गूगल टास्क मेट एप्प क्या है- Download Google Task Mate Apk

Google Task Mate App Kya Hai और गूगल टास्क मेट एप्प ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे एवं रेफरल कोड केसे प्राप्त होगा

हैलो दोस्तो! आज का हमारा आर्टिकल उन लोगो के लिए है को घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं। जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज के डिजिटल युग में लोगों के लिए घर बैठे पैसे कमाना बहुत ही आसान है। गूगल टास्क मेट ऐप का न्यू वर्जन लॉन्च कर दिया गया है जहा पर आपको इस ऐप पर गूगल के माध्यम से टास्क दिए जाते हैं जिन्हें पूरा करने पर गूगल द्वारा आपको पैसे दिए जाते हैं। अलग अलग टास्क की एकार्डिंग ही गूगल द्वारा पेमेंट की जाती है। तो चलिए आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से Google Task Mate के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले और साथ ही साथ इस ऐप को डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी आपको बताएंगे। अगर आप भी इस गूगल ऐप के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Google Task Mate App Kya Hai?

गूगल टास्क मेट ऐप को नवंबर 2020 को लॉन्च किया है यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जहा पर लोग गूगल के माध्यम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इस टास्क को अभी बेटा टेस्टिंग में रखा गया है अभी केवल वही लोग इस ऐप को ज्वाइन कर सकते हैं जिनके पास गूगल टेस्ट मेट रेफरल कोड है। टेस्टिंग में होने के कारण रेफरल कोड की प्रयोग करने की सीमा कम ही रखी गई है इसे केवल तीन ही यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ समय बाद इसकी प्रयोग सीमा बढ़ाई जा सकती है। अब तक इस ऐप को लगभग एक लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है। ध्यान देने वाली बात यह है कि रेफरल कोड को 3 बार से ज्यादा डालने पर गूगल द्वारा आपका अकाउंट लॉक किया जा सकता है।

गूगल टास्क मेट एप्प अपने यूजर को कुछ आसान से टास्क जैसे अपने पास के दुकान या मॉल की तस्वीर लेना, दिए गए Survey को पूर्ण करना या फिर अंग्रेजी वाक्य का अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद करना आदि जिन्हें पूरा कर आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। खासतौर से यह ऐप स्टूडेंट्स के लिए ज़्यादा हेल्पफुल साबित हो सकता है क्योंकि स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस और कोचिंग क्लासेस के लिए पैसे की आवश्यकता होती है।

Google Task Mate App
Google Task Mate App

यह भी पढ़े: Quora से पैसे कैसे कमाए 

Benefits Of Google Task Mate App

  • इस ऐप की मदद से कोई भी व्यक्ति घर बैठे पैसे कमा सकता है।
  • इस ऐप पर पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह की कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  • गूगल टास्क पूरा करने से छात्र अपनी कोचिंग क्लासेज फीस एवं पॉकेट मनी के लिए आसानी से अर्निंग कर सकते हैं।
  • अब तक इस ऐप को 100000 से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
  • इस ऐप का रजिस्ट्रेशन आप घर बैठे ऑनलाइन मोड पर कर सकते हैं।
  • आप अपनी सुविधानुसार टास्क का चुनाव कर सकते हैं।
  • GTMA आवेदन की प्रक्रिया में कोई शुल्क भुगतान नहीं करना है।
  • इस ऐप को गूगल द्वारा डेवलप ओर मॉनिटर किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: फेसबुक से पैसे कैसे कमाये

गूगल टास्क मेट एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • GTMA डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाए या दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
गूगल टास्क मेट एप्प
  • इनस्टॉल पर क्लिक करने के बाद कंटीन्यू पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी दर्ज करने के बाद गेट स्टार्ट पर क्लिक करें।
  • अब भाषा का ऑप्शन खुल जाएगा इसमें से अपनी भाषा का चयन करें।
  • अब आपको रेफरल कोड को दर्ज कर के कंटिन्यू पर क्लिक कर दें।
  • फिर आपकी स्क्रीन पर कुछ निर्देश दिये जाते हैं। इनमे से आपको अपनी रुचि के अनुसार कायों का चयन करना है।
  • इसके बाद गूगल द्वारा दिए गए टास्कों को पूरा करना है जसके आपके मोबाइल में पैसे आएंगे।
  • एप्प में पूछे गए बैंक आकउंट डिटेल दर्ज करें।
  • प्राप्त धनराशि को आप अपने आकउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

गूगल टास्क मेट ऐप के रेफरल कोड

रेफरल कोड 18KIMQP1 (Expired)
रेफरल कोड 176RT51O (Expired)
रेफरल कोड 16JW6K2Q (Expired)
रेफरल कोड 15DH6U2N (Expired)
रेफरल कोड 142BKHX5 (Expired)
रेफरल कोड 13PK2MKR (Expired)
रेफरल कोड 12RS4T1F (Expired)
रेफरल कोड 11D26BH0 (Expired)
रेफरल कोड 10G3HM90 (Expired)
रेफरल कोड 9C90ZTF (Expired)
रेफरल कोड 8C90ZTF (Expired)
रेफरल कोड 7G9K18M (Expired)
रेफरल कोड 61KBLB6 (Expired)
रेफरल कोड 557HZD9 (Expired)
रेफरल कोड 4RS43TF (Expired)
रेफरल कोड 3H97YVB (Expired)
रेफरल कोड 286HZE1 (Expired)
रेफरल कोड 115ZIT9 (Expired)
रेफरल कोड केसे प्राप्त होगा ?
  • अभी तक गूगल टास्क मेट के लिए Invitation Code प्राप्त करने के दो तरीके हैं।
  • पहला तो गूगल खुद से आपको एक Invitation भेज दे।
  • दूसरा यह कि एक ऐसा व्यक्ति जिसके पास टास्क मेट Invitation का  Referral Code हो जो आपके साथ शेयर कर सके।
  • हालाँकि गूगल ने इस समय खुद से लोगो को आमंत्रित करना बंद कर दिया है।
  • और अब केवल वही व्यक्ति जिसके पास पहले से ही आमंत्रण है आपको गूगल टास्क मेट पर आने में मदद कर सकता है। आपको बता दें कि इस समय गूगल मेट ऐप केवल Android के लिए ही उपलब्ध है, और भविष्य में iOS के साथ आ सकता है।

Leave a comment