विदाई समारोह पर भाषण 2024- Best Farewell Speech In Hindi

विदाई समारोह क्या होता है और Vidai Samaroh Par Bhashan कैसे दे एवं भाषण किस प्रकार देना चाहिए व Best Farewell Speech In Hindi

जब भी हम किसी School, Office दफ्तर या फिर निजी संस्था में कार्य करते हैं तो ऐसे में एक समय ऐसा भी आता है जब किसी ना किसी की विदाई होती है तो उसे हम अलविदा कह के आगे के जीवन की शुभकामनाएं देते हैं परंतु वर्तमान समय में किसी को विदाई देने के लिए एक विदाई समारोह(Farewell) का आयोजन किया जाता है जिसमें विदाई लेने वाले व्यक्ति को सम्मानित भी किया जाता है और मुख्य अतिथि के द्वारा भाषण दिया जाता है ऐसे में बहुत से लोग ऐसे हैं जो Farewell पर भाषण देने पर कतराते हैं परंतु आज उनकी असुविधाओं को दूर करते हुए निम्नलिखित हम आपको विदाई समारोह पर भाषण देने का तरीका बताएंगे जिससे आप भी आसानी से एक अच्छा भाषण(Speech) दे सकें।

Farewell Kya Hoti Hai?

यदि विदाई के अंग्रेजी अनुवाद की बात करें तो या 2 शब्दों से मिलकर बना है जोकि Fare+Well है जिसमें Fare का जो मतलब है वह सफर और Well का मतलब अच्छा होता है जिसका पूरा मतलब यह होता है कि आपकी आने वाली जिंदगी का सफर अच्छा हो यदि विदाई शब्द की बात करें तो यह एक ऐसा शब्द है जो कि किसी करीबी या साथ में काम करने वाले सहकर्मी को अलग होने पर शुभकामनाओं के तौर पर कहा जाता है जिससे एक दूसरे के प्रति सुनहरी यादों को ताजा किया जाता है क्योंकि बरसों से एक दूसरे के साथ कार्य करना दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बन जाता है और फिर जब वक्त आता है अपने कार्य से विदाई लेने का तो ऐसे में एक बेहतरीन विदाई समारोह के द्वारा सम्मानित करने का भी आयोजन होता है।

Vidai Samaroh Par Bhashan
Vidai Samaroh Par Bhashan

यह भी पढ़े: समय का सदुपयोग पर निबंध

Vidai Samaroh Par Bhashan किस प्रकार देना चाहिए?

जब भी विदाई समारोह में मंच पर जाकर अपने भाषण को शुरू करें तो सबसे पहले अभिवादन करना चाहिए और उसके बाद विस्तार से अपना परिचय दें और जिस व्यक्ति के द्वारा भाषण देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है उसे धन्यवाद करें और भाषण शुरू करने के बाद अपने शब्दों और मनोभाव को शुद्ध रखना चाहिए। अपने भाषण में असत्य शब्दों का बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें जिससे लोगों को आपकी बात और आप झूठे लगने लगे और हमेशा सकारात्मक सोच के साथ भाषण को दें और एक चीज का विशेष ध्यान देना चाहिए की भाषण To The Point हो जिससे लोगों को उबाऊ महसूस ना हो और उनका वक्त खराब ना हो सके।

विदाई भाषण(Farewell Speech) के प्रकार

विदाई समारोह(Farewell) में जो भाषण दिया जाता है वह तो कई प्रकार का होता है जैसे स्कूल/कॉलेज का विदाई भाषण,ऑफिस का विदाई भाषण,नौकरी का विदाई भाषण आदि निम्नलिखित हम आपको उन Farewell Speech के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से अपने भाषण को तैयार कर सकते हैं।

प्रधानाचार्य के द्वारा स्कूल के छात्रों के लिए विदाई भाषण

मेरे कॉलेज के आदरणीय शिक्षक गण सभी छात्र छात्राएं और मेहमानों को मेरा सुप्रभात। आज विदाई समारोह के इस सुनहरे अवसर पर मैं आप सभी का स्वागत करता हूं और जैसा कि हम जानते हैं कि आज के दिन स्कूल के सभी 10वीं और 12वीं के छात्रों की विदाई हेतु हम सब यहां जमा हुए हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

