बैंक मित्र कैसे बने (Bank Mitra)- ज़रूरी कागजात, योग्यता व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हिंदी में

बैंक मित्र क्या होता है और Bank Mitra Kaise Bane एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे व ज़रूरी कागजात, योग्यता व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है हिंदी में

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय में पैसों का बहुत ज्यादा महत्व है क्योंकि किसी भी कार्य को करने के लिए हमें पैसों की आवश्यकता पड़ती है। इसीलिए हर कोई नौकरी की तलाश में लगा ही रहता है। दोस्तों आज हम अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपके लिए रोजगार का एक बहुत अच्छा अफसर लेकर आए हैं और वह है बैंक मित्र। अगर आप में से कोई भी बैंक के साथ जोड़कर रोजगार करना चाहता है तो उन लोगों के लिए यह एक बहुत अच्छा मौका है। Bank Mitra बनने से आपको सैलरी के साथ साथ कमीशन भी प्राप्त होगी। तो आइए आज हम आपको बैंक मित्र से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां अपने इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे। यदि आप भी इससे जुड़कर पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Bank Mitra

बैंक मित्रों को ऐसी जगहों की ज़िम्मेदारी सौंपी जाती हैं जहां पर ना तो कोई बैंक शाखा होती है और ना ही एटीएम की सुविधा उपलब्ध होती है। बैंक मित्र ऐसे क्षेत्रों में जाकर लोगों को बहुत सारी सेवाएं जैसे बैंक खाते खुलवाने, बीमा करवाने, बैंक में पैसे जमा करवाने, बैंक से जमा राशि को बाहर निकलवाने आदि यह सारे काम करने होते हैं। और यह सारे काम बैंक मित्र सरकार से जुड़कर करते हैं। बैंक मित्रों को सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने  की जिम्मदारी सौंपी जाती है।

Bank Mitra ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर योजनाओं से संबंधित जानकारी देने के साथ साथ उन्हें धनराशि भी देने का काम करते हैं। यह सारे काम करने वाले लोगों को ही बैंक मित्र कहा जाता है। इस कार्य को करने के लिए 5000 रूपए की सैलरी बैंक मित्र को प्रदान की जाती है और साथ ही साथ बैंक से कमीशन भी प्राप्त होती है।

Bank Mitra Kaise Bane
Bank Mitra

यह भी पढ़े: Bank में PO कैसे बने

बैंक मित्र के लाभ

  • Bank Mitra का कार्य करने वाले लोगों के लिए सरकार द्वारा अलग से एक स्कीम तैयार की जाती है।
  • इस स्कीम के माध्यम से बैंक की तरफ से बैंक मित्र को कंप्यूटर कार या फिर कोई वाहन खरीदने के लिए सवा लाख रुपए तक का लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती।
  • चुकाने के लिए उस व्यक्ति को 35 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय दिया जाता है।
  • जिसमें  50 हज़ार उपकरण के लिए, 25 हज़ार कार्यशील पूंजी व 50 हज़ार वाहन का कर्ज़ लागू किया जाएगा।
  • बैंक मित्र बनने के लिए आपकी आयु 18 से 60 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंक खाता खोलने वाले बैंक मित्र को कोई सर्विस टैक्स भरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • यदि कोई बैंक मित्र किसी भी बैंक की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सुविधा प्रदान करते है तो उन्हें इसके लिए सेवा कर नहीं देना पड़ता है।
  • 5000 की सैलरी के साथ-साथ बैंक से कमीशन भी अलग से प्राप्त होता है।

Bank Mitra के कार्य

  • एक बैंक मित्र का सबसे महत्वपूर्ण कार्य प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बचत और दूसरी सुविधाओं के बारे में लोगों को पूरी जानकारी देना और इन योजनाओं प्रति जागरूक करना होता है।
  • सेविंग और लोन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों तक पहुंचाने का कार्य भी बैंक मित्र का ही होता है।
  • ग्राहकों की पहचान करना।
  • लोगों द्वारा बताई गई सभी जानकारियों के बारे में अच्छे से छानबीन करना।
  • किसी ग्रह के द्वारा दी गई रकम को पूरी जिम्मेदारी के साथ संभाल कर रखना।
  • किसी ग्राहक की जमा राशि का भुगतान समय पर करना।
  • खातों और अन्य सुविधाओं से संबंधित जानकारी लोगों तक पहुंचाना।
  • डीटीएच व टीवी रिचार्ज, बिल भुगतान, डाटा कार्ड रिचार्ज, टिकट बुकिंग, मोबाइल रिचार्ज
  • ग्राहक के अकाउंट से पैन कार्ड व आधार कार्ड लिंक करना
  • ग्राहक के लिए एटीएम कार्ड जारी करना

यह भी पढ़े: बैंक मैनेजर (Bank Manager) कैसे बने

बैंक मित्र बनने के लिए आपको किन चीज़ो की आवश्यकता होती हैं ?

