वाई-फाई क्या होता है और Wifi Ka Password कैसे पता करे एवं मोबाइल या लैपटॉप में पासवर्ड कैसे पता करे व Disadvantage Of Wi-Fi
आज हम आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में वाईफाई पासवर्ड पता करने के कुछ बेहतरीन टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे। जैसे की हम सभी जानते हैं कि आज के समय में इंटरनेट का बढ़ता क्रेज लोगों को अपना दीवाना कर रहा है। कभी-कभी ऐसी सिचुएशन आ जाती है कि हमारे फोन में नेट नहीं चलता तो हम वाईफाई से कनेक्ट करने के बारे में सोचते हैं लेकिन वाईफाई कनेक्टेड करते वक्त या तो हम पासवर्ड भूल जाते हैं या फिर हमें उस पासवर्ड के बारे में पता नहीं होता जिसकी वजह से काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चलिए फिर आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से मोबाइल और लैपटॉप में Wifi Ka Password पता करने के कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएंगे जिनका उपयोग कर आप बहुत ही आसानी से अपना वाईफाई से कनेक्टेड कर इंटरनेट की सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
वाईफाई क्या है ?
सबसे पहले हम आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में समझाना चाहेंगे कि वाईफाई क्या है? वाईफाई की फुलफॉर्म Wireless Fidelity होता है। जिसका आविष्कार लगभग 21 साल पहले 1998 में वाईफाई एलियंस नाम की एक कंपनी द्वारा किया गया था। वाईफाई रेडियो तरंगों की मदद से नेटवर्क और इंटरनेट तक पहुंचाने की एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो लोगों के मोबाइल फोन में वाईफाई इंटरनेट उपलब्ध कराने का कार्य करती है। इसकी खास बात यह है कि इसकी स्पीड सामान्य सेवा प्रदाताओं की ओर से दी जाने वाली स्पीड से बहुत अधिक होती है। यह टेक्नोलॉजी आज के समय में लगभग सभी नए स्मार्टफोन लैपटॉप और कंप्यूटर में आसानी से पाई जाती है। वायरलेस नेटवर्क बनाने के लिए एक वायरलेस रूटर की आवश्यकता पड़ती है।
Advantage Of WIFI
- WiFi का सबसे बड़ा और मुख्य लाभ यह है कि कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से वाईफाई एरिया में रहकर अपना मोबाइल या कंप्यूटर कनेक्ट करके इंटरनेट जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकता है।
- वाईफाई का उपयोग हम सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, मॉल, कॉफी शॉप और भी बहुत सारे ऐसे जगह है जहां हम वाईफाई का यूज कर सकते हैं।
- एक वाईफाई डिवाइस के अंदर आप एक समय में बहुत सारे डिवाइस को कनेक्ट कर इंटरनेट जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं और इसे कनेक्ट करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता।
- वाईफाई का उपयोग आप केवल अपने स्मार्टफोन में ही कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: WifiNanScan App क्या है
Disadvantage Of Wi-Fi
- वाई-फाई का सबसे पहला नुकसान यह है कि वाईफाई की सिक्योरिटी ज्यादा नहीं है इसमें आपके मोबाइल फोन का डाटा लॉस होने का खतरा रहता है जो वाईफाई से कनेक्टेड होता है।
- इसका दूसरा नुकसान यह है कि अगर आप वाईफाई एरिया के करीब रहते हैं तो आप इंटरनेट का यूज कर सकते हैं अन्यथा आप उस एरिया से थोड़ा सा भी दूर जाएंगे तो आप वाईफाई का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
- वाईफाई की चादर नहीं होती है इसीलिए वाई फाई रूटर किसी दूसरे स्थान पर हो और हमारा डिवाइस दूसरे स्थान पर तो सिग्नल लो हो जाता है और स्पीड भी स्लो हो जाती है।
Wifi Ka Password कैसे पता करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल में वाईफाई मैप को डाउनलोड करे और ओपन करे।
- एप्प को ओपन करने पर आपको 4tab दिखेगी जिसमें आपको Enable Location वाली टेप पर क्लिक करना है। और अपनी Gps Location को एनाबल करना है।
- अब तीसरी Tab जो पासवर्ड डाउनलोड करने की Tab है उस पर जाए।
- उसमें आपको अपनी लोकेशन दिखाई देगी यदि सबसे उपर आपकी लोकेशन नहीं आती है तो Country सिलेक्ट करके स्टेट सिलेक्ट करे।
- सिटी सिलेक्ट करने के बाद आपको सिटी के सामने Free का ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपको Register करना है तो आप फेसबुक या गूगल अकाउंट से रजिस्टर कर सकते है।
- जैसे ही आप रजिस्टर करेंगे आपको इसमें सिटी सिलेक्ट करके सिटी चुने ओर एरिया में Connected Wi-Fi Password दिखाई देने लगेंगे।
- जो Wi-Fi आपके पास है उस पर क्लिक करे। आपको उसका पासवर्ड दिख जाएगा।तो इस तरह से आप अपने मोबाइल से इस एप्प की मदद से किसी का भी Wifi का Password जान सकते है।
कंप्यूटर से वाईफाई पासवर्ड पता करने की प्रक्रिया
- कंप्यूटर के स्टार्ट मेनू में सीएमडी सर्च करे या कीबोर्ड से Ctrl+R Press करके सीएमडी लिखिए और इंटर करिए।
- Command Prompt ओपन होने के बाद नीचे दिए गए कोड को पेस्ट कर दे। (Netsh Wlan Show Profile Wi-Fi-name Key = Clear) Wi-Fi नाम में अपने वाईफाई नेटवर्क का नाम लिखे।
- यह कमांड वो सभी Wi-Fi Profile दिखाता है जो सिस्टम में सेव हो जाते है। अब वो नेटवर्क सिलेक्ट करे जिसका आप Wi-Fi पासवर्ड जानना चाहते है।
- अब सिक्योरिटी सैटिंग में की कंटेंट के सामने जो लिखा होगा वो आपके Wifi Ka Password है।
कनेक्टेड Wifi का Password पता करे
- मोबाइल में Wifi का Password पता करने के लिए आगे बताया गया तरीका आप इस्तेमाल कर सकते है। जिससे आप अपने मोबाइल से Connected Password पता कर सकते है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Es File Explorer Apk को डाउनलोड करना है।
- उसके बाद फाइल को इसे इंस्टाल कर ले और ओपन करे ।
- ओपन करने के बाद अब Right Side में Swipe करके लोकल में जाये और Device पर क्लिक करे।
- डिवाइस में आने के बाद आपको सिस्टम के फोल्डर पर क्लिक करे और उसके बाद Etc Folder पर क्लिक करे।
- Etc Folder में वाईफाई फोल्डर में जाकर Wpa_supplicant.Conf के नाम की फ़ाइल को ढूँढना है।
- फ़ाइल को सर्च करने के बाद Wpa_supplicant.Conf फ़ाइल को Es Note Editor में ओपन करे।
- अब यहाँ पर आपको कनेक्टेड और सेव वाईफाई का नाम, SSID, Password और सारी डिटेल मिल जाएगी। इस तरह से आप अपने फ़ोन को बिना रूट किये एंड्राइड मोबाइल में Saved Password देख सकते है।