     किसी भी स्कूल की सबसे मूल्यवान जो संपत्ति होती है वह उस स्कूल के छात्र होते हैं और इन छात्रों के बिना हम और हमारा स्कूल अधूरा है परंतु यह बात भी है कि एक अच्छा शिक्षक इन छात्रों को सुयोजित तरीके से तैयार करता है जिससे सभी छात्र भविष्य में एक विशेष अवसर पर अपने उज्जवल भविष्य को रचते हैं और यह बात मैं कहने से बिल्कुल भी संकोच नहीं करूंगा कि हमारे स्कूल के सभी छात्र अनुशासित संस्कारी समय के पाबंद और एक जिम्मेदार नागरिक हैं जो कि उन्होंने अपने कॉलेज के लिए बहुत से ऐसे महत्वपूर्ण कार्य किए

जिससे पूरे जिले में हमारे स्कूल का नाम और कद दोनों बड़ा और यह सभी कार्य हमारे स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के कठिन प्रयत्न और प्रयासों के कारण ही संभव हो पाया है इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपने भाषण को खत्म करता हूं और सभी 10वीं और 12वीं के छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

शिक्षक के द्वारा स्कूल के छात्रों के लिए विदाई भाषण

आदरणीय प्रधानाचार्य जी सभी शिक्षक गण और मेरे सभी प्यारे छात्रों मैं सुप्रभात करता हूं।जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज छात्र विदाई समारोह हमारे विद्यालय में किया जा रहा है जिसमें हमारे स्कूल के सभी दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को विदाई देने के लिए हम सब यहां एकत्रित हुए हैं और इस कार्यक्रम का जो श्रेय है मैं अपने प्रधानाचार्य जी को देना चाहूंगा जिन्होंने मुझे अपने विचार रखने का भी मौका दिया और इसके लिए मैं उनका तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं।

सबसे पहले मैं सभी छात्रों से यह कहना चाहूंगा कि भले ही आज यहां आपको एक विदाई समारोह दिया जा रहा है परंतु आप हमेशा हम सभी शिक्षक गण और प्रधानाचार्य जी को याद रहेंगे और आप सभी को मुझे पढ़ाने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है वह मैं अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकता मैं आशा करता हूं कि आप सभी लोग अपने भविष्य में ऊंचाइयों को छुएं और कामयाबी हासिल करें आप लोगों को पढ़ाने में हम सभी शिक्षकों ने एक व्यवस्थित होकर जी जान लगा दी जिससे आप लोग एक सफल अभ्यर्थी के तौर पर जाने जाए शिक्षक का काम केवल पढ़ाना नहीं बल्कि भविष्य के लिए छात्रों को तैयार करना होता है

क्योंकि अभी तो यह 12वीं है और आगे बहुत सी ऐसी चुनौतियां आएंगी जो कि आपको बहुत मजबूती के साथ सामना करना होगा और इस विशेष अवसर पर मैं आपसे बस यही कामना करता हूं कि आप सभी अपने जीवन में सफल हो और एक अच्छा जीवन जी सकें इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपने भाषण को यहीं समाप्त करता हूं धन्यवाद!

शिक्षक की सेवानिवृति पर प्रधानाचार्य जी के द्वारा विदाई भाषण

शिक्षक गण मेरे प्यारे छात्र और सभी मेहमानों को मेरा सुप्रभात।आज के इस कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत है और जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज हमारे विद्यालय के सबसे प्रिय शिक्षक और हमारे कॉलेज की शान दिनेश जी की विदाई समारोह के लिए हम सब यहां जमा हुए हैं। वैसे तो यहां दिनेश जी से कोई भी व्यक्ति अनजान नहीं है लेकिन इस स्कूल का प्रधानाचार्य होने के कारण मेरा कर्तव्य बनता है कि आप सभी को दिनेश जी के अंदर छुपे हुए व्यक्तित्व को उजागर करूं और उनकी अच्छाइयों से आपको अवगत कराऊं।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि दिनेश जी एक ऊर्जावान शिक्षक के तौर पर जाने जाते हैं और वह मेरे दिल के भी काफी करीब रहे हैं क्योंकि आज तक उनके 35 साल के शैक्षिक वर्षों में मैंने उनकी कभी शिकायत नहीं सुनी और शायद यही कारण है स्कूल के सभी छात्र उन्हें बहुत ज्यादा पसंद करते हैं दिनेश जी का आज विदाई समारोह है ऐसे में हमारे कॉलेज में उनके सेवानिवृत्ति के कारण एक अच्छा अध्यापक खो दिया है वह दिल के काफी अच्छे इंसान हैं और हमेशा एक शिक्षक और छात्र का जो तालमेल होना चाहिए

