Beautician Course Kya Hai और ब्यूटीशियन कौन होता है एवं Beautician बनने की क्या योग्यता होती है व ब्यूटीशियन कोर्स से कितना वेतन मिलता है जाने हिंदी में
आज के समय में देखा जाए तो ब्यूटीशियन की मांग काफी ज्यादा तेजी से बड़ी है क्योंकि पुरुष एवं महिलाएं शादी, पार्टी, पारिवारिक समारोह में अधिक सुंदर और आकर्षक देखने के लिए ब्यूटीशियन का ही सहारा लेते हैं और जो ब्यूटीशियन होते हैं चाहे वह लड़का हो या लड़की उन्हें उनके इच्छा के अनुसार सजने संवरने में मदद करते हैं जिससे वह भीड़ में बिल्कुल अलग दिखाई देते हैं हालांकि यदि आज के युग में देखा जाए तो ब्यूटीशियन बनने के लिए पढ़ाई भी पढ़नी होती है इसके बाद ही एक अच्छा ब्यूटीशियन बनकर तैयार हो पता है और ज्यादातर लड़कियां Beautician Course को करके बेहतर सैलरी भी प्राप्त कर रही है तो आज इस लेख में हम आपको ब्यूटीशियन कोर्स से संबंधित विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।
Beautician कौन होता है?
ब्यूटीशियन जो होते हैं वह एक प्रकार के Makeup Artist होते हैं जो पुरुष एवं महिलाओं को बेहतर तरीके से सजाने संवारने के साथ ही एक अच्छा Look भी प्रदान करते हैं और ज्यादातर ब्यूटी पार्लर में आप ब्यूटीशियन को ही देखेंगे हालांकि आज के समय में Home Service भी ब्यूटीशियन के द्वारा प्रदान की जाती है इसमें शादी पारिवारिक समारोह पार्टी आदि में भी युवा अपने मुख्य भूमिका निभाते हैं और जैसे फिल्मी इंडस्ट्री में देखा जाए तो ब्यूटीशियन कोर्स करके ही लड़के लड़कियां बेहतर सैलरी पर अपना करियर भी बना रहे हैं और यदि आप चाहे तो अपना खुद का भी Beauty Parlours खोलकर अपना आय का साधन बन सकते हैं और Beautician Course के अंतर्गत लड़के लड़कियों को कई महत्वपूर्ण Course सिखाया जाता है जो निम्नलिखित है।
यह भी पढ़े: ग्राफिक डिजाइन क्या है
Beautician Course में क्या सिखाया जाता है?
- Face Massage
- Pedicure
- Haircut
- Vaccing
- Threading
- Facial
- Face Pack
- Head Massage
- Hair Style
- Hair Colour
- Cutting Rollers Sitting
- Eyebrow
- Nails
- Mehandi
ब्यूटीशियन कैसे बना जाता हैं?
वर्तमान समय में ब्यूटीशियन की तेजी से बढ़ती हुई मांग को देखते हुए शायरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ब्यूटी पार्लर भी खुल रहे हैं और लड़के लड़कियों में भी Beautician Course करने में और मची हुई है और यदि सामान्य तौर पर देखा जाए तो ब्यूटीशियन का जो कोर्स होता है वह किसी भी संस्था से 3 महीने से 6 महीने की तक की होती तक किया जा सकता है और अधिकतर लोग इन्हीं कोर्सों को करके आसानी से नौकरी भी प्राप्त कर ले रहे हैं और अपना ब्यूटी पार्लर भी खोल ले रहे हैं बहुत से लोग इस कोर्स को करके बड़े शहरों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं और वहां पर काफी इसको भी देखने को मिलता है।
Beautician बनने की क्या योग्यता है?
भारत में बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए जो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के युवा हैं वे सभी ऐसे Short Term Course की तरफ आकर्षित हो रहे हैं जिसके माध्यम से उन्हें जल्द ही नौकरी प्राप्त हो सके या फिर वह अपना करियर बेहतर तरीके से स्थापित कर सके ऐसे में Beautician Course काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है और यह एक प्रकार का Professional Course होता है जिसे आप 10वीं या फिर 12वीं कक्षा को उत्तीर्ण करके कर सकते हैं और बहुत से लोग इस कोर्स को करके किसी अच्छे ब्यूटी पार्लर में काम कर रहे हैं या फिर खुद का ब्यूटी पार्लर ओपन करके बेहतर कमाई भी कर रहे हैं।
ब्यूटीशियन कोर्स किस प्रकार करें?
ब्यूटीशियन का जो कोर्स होता है वह देखा जाए तो 3 महीने 6 महीने या फिर अधिकतम 1 साल तक का होता है और इस अवधि में एक बेहतर Beautician बनकर तैयार हुआ जा सकता है हालांकि कोर्स की शुरुआत में बेसिक जानकारी को पहले बताया जाता है और धीरे-धीरे Advance Level तक इसे बढ़ाया जाता है इसके बाद युवक एवं युवतियां अपने इस कर में एक्सपर्ट हो जाते हैं।
यह भी पढ़े: Ghar Baithe Job for Female
Beautician Course में Admission लेना
ब्यूटीशियन कोर्स को कोई भी Private Institute से किया जा सकता है और इसके लिए किसी भी प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं है हालांकि दसवीं या 12वीं पास की योग्यता कहीं-कहीं मांगी जाती है और इन दोनों में से यदि कोई भी योग्यता आपके पास है एडमिशन ले सकते हैं।
Beautician Course को पूरा कर के नौकरी
जब भी आपके द्वारा ब्यूटीशियन कोर्स पूरा कर लिया जाता है तो ऐसे में इंस्टिट्यूट के माध्यम से एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है जो आपकी नौकरी में काफी महत्वपूर्ण साबित होता है और इसके माध्यम से ही आप किसी ब्यूटी पार्लर या फिर फिल्मी इंडस्ट्री में नौकरी कर सकते हैं और उसके आधार पर ही आप खुद का ब्यूटी पार्लर भी चालू कर सकते हैं और बहुत से ऐसे युवा है जो इसी के आधार पर बड़े शहरों की तरफ रुख करके अपना करियर भी बनाते हैं।
Beautician Course का Syllabus
- Skin Anatomy
- Skin Care
- Hair Style
- Hair Coloring
- Hair Care
- Basic Makeup
- Advance Makeup
- Pedicure
- Manicure
- Cosmetology
- Facial
- Bleaching
India’s Best Institute for Beautician Course
- Shahnaz Husain Beauty Institute, New Delhi
- Aashmeen Munjal Star Salon Academy, Delhi
- Academy of Hair Styling, Mumbai
- VLCC, Delhi
- Kaya Skin Clinic, Delhi
- Avinashilingam University for Women,Koyambatoor
ब्यूटीशियन कोर्स की फीस कितनी है?
यदि आप Beautician Course करना चाहते हैं कैसे में हम आपको बताते चलें की यह दो संस्थाओं में कराया जाता है जो की प्राइवेट और सरकारी होते हैं हालांकि प्राइवेट संस्था में 3 महीने से 6 महीने तक का ब्यूटीशियन कोर्स का आपको ₹20000 से ₹30000 तक फीस देनी पड़ सकती है वही ITI Government Institute के द्वारा 3 महीने से 6 महीने तक की फीस 10 हज़ार रुपए होती है यदि आप जिस भी संस्था के माध्यम से Beautician Course करेंगे वहां पर आपको सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा जो कि आपकी नौकरी के लिए काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा।
ब्यूटीशियन कोर्स कर के कितना वेतनमान मिलता है?
Beautician Course करने के बाद यदि किसी व्यक्ति की नौकरी लगती है तो आपको बताते चलें कि शुरुआती दौर में ₹10000 से ₹15000 रुपए की सैलरी प्रदान की जाती है हालांकि किसी बड़ी कंपनी या फिर इंडस्ट्री में इसी नौकरी का आपको ₹20000 तक भी मिल सकता है और जिस तरह से आपका एक्सपीरियंस बढ़ता रहेगा और आपकी मार्केटिंग तेजी से होगी तो आपको उसका अतिरिक्त पैसा भी मिलेगा और ऐसे ब्यूटीशियन कोर्स किए हुए लोगों को बड़े-बड़े फंक्शन में ब्राइडल मेकअप और ग्रूम मेकअप के लिए भी ऑफर आते रहते हैं जिससे आप अतिरिक्त रुपए भी कमा सकते हैं।
ब्यूटीशियन कोर्स से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
ब्यूटीशियन कोर्स की यदि समय अवधि देखा जाए तो यह 3 महीने से 1 साल तक की होती है हालांकि अलग-अलग इंस्टिट्यूट में यह अलग-अलग निर्धारित की गई है।
शुरुआती दौर में ₹10000 से ₹15000 रुपए की सैलरी प्रदान की जाती है हालांकि किसी बड़ी कंपनी या फिर इंडस्ट्री में इसी नौकरी का आपको ₹20000 तक भी मिल सकता है
आईटीआई गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट के माध्यम से भी ब्यूटीशियन कोर्स कराया जाता है जिसकी फीस ₹10000 तक हो सकती है।