बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए प्रार्थना पत्र- Date of Birth सही करने के लिए आवेदन पत्र

Bank Me Janm Tithi Badalne Ke Liye Prathna Patra Kaise Likhe और Date of Birth सही करने के लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका क्या है

 वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास Bank Account का होना आवश्यक माना जाता है क्योंकि इस बैंक अकाउंट के माध्यम से पैसों का लेन-देन किया जाता है और यदि बैंक अकाउंट ना हो तो ऐसे में काफी ज्यादा समस्या का सामना नागरिकों को करना पड़ जाता है इसलिए उपभोक्ताओं के द्वारा किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाया जाता है परंतु कई बार यह भी देखने को मिलता है की जब हम Bank में खाता खुलवाते हैं तो ऐसे में हमारे द्वारा जन्मतिथि(DOB) गलत तौर पर दर्ज हो जाती है जो की बैंक से संबंधित सभी दस्तावेजों पर वही तिथि प्रिंट भी हो जाती है जिसकी वजह से दस्तावेजों का सही मिलान नहीं हो पता और आगे चलकर काफी ज्यादा असुविधा देखने को मिलती है इसलिए आज हम आपको बैंक में जन्मतिथि बदलने हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

Bank Account में जन्मतिथि बदलना

जब भी हमारे बैंक अकाउंट में Date of Birth गलत दर्ज हो जाती है तो ऐसे में हम काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं और जिसकी वजह से हमारे बैंक से संबंधित बहुत से कार्य दस्तावेजों के मिलान ना होने के कारण रुक भी जाते हैं परंतु इसके लिए आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है आप एक Application Form के माध्यम से आसानी से अपनी जन्म तिथि में सुधार कर सकते हैं जिसके लिए आपको बैंक में जाकर एक Application,Manager के नाम लिखकर और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कर कर अपने DOB को Change करवा सकते हैं।

Bank Me Janm Tithi Badalne Ke Liye Prathna Patra
Bank Me Janm Tithi Badalne Ke Liye Prathna Patra

यह भी पढ़े: पत्र लेखन हिंदी

Bank Me Janm Tithi Badalne Ke Liye Prathna Patra

यदि आपके  बैंक अकाउंट में आपकी Date of Birth गलत दर्ज हो गई है और उसे आप बैंक के माध्यम से सुधार करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक सादा पन्ना लेना होगा जिस पर आपको नीली पेन की सहायता से Bank Manager के नाम एक आवेदन लिखना होगा परंतु बहुत बार यह देखने को मिला है की बैंक में जन्मतिथि बदलवाने के लिए लोगों को प्रार्थना पत्र लिखना नहीं आता इसलिए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको जन्मतिथि बदलवाने हेतु प्रार्थना पत्र का प्रारूप प्रदर्शित करेंगे।

Bank में DOB बदलने के हेतु प्रार्थना पत्र का प्रारूप-1

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

पंजाब नेशनल बैंक

हजरतगंज, लखनऊ

विषय :- Account में जन्मतिथि बदलने हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं संजय कुमार आपके बैंक का बचत खाताधारक हूं और जब मैंने बैंक में खाता खुलवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरा था तो उसमें गलतीवश मेरी जन्म तिथि 25 दिसंबर 1995 दर्ज हो गई थी जो की बाद में मुझे गलती के बारे में पता चला जब की मेरे सभी दस्तावेजों पर मेरी जन्मतिथि 25 दिसंबर 1996 अंकित है।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम अनुरोध है की मेरी गलत Date of Birth को बदलकर मेरी वास्तविक जन्मतिथि को मेरे बैंक अकाउंट से जोड़ दें इसके लिए प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।

आपका विश्वासी

नाम:संजय कुमार

A/c No.80808080808080

मो• 9889****67

दिनांक:11/11/2022

हस्ताक्षर:

Bank में DOB बदलने के हेतु प्रार्थना पत्र का प्रारूप-2

सेवा में ,

शाखा प्रबंधक जी

बैंक ऑफ बड़ौदा

दुद्धी,सोनभद्र

विषय: DOB में बदलाव करने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय ,

मेरा नाम किशोर कुमार सोनकर है और मैं आपके बैंक का पिछले 5 वर्षों से बचत खाता धारक हूं और मेरा अकाउंट नंबर xxxxx5656565 है।महोदय मैं आपको अपनी परिस्थिति से अवगत कराना चाहता हूं की अभी पिछले ही दिनों मुझे बैंक से लोन लेना था परंतु तब मुझे जाकर यह जानकारी प्राप्त हुई की मेरी जन्मतिथि बैंक में गलत दर्ज हो गई है ऐसे में मैं लोन लेने से वंचित रह गया इसलिए भविष्य में फिर कोई दिक्कत ना हो मुझे अपने बैंक में DOB को बदलना बहुत जरूरी है

अतः आप श्रीमान जी से मैं विनती करता हूं की मेरे प्रार्थना पत्र को स्वीकार करें और मेरी जन्म तिथि बदलने की करवाई करें इसके लिए प्रार्थी आपका सदैव आभारी रहेगा।

आपका विश्वासी

किशोर कुमार

A/c No.xxxxx5656565

मो•768****653

दिनांक:21/10/2022

हस्ताक्षर:

Leave a comment