वह बखूबी से बना कर भी रखा परंतु आप लोग को शायद ही पता होगा कि वह एक पेशेवर अध्यापक के साथ-साथ इस स्कूल के जिम्मेदार व्यक्ति और कुशल प्रशासक भी हैं यदि दिनेश जी के बारे में बातें करूं तो शब्द भी कम पड़ जाएंगे ऐसे में मैं यहीं पर अपनी बात रोकता हूं और दिनेश जी को आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

कम्पनी में दोस्त का विदाई समारोह

यहां पर उपस्थित सभी सम्मानित सदस्य और मित्रों को मैं सुप्रभात कहता हूं और आज के इस विदाई समारोह में मैं आपका स्वागत करता हूं जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज हमारे मित्र राहुल जी का विदाई समारोह है जिसके लिए हम यहां पर एकत्र हुए हैं मैं और राहुल जी इस कंपनी में पिछले 4 सालों से कार्य कर रहे हैं किस कारण से हम दोनों ही काफी अच्छे दोस्त भी हैं परंतु आज यह कहते हुए बड़ा दुख हो रहा है कि वह हम सभी को इस कंपनी में छोड़कर जा रहे हैं परंतु इस बात की खुशी भी है कि उनकी किसी विदेशी कंपनी में एक अच्छी पोस्ट पर नौकरी लग गई है।

वैसे तो भगवान ऊपर से ही सारे रिश्ते बनाकर भेजता है परंतु दोस्ती का ही एक ऐसा एकमात्र रिश्ता है जो कि हम दुनिया में आकर बनाते हैं और वही रिश्ता मेरे और राहुल जी के बीच बना मुझे याद है कि एक वक्त ऐसा भी आया कि मैं बहुत ज्यादा कठिनाइयों से गुजर रहा था जिसकी वजह से मुझे आर्थिक तंगी का भी शिकार होना पड़ा परंतु उस समय किसी ने कंधा मिलाकर मेरा साथ दिया तो वह राहुल जी थे ऐसे में राहुल जी का हम सब को यहां पर छोड़ कर जाना काफी दुख भरा है परंतु दोस्त की तरक्की पर मुझसे ज्यादा खुश आज शायद ही कोई हो रहा होगा

इस बात का गम तो है कि राहुल जी मुझसे दूर जा रहे हैं परंतु उतनी ही दोगुनी खुशी भी है कि मेरा दोस्त एक अच्छी कंपनी में एक अच्छे पोस्ट पर जा रहा है मैं आशा करता हूं उनके आगे का भविष्य और भी ज्यादा अच्छा हो और उनकी और मेरी दोस्ती हमेशा इसी तरह बरकरार रहे।

खुद की विदाई पर भाषण देना

आज मेरे विदाई समारोह पर उपस्थित शाखा प्रबंधक जी एवं सभी कर्मचारी गण को सुप्रभात और मैं आप सभी का यहां पर स्वागत करता हूं। खास तौर से एक विदाई समारोह को इतना खास बनाने के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद भी देता हूं जो कि आपने मुझे इस काबिल समझा की इस सम्मानित समारोह में मुझे विदाई देने का कार्य किया।

आप लोगों के साथ मेरा 5 वर्ष कैसे बीत गया इस बात का अंदाजा ही नहीं लग पाया और उस अच्छे पल को मैं समेटकर आज यहां से साथ लेकर जाऊंगा शायद सही ही कहते हैं कि अच्छे लोगों के साथ कब समय बीत जाता है इसका पता नहीं चल पाता लेकिन आप लोग के प्यार स्नेह का मैं सदा आभारी रहूंगा आप लोगों के द्वारा किए गए सपोर्ट को मैं कभी नहीं भूलूंगा शायद मैं आप लोगों के साथ इस कंपनी में हमेशा रह सकता परंतु भविष्य कब किसको कहां ले जाए किसी को नहीं पता लेकिन यकीन करें मैं आप लोगों को कभी नहीं भूल पाऊंगा और सदैव आप लोग मेरे स्मरण में रहेंगे

आप लोगों के साथ बिताए हुए एक-एक पल मौज मस्ती त्योहारों के समय घूमना मिलना यह सभी मुझे हर दिन याद आएगा और मैं चाहूंगा कि भले ही इस कंपनी को मैं छोड़ कर जा रहा हूं लेकिन आप लोगों के साथ मेरा नाता हमेशा जुड़ा रहेगा इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपनी बातों को खत्म करता हूं और आप लोगों का दिल से धन्यवाद करता हूं।

Leave a comment