  • 250 से 300 स्क्वायर फीट खाली जगह।
  • एक काउंटर होना चाहिए
  • कंप्यूटर व लैपटॉप भी होना चाहिए।
  • इन्टरनेट कनेक्शन उपलब्ध होना चाहिए।
  • अगर बिजली चली जाये तो उसकी व्यवस्था भी पहले से होनी चाहिए।
  • प्रिंटर

 कम से कम 100 स्क्वेयर फीट ऑफिस की जगह.

जहां बैंक नागरिकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान नहीं कर सकते, उन स्थानों पर बैंक मित्र एक एजेंट के रूप में कार्य कर रहा है। आज बैंक मित्र मूल रूप से बैंकों के प्रतिनिधि की तरह काम करता है और प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खाता खोलने में सभी प्रकार की सहायता प्रदान करता है। तेज़ी से तरक़्क़ी की ओर जा रहे देश के विकास में सुदूर इलाकों की बैंकिंग व्यवस्था मील का पत्थर साबित होगी। ऐसे में बैंकों के सेवा केंद्रों के माध्यम से लोगों को बैंक से जोड़ रहे बैंक मित्रों का योगदान सराहनीय है। समाज के निचले वर्ग के लोगों को बैंक से जोड़ने में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे बैंक मित्रों का भविष्य काफ़ी उज्ज्वल है। बैंक मित्र न केवल राष्ट्र निर्माण में ख़ास भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि स्वयं के लिए स्व रोज़गार भी पैदा कर रहे हैं।

Eligibility for Bank Mitra

  • दसवीं तक पास होने के साथ-साथ कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए।
  • इसके अलावा रिटायर्ड हो चुके बैंक कर्मचारी, शिक्षक, बैंक व सैनिक भी इसे रोज़गार के रूप में अपना सकते हैं।
  • केमिस्ट शॉप, किराना शॉप, पेट्रोल पंप, स्वयं सहायता समूह, पीसीओ, कॉमन सर्विस सेंटर आदि भी बैंक मित्र के रूप में काम कर सकते हैं।
  • आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपके पास कंप्यूटर और इन्टरनेट का ज्ञान होना चाहिए।
  • आपके पास इस कार्य में इन्वेस्ट करने के पैसे होने चाहिए।
  • आप एक जिम्मेवार व बेरोजगार व्यक्ति होने चाहिए।

बैंक मित्र बनने के लिए ज़रूरी कागजात

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • इलेक्ट्रिक बिल
  • टेलीफोन बिल
  • राशन कार्ड
  • एजुकेशन प्रूफ- दसवीं की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट पासबुक

बैंक मित्र बनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

Bank Mitra Registration
Bank Mitra
  • इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना नाम, कार्य करने का क्षेत्र, अपने जिले का नाम, फोन नंबर आदि जानकारी भरनी है।
  • फिर आप प्रोसीड ओर एप्लीकेशन को सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आप उस बैंक का चुनाव कर लें, जिसके साथ आप कार्य करना चाहते है।
  • फिर आप फॉर्म भरने की प्रक्रिया को सम्पन्न कर लें और अपने फॉर्म को सब्मिट कर दें।
  • इसके बाद यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही निकलती है तो आपको एक एसएमएस द्वारा इसकी जानकारी भेज दी जाएगी।

Offline Apply for Bank Mitra 

 बैंक मित्र बनने के लिए आप सीधा बैंक से भी कांटेक्ट कर सकते हो। आप जिस भी बैंक के साथ काम करना चाहते हो उसके नजदीकी शाखा में जा कर बैंक मेनेजर से बात करे। बैंक मेनेजर आपको बता देगा की बैंक मित्र बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। याद रहे बैंक आपको अपना एजेंट तभी बनाएगा जब बैंक को यह लगता है की आप जिस इलाके में काम करना चाहते हो उस इलाके में बैंकिंग सुविधओं की जरुरत है या नहीं। अगर आप ऐसे इलाके में बैंक मित्र बन कर काम करना चाहते हो जहां पहले से एटीएम, बैंक की सुविधा होगी और लोगो को इसकी जानकारी भी होगी तो बैंक आपको अपना एजेंट नहीं बनाएगी। इसलिए Bank Mitra बनने के लिए ग्रामीण इलाका ज्यादा पसंद किया जाता है, जहां बैंकिंग की सुविधा न के बराबर होती है।

एक और बात का ध्यान रखे की आप जिस भी इलाके में बैंक मित्र के रूप में काम करते हो उस इलाके में पहले से कोई दूसरा बैंक मित्र मोजूद न हो वरना बैंक आपके एप्लीकेशन को मंजूरी नहीं देगा।

Contact
  • किसी भी तरह के सवाल जवाब के लिए आप सीधा CSP Official से इस एड्रेस/मोबाइल/ईमेल पर कांटेक्ट कर सकते हो।
  • Digital India Oxigen Private LimLimite carporate Office / Correspondent Address11/37, R.G. Towers, Above arrow Showroom, Bangalore-560038, Karnataka, India
  • Mobile No: 9073570674
  • Email: digitalindiacsp@gmail.com or info@digitalindiacsp.in

Leave a comment