Pending Salary Request Letter In Hindi- लंबित वेतन के लिए एप्लीकेशन

Pending Salary Request Letter Kya Hota Hai और लंबित वेतन के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे एवं पत्र लिखने का तरीका क्या है जाने हिंदी में

जब भी हम कहीं नौकरी कर रहे होते तो वहां पर हमें वेतनमान अथवा Salary प्रदान की जाती है जिससे हम अपनी जरूरत को या फिर अपने घर को चलाने के लिए उपयोग में लाते हैं परंतु कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कुछ कंपनियों के द्वारा हमारी Salary Pending कर दी जाती है जिससे कि हमें काफी ज्यादा परेशान होना पड़ जाता है या फिर किसी कार्य को सही ना कर पाने की वजह से भी कंपनियों के द्वारा कोई कोई कर्मचारियों की Salary रोक दी जाती है ऐसे में अपनी सैलरी को बहाल करने के लिए तथा अपने वेतनमान को मांगने के लिए हमें Pending Salary Request Letter लिखना होता है जोकि बहुत लोगों को लिखने नहीं आता परंतु आज हम इस Article के माध्यम से लंबित वेतन के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं उसका तरीका बताने जा रहे हैं।

Pending Salary Request Letter

कभी-कभी यह देखने को मिला है कि जब हम किसी निजी संस्था यह सरकारी दफ्तर में कार्य करते हैं तो हमें वहां पर अपने कार्य के लिए वेतनमान मिलता है परंतु किसी गलतफहमी या फिर गलत कार्यों की वजह से हमारी सैलरी को रोक दिया जाता है जिससे कि हमें अपने मासिक एवं दैनिक जीवन में थोड़ा बदलाव देखने को मिलता है जिसके लिए हमें Pending Salary Request Letter लिखना होता है क्योंकि यदि लंबित वेतन के लिए एप्लीकेशन ना लिखें तो हमारी सैलरी को बहाल नहीं किया जाता है तो आइए हम आपको निम्नलिखित कुछ Demo के द्वारा लंबित सैलरी को कैसे बहाल कर आते हैं उसका तरीका बताते हैं।

Pending Salary Request Letter
Pending Salary Request Letter

यह भी पढ़े: एडवांस सैलरी Advance Salary एप्लीकेशन कैसे लिखे

लंबित वेतन की प्राप्ति के लिए Application

Pending Salary को प्राप्त करने के लिए सही तरीके से Application लिखना बहुत जरूरी होता है जिस का तरीका हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

Pending Salary Request Letter In Hindi–1

सेवा मे,

कार्यालय निरीक्षक

इंडेन गैस प्राईवेट लिमिटेड

मैहर,मध्य प्रदेश

विषयःगत कुछ माह का वेतन जारी करने हेतु प्रार्थना पत्र:

महोदय,

आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मैं इस कंपनी में पिछले 8 सालों से कार्यरत हूं और प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में मुझे मेरा वेतनमान प्रदान कर दिया जाता था किंतु गत कुछ माह से मेरा वेतन रुका हुआ है जिससे परिवार में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है और आपको बताते चलें कि यही मेरे आय का स्रोत भी है और अपने घर के खर्चे को चलाने में मैं अब असमर्थ साबित हो रहा हूं।

अतः आप श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध करता हूं कि मेरा वेतन जारी करने हेतु करवाई करें तथा मेरे गत माह के वेतन को निर्गत करने की भी कृपा करें प्रार्थी आपका सदैव आभारी रहेगा।

आपका आकांक्षी

विनोद शर्मा

पद:सुपरवाइजर

इंडेन गैस प्राईवेट लिमिटेड

मैहर,मध्य प्रदेश

दिनांक:19/07/2022

Pending Salary Request Letter In Hindi–2

सेवा मे,

प्रधानाचार्य जी

गिरजा प्रसाद कन्या महाविद्यालय

गोपालपुर,नारिया

हाथरस

विषयः लंबित वेतन के लिए प्रार्थना पत्र

महाश्य,

विनम्र निवेदन करता हूं कि मैं आपके कॉलेज में पिछले 4 वर्षों से हिंदी के अध्यापक के तौर पर कार्यरत हूं और तब से मेरा वेतन हमेशा की तरह व्यवस्थित तौर पर मुझे प्रदान कर दिया जाता था परंतु पिछले 2 महीने से मैं यह देख रहा हूं की मेरा वेतन लंबित है जिससे मुझे घर चलाने में काफी दिक्कत हो रही है।

ऐसी स्थिति में आप श्रीमान जी से मैं अनुरोध करता हूं कि मेरे लंबित वेतन को बहाल किया जाए जिससे मेरी स्थिति सुधर सके।

आपका आकांक्षी

रामस्वरूप प्रसाद

पद:हिंदी अध्यापक

गिरजा प्रसाद कन्या महाविद्यालय

गोपालपुर,नारिया

हाथरस

दिनांक:25/07/2022

Pending Salary Request Letter In Hindi–3

सेवा मे,

श्रीमान पुलिस अधीक्षक

जिला:गाजीपुर

उत्तर प्रदेश पुलिस

विषयःरुके वेतन को शुरू करवाने के संबंध में प्राथना पत्र

महोदय,

मैं राजवीर सिंह थाना कोतवाली सैदपुर के भीतरी पुलिस चौकी पर हेड कांस्टेबिल के पद पर पोस्टेड हूं और मैं अपना काम बहुत ही लगन और ईमानदारी से करता आ रहा हूं और मेरे क्षेत्र में मेरे द्वारा कभी भी कोई दिक्कत नहीं हुई है ऐसे में किसी गलत सूचना के द्वारा मुझे लाइन हाजिर कर दिया गया तथा मेरे वेतन को भी रोक दिया गया है जिस के संबंध में मैंने गत दिनों आपको एक प्रार्थना पत्र लिखकर दिया था किंतु उस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे रुके वेतन के कारण मैं अपने घर पैसे नहीं भेज पा रहा और ना ही मेरा खर्चा चल पा रहा है।

ऐसे में आप श्रीमान जी से मैं विनम्र अनुरोध करता हूं कि मेरे ऊपर की गई कार्यवाही को शीघ्र ही खत्म करके मेरे रुके हुए वेतन को बहाल किया जाए जिससे मैं अपनी स्थिति को सुधार सकूं।

अतः प्रार्थी आपका सदैव आभारी रहेगा!

आपका विश्वासपात्र

राजवीर सिंह

पद:हेड कांस्टेबल

जिला:गाजीपुर

उत्तर प्रदेश पुलिस

दिनांक:24/07/2022

Leave a comment