितना लोन लिया जा सकता है?
उन्नति लोन एप के माध्यम से किसी भी वेतन भोगी मध्यम आय वर्ग के लोग या फिर छोटे व्यवसाय एवं छोटे दुकानदारों को ₹20000 से लेकर ₹300000 तक का तत्काल लोन उपलब्ध कराया जाता है और इसकी सबसे खास बात यह है कि यह आपके बिना किसी Hidden Charge के लोन मुहैया कराता है हालांकि अच्छे Cibil Score के लोगों को ही लोन उपलब्ध कराया जाता है और जिसकी मासिक आय ₹10000 से अधिक है वहीं इसका योग्य माना जाता है।
उन्नति लोन एप की लोन वापस अवधि कितनी है?
यदि आप Unnati Loan App के माध्यम से पर्सनल लोन लेते हैं तो उसकी कर्ज वापसी अवधि जो है वह न्यूनतम तीन माह से लेकर 24 माह तक है और यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितने महीने की लोन वापसी की स्कीम लेते हैं इस ऐप के माध्यम से 60 दिनों से कम पेमेंट के साथ कोई लोन प्रदान नहीं किया जाता है और जितने ही समय के लिए आप लोन ले रहे हैं आपको इतने समय में ही लोन की राशि को चुकाना पड़ता है।
यह भी पढ़े:- इमरजेंसी लोन कैसे ले
Unnati Loan App के द्वारा ब्याज दर कितनी है?
यदि कोई व्यक्ति उन्नति लोन एप के माध्यम से कर्ज ले रहा है तो उसे वार्षिक तौर पर कर्ज राशि पर 16% से लेकर 34% तक का ब्याज देना पड़ सकता है हालांकि इसके अतिरिक्त उसे कल कर्ज राशि का 2.5% से लेकर 5% तक का प्रोसेसिंग फीस का भुगतान भी करना पड़ता है जिसे दस्तावेजों के सत्यापन के लिए निर्धारित किया गया है ऐसे में जो भी व्यक्ति इस Unnati Loan App के माध्यम से लोन लेता है वह आसानी से घर बैठे कर्ज प्राप्त कर सकता है।
Unnati Loan App से लोन लेने हेतु पात्रता
- यदि आप उन्नति लोन एप के माध्यम से कर्ज लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदन करने की आयु सीमा भी Unnati Loan App के अंतर्गत निर्धारित की गई है जो न्यूनतम 21 वर्ष है
- उन्नति लोन एप के अंतर्गत केवल उन्हीं लोगों को पत्र माना जाता है जिनकी मासिक आय 10000 या उससे अधिक है।
- Unnati Loan App के अंतर्गत खाता धारक को आवेदन करने के लिए एक एक्टिव बैंक अकाउंट भी होना चाहिए और उसका क्रेडिट सिबिल स्कोर भी बेहतर होना चाहिए।
उन्नति लोन ऐप से लोन लेने हेतू महत्वपूर्ण दस्तावेज
- Aadhaar Card
- Pan Card
- Salary Slip
- Bank Account Statement
- Passport Size Photo
- Mobile Number
यह भी पढ़े:- मार्कशीट लोन कैसे प्राप्त करे
Unnati Loan App से लोन लेने की प्रक्रिया
- यदि आप उन्नति लोन एप के माध्यम से कर्ज लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने Google Play Store पर जाकर सर्च बॉक्स में Unnati Loan App को सर्च कर लेना होगा।
- इसके बाद आपके सामने Unnati Loan App आ जाएगा जिसे आपको Download करके Install कर लेना होगा।
- फिर आपको उन्नति लोन एप के अंतर्गत ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना अकाउंट बना लेना होगा और उसके बाद आपको एप के अंतर्गत मांगी गई सभी Permission को Allow कर देना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको अपनी कुछ Basic Details की जानकारी को दर्ज करना होगा जो कि निम्न प्रकार है:
- First name.
- Last Name.
- Date of Birth.
- Gender (Male/Female)
- Pan Card Number
- Mobile Number
- Loan Amount
- सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको नीचे Save & Continue पर क्लिक कर देना होगा।
- फिर उसके बाद अगले चरण में कुछ अन्य जानकारी को दर्ज करना होगा जैसे:
- Monthly Income
- Salary Amount
- Employment Type
- Company Name
- Email ID
- Professional Type
- Work Experience
- Time & Period
- जब सभी जानकारी को अच्छी तरह से दर्ज कर दिया जाए तो आपको Save and Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
- फिर आपको Residence Address की जानकारी को दर्ज करना होगा।
- और फिर उसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करके Kyc प्रक्रिया को पूरा करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
- जिसके बाद आपके लोन हेतु आवेदन पूर्ण हो जाएगा और फिर आपके बैंक खाते में 24 से 48 घंटे के अंदर लोन राशि को भेज दिया जाएगा।
उन्नति लोन एप से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
जो भी आवेदन करता अपनी 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है वही उन्नति लोन एप के माध्यम से कर्ज ले सकता है।
उन्नति लोन एप के माध्यम से ₹20000 से लेकर ₹300000 तक की धनराशि कर्ज के तौर पर प्रदान की जाती है।
जो भी वेतन भोगी व्यक्ति छोटे दुकानदार मध्य वर्गी परिवार के लोग या फिर छोटा व्यवसाय करने वाले लोग हैं उन्हें उन्नति लोन एप के माध्यम से कर दिया जाता है।