Emergency Loan Kaise Le और इमरजेंसी लोन लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है एवं लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, इंटरेस्ट रेट व अवधि जाने
आज के समय में हर व्यक्ति को पैसे की आवश्यकता पड़ती है ऐसे में कभी-कभी जरूरत पर या फिर आपात स्थिति में पैसों का इंतजाम नहीं हो पता तो हमें काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है हालांकि अब आपको ऐसी स्थिति में इमरजेंसी लोन तुरंत प्राप्त हो सकेगा क्योंकि भारत का सबसे प्रमुख बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के माध्यम से ग्राहकों को एक नई योजना के माध्यम से आपातकालीन यानी Emergency Loan देने का कार्य किया जाएगा जिसके माध्यम से यदि किसी भी व्यक्ति को कभी इमरजेंसी में पैसों की आवश्यकता पड़ती है या फिर आर्थिक समस्या के समाधान के लिए पैसा चाहिए होगा तो आसानी से उसे इमरजेंसी लोन प्रदान कर दिया जाएगा।
Emergency Loan क्या होता है?
किसी भी आपात स्थिति में पैसों की जरूरत पड़ने पर बैंकों के द्वारा दिया जाने वाला तुरंत जो ऋण होता है वह इमरजेंसी लोन कहलाता है हालांकि Emergency Loan को अब Online App के माध्यम से भी घर बैठे आसानी से लिया जा सकता है जिसमें KYC Documents Upload करने के बाद ही आपको यह आपातकालीन ऋण दिया जाता है और आमतौर पर ₹500000 तक का Emergency Loan आपको प्रदान किया जा सकता है जिनकी समय अवधि भी पांच वर्ष तक होती है परंतु इसके लिए बैंकों को मोटी ब्याज दर देना पड़ जाता है जिससे आपको अतिरिक्त ब्याज के रूप में पैसे देने होंगे।
यह भी पढ़े: पंजाब एण्ड सिंध बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
इमरजेंसी लोन कैसे लिया जाता है?
वर्तमान समय में देखा जाए तो बहुत से बैंक एवं संस्थाएं हैं जो आपके Mobile App के माध्यम से Emergency Loan प्रदान कर रही है जिसके लिए आपको अपने Mobile Phone में ही उसे Install करके KYC Documents अपलोड करने होंगे और फिर आपको आसानी से इमरजेंसी लोन प्रदान कर दिया जाएगा जिनकी समय अवधि भी लंबी होती है लेकिन यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितने महीने में इस लोन को चुकता कर देंगे हालांकि विशेष बात उसकी यह होती है कि इसकी ब्याज दर काफी ज्यादा होती है जो कि ग्राहकों को थोड़ा महंगा पड़ सकता है और इस Emergency Loan के अंतर्गत आपको किसी भी प्रकार का कोई इनकम प्रूफ देने की आवश्यकता भी नहीं होती है।
Emergency Loan देने वाले कुछ महत्वपूर्ण App
- Dhani App
- Cashe App
- PaySense App
- Branch
- KreditBee
- Navi
- Zestmoney
- Kreditzy
- Statshfin
- Moneytap
- Upward
- GotoCash
- Moneyview
इमरजेंसी लोन लेने के लिए अहर्ता(योग्यता)क्या होती है?
- Emergency Loan एप के माध्यम से केवल भारत के नागरिकों को ही प्रदान किया जाता है।
- यदि कोई भारतीय 21 से 55 वर्ष तक के आयु का है तो ही उसे इमरजेंसी लोन एप के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
- Emergency Loan एक प्रकार का ऑनलाइन लोन होता है और इसे लेने के लिए आपका सीबील स्कोर कम से कम 750+ होना चाहिए।
- इमरजेंसी लोन लेने के लिए बचत खाते के साथ ही साथ Internet Banking भी आप इस्तेमाल करते हो।
- एक अच्छा Internet Banking और Smartphone Emergency Loan लेने के लिए अनिवार्य है।
यह भी पढ़े: मार्कशीट लोन कैसे प्राप्त करे
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- Aadhaar Card
- Pan Card
- Bank Account Statement
- Photo(Random Selfie)
- Mobile Number
- Email ID
इमरजेंसी लोन की ब्याज दर कितनी होती है?
वर्तमान समय में काफी ज्यादा तेजी से लोगों के बीच Emergency Loan की पहुंच देखी गई है परंतु इमरजेंसी लोन आपात स्थिति में लेना तो सही है लेकिन यदि इसके ब्याज दर की बात करें तो यह काफी ज्यादा अधिक होती है कहीं-कहीं तो यह 40% तक पहुंच जाती है लेकिन अमूमन देखा जाए तो 25% से 40% के बीच तक ऑनलाइन माध्यम से अप का इस्तेमाल करके Emergency Loan लेने पर ब्याज दर देना पड़ता है जो की वार्षिक तौर पर होती है और इसके साथ ही साथ दो प्रतिशत अतिरिक्त प्रोसेसिंग फीस के तौर पर भी देना हो जाता है ऐसा इसलिए भी है क्योंकि बिना किसी गारंटी के आपको इमरजेंसी लोन प्रदान किया जा रहा है।
इमरजेंसी लोन लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है?
- यदि आप ऑनलाइन माध्यम से अप का इस्तेमाल करके Emergency Loan लेना चाहते हैं तो आपको उपरोक्त बताए गए किसी भी एक ऐप को Google Play Store से इंस्टॉल कर लेना होगा।
- यदि मान लीजिए अपने Dhani App का इस्तेमाल करके ऑनलाइन तौर पर इमरजेंसी लोन लेना है तो आपको अपने मोबाइल फोन में सबसे पहले धनी लोन एप्लीकेशन को Install करना होगा।
- उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या फिर Email ID के माध्यम से Registration कर लेना होगा।
- फिर आपको अपनी Basic Details को बारी-बारी से दर्ज करना होगा।
- उसके बाद KYC Documents को आपको एक-एक करके Upload कर देना होगा।
- इसके बाद आपके CIBIL Score के आधार पर Eligible Amount प्रदर्शित किया जाएगा।
- उसके बाद आपको Loan Agreement को ठीक प्रकार से पढ़कर Accept कर लेना होगा।
- और फिर आप जिस भी खाते में लोन लेना चाहते हैं उसकी जानकारी को विस्तार से दर्ज कर देना होगा।
- और फिर अंत में Submit के बटन पर क्लिक करके थोड़ा इंतजार करना होगा जिसके बाद लोन अप्रूवल का मैसेज आ जाएगा और आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
इमरजेंसी लोन से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
कभी-कभी जरूरत पर या फिर आपात स्थिति में पैसों का इंतजाम नहीं हो पता तो हमें काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है ऐसी स्थिति में इमरजेंसी लोन लेने की आवश्यकता पड़ती है।
इमरजेंसी लोन के ब्याज दर की बात करें तो यह काफी ज्यादा अधिक होती है कहीं-कहीं तो यह 40% तक पहुंच जाती है लेकिन अमूमन देखा जाए तो 25% से 40% के बीच तक ऑनलाइन माध्यम से अप का इस्तेमाल करके इमरजेंसी लोन लेने पर ब्याज दर देना पड़ता है।
इमरजेंसी लोन एक प्रकार का ऑनलाइन लोन होता है और इसे लेने के लिए आपका सीबील स्कोर कम से कम 750+ होना चाहिए।