ग्राफिक डिजाइन क्या है- Graphic Design Course Kaise Kare, ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने?

Graphic Design Kya Hote Hai और ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने एवं Graphic Design Course Kaise Kare व इनकी सैलरी कितनी होती है

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज कल के डिजिटल युग में शायद ही कोई ऐसा काम होगा जिसे हम ना कर पाए। क्यूंकि आजकल कंप्यूटर और स्मार्टफोन लगभग सभी के पास होते हैं जिससे हम बहुत कुछ घर बैठे आसानी से सीखने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं। पहले और आज के समय में लगभग जमीन और आसमान का अंतर है। पहले के समय में जो काम हाथ से करते थे वह आज के समय में कंप्यूटर द्वारा बहुत ही आसानी से हो जाते हैं।

आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से ग्राफिक डिजाइन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले हैं। क्योंकि ज्यादातर लोगों ने ग्राफिक डिजाइन का नाम तो सुना होता लेकिन यह कैसे करते हैं और क्या है इसके बारे में लोगों को कम ही मालूम होता है। यदि आप भी Graphic Designer बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है |

Graphic Design Kya Hai?

बहुत ही आसान और सरल शब्दों में आपको बताए तो कंप्यूटर या लैपटॉप में अगर हम कुछ भी देखते हैं जैसे कोई पोस्ट है या जो भी हम देखते हैं उसमें चाहे वह कलर हो, नाम हो, उसका डिजाइन, लोगों या फिर ब्रांड आदि सभी चीजें देखने में बहुत ही अट्रैक्टिव होती हैं जो कंप्यूटर ग्राफिक्स डिजाइन द्वारा ही तैयार की जाती है, इसी को ग्राफिक डिजाइन कहते हैं। पहले लोगों को इन्हें डिजाइन करने के लिए काफी सारा समय लगता था लेकिन आज की समय में न्यू टेक्नोलॉजी डेवलप होने के कारण बहुत ही आसान हो गया है ग्राफिक डिजाइन करना। इन ग्राफिक्स का प्रिंटिंग में, वेबसाइट में तथा अन्य फील्ड में खूब इस्तेमाल किया जाता है। जो व्यक्ति इन ग्राफिक्स को डिजाइन करता है उसे ग्राफिक्स डिजाइनर कहा जाता हैं।

जो व्यक्ति विजुएल कंसेप्ट्स बनाने के लिए हाथों या फिर किसी कम्प्यूटर पर सॉफ़्टवेयर का उपयोग करता हैं उसे विजुएल कम्युनिकेटर भी कहा जाता हैं।ग्राफिक्स डिजाइनिंग में ग्राफिक्स बनाने का मुख्य उद्देश्य निजी क्षेत्रों से लेकर बड़े-बड़े बिजनेस और सरकारों द्वारा अपना काम प्रोडक्ट को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए ही किया जाता है।

Graphic Design Kya Hai
Graphic Design Kya Hai

यह भी पढ़े: अपना अच्छा करियर कैसे बनाये

ग्राफिक डिजाइन कोर्स केसे करें ?

Graphic Designer बनने के लिए आपको किसी भी विषय में पास होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप 12वीं कक्षा में किसी भी सब्जेक्ट से पास होकर ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कर सकता है। इसके लिए आपको किसी डिप्लोमा या डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है। जैसे-जैसे डिजिटल इंडिया का विकास हो रहा है वैसे वैसे आने वाले समय में ग्राफिक डिजाइनर्स की मांग भी बढ़ेगी। कभी-कभी तो कुछ इंस्टिट्यूट में ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट भी देना पड़ता है। युनिवर्सिटीज के हिसाब से ग्राफिक्स डिजाइनिंग कोर्स का सिलेबस कुछ अलग होता है लेकिन इसमें हमने बेसिक जानकारी आवश्य दी है जो इस प्रकार है कि-

  • Introduction to Graphic Designing
  • Shaping, Design & Illustration
  • Typography
  • Graphic Designing Software & Tools
  • Image Layout & Effects
  • Photoshop
  • Corel Draw
  • Illustrator
  • InDesign
  • HTML & JavaScript
  • Adobe Dreamweaver
  • Adobe Audition
  • Computer Fundamentals
  • Art & Visual Perception
  • Adobe Flash
  • Vector Graphics for Designers
  • Graphic Designing Job Opportunity

यह भी पढ़े: ऐप डेवलपर APP Developer कैसे बने

ग्राफिक्स डिजाइनर बनने के लिए आपमें क्या क्या होना चाहिए ?

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए सबसे पहले हमें उसके नियम, शर्तें एवं मापदंडों का पालन करना होता है। इस डिजाइनर बनने के लिए हमें कुछ कौशल में निपुण होना होगा जो इस प्रकार है-

  • सृजनात्मकता – Creativity
  • सॉफ़्टवेयर ज्ञान – Software Knowledge
  • समय का प्रबंधन – Time Management
  • विजुलाइजेशन – Visualization
  • संचार कौशल – Good Communication Skills
  • टीम भावना – Ability to Work with Detail
  • सूक्ष्मता से कार्य करने की कला – Ability to Work in Detail
  • विजुएल डिजाइन का हुनर – Skills in Visual Design
  • व्यवहार कौशल – Good Interpersonal Skills
  • समय-सीमा पर कार्य करना – Ability to Work in Strict Deadlines
  • टाइपोग्राफी की समझ – Understanding of Typography
  • कलर सिद्धांत की जानकारी – Knowledge of Color Theory

Graphic Designer का कैरियर स्कोप

जैसे आप सभी लोग जानते हैं कि हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ग्राफिक डिजाइन के क्षेत्र में जॉब के बहुत सारे अफसर एक डिजाइनर को प्राप्त हो जाते हैं लेकिन ऐसा तब संभव है जब आप एक कुशