एंड्राइड फोन में पब्जी गेम कैसे डाउनलोड करें – Free Download PUBG Game

Free PUBG Game Kya Hai और एंड्राइड फोन में पब्जी गेम कैसे डाउनलोड करें एवं खेलने का तरीका क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

दोस्तों आज हम पब्जी गेम के बारे में बताएंगे कि यह कैसे खेला जाता है और मोबाइल में खेलने का तरीका बताऐंगे। आज के जमाने में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम पब्जी बन गया है जिसे आप अपने मोबाइल में बड़े आसानी से खेल सकते हैं यह तो आप जानते ही हैं कि एक ऑनलाइन गेम है जिसे आप बिना इंटरनेट की सहायता से नहीं खेल सकते इसके लिए इंटरनेट जरूरी है और आप इसे ऑफलाइन नहीं खेल सकते पबजी खेलने का अपना एक अलग ही मजा है जिसे बच्चे, बड़े सभी शौक से खेलते हैं। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि PUBG Game एंड्राइड मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें और कैसे खेले।

पब्जी गेम क्या है?

यह एक ऑनलाइन गेम है जो बहुत पसंद किया जाता है यह एक ऐसा गेम बन गया है जिनमें सारे गेम के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस गेम को अब तक 11 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। अगर आप भी पब्जी गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके मोबाइल में खाली स्पेस 2 से 3 जीबी होना चाहिए जब ही यह गेम सही तरीके से काम करता है। यह एक शूटिंग गेम है जिसमें स्निपर, राइफल,  एसॉल्ट राइफल, डीएमआर और मशीन गन का इस्तेमाल किया जाता है। इसे ग्रुप में भी खेल सकते हैं ग्रुप में सिर्फ 4 लोग ही आ सकते हैं उससे ज्यादा नहीं। PUBG Game को खेलने में बड़ा मजा आता है।

Free PUBG Game Kya Hai
Free PUBG Game Kya Hai

PUBG Game किसने बनाया ?

दोस्तो आप पब्जी गेम खेलते तो हो लेकिन आपने कभी सोचा है यह पब्जी गेम किसने बनाया तो आज हम आपको बताते हैं कि पब्जी गेम साउथ कोरिया के Brendan Greene ने बनाया था इसके अलावा यह पब्जी के डिजाइनर और डायरेक्टर भी हैं यह साउथ कोरिया की जिस कंपनी में काम करते हैं उस कंपनी का नाम Bluehole है यह एक Seoul Based Company है। Tencent Games ने पबजी मोबाइल को पब्लिश किया था।

एंड्राइड मोबाइल में पब्जी गेम कैसे डाउनलोड करें ?

एंड्राइड मोबाइल में पब्जी गेम डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में पब जी मोबाइल लिखना होगा उसके बाद सर्च का ऑप्शन दबाना होगा
  • गूगल प्ले प्ले स्टोर पर सर्च होने के बाद आपके सामने पब जी मोबाइल का आईकॉन दिखाई देगा उसके सामने डाउनलोड लिखा होगा।
  • डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा कुछ ही देर में पब जी मोबाइल डाउनलोड होकर स्टॉल हो जाएगा।
Free PUBG Download
Pubg Mobile App Download
  • डाउनलोड होने के बाद पबजी मोबाइल को ओपन करना होगा इसके बाद आप को इस गेम का सेटअप अपने मोबाइल के हिसाब से करना होगा।

तो दोस्तों इस प्रकार आप सेटअप करके अपने मोबाइल में पब्जी गेम खेलने का मजा ले सकते हैं।

PUBG Game खेलने का तरीका 

अगर आप पब्जी गेम को मोबाइल  पर खेलना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

  • जब आप  गेम स्टार्ट करते हैं तो तो आपके पास कोई वेपंस नहीं होते। आप खाली हाथ होते हैं और आपको एक एरोप्लेन की मदद से एक आइलैंड पर उतारा जाता है जिसके लिए आप एक पैराशूट यूज करते हैं यहां पर आपको 100 दुश्मनों से सामना करना पड़ता है और अगर आप को जीतना है तो सारे दुश्मनों को मार कर आखिर में बचना होगा। अंत में जो बचता है वह विनर कहलाता है।
  • आईलैंड पर बहुत से घर होते हैं जिसमें से आपको आपके जरूरत का हर सामान इकट्ठा करना होता है अगर आपने अपने दुश्मन को मार दिया तो उसका सब सामान आप ले सकते हैं यहां पर आपको एक ग्रीन सिगनल दिखाई देता है।
  • जब आप ऑई लैंड पर उतरते हैं तो सर्किल सबसे बड़ा होता है जिसे आप मैप में सीधी तरफ क्लिक करके देखा जा सकता है इसके बाद थोड़ी थोड़ी देर में यह सर्किल छोटा होता चला जाता है इस सर्किल में ही आपको जिंदा रहना पड़ता है।
  • इस गेम को खेलने के लिए अकेले 2 लोगों के साथ और चार लोग साथ भी इस गेम को खेला जा सकता है।
  • जैसे-जैसे सर्किल छोटा होता है इस गेम को खेलने में ज्यादा मजा आता रहता है।

तो दोस्तों इस तरह आप एंड्राइड मोबाइल पर पब्जी गेम डाउनलोड कर सकते हैं और खेल भी सकते हैं।

नोट :– दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो मोबाइल में अभी पब्जी मोबाइल गेम खेलने का फीचर नहीं आया है।

Leave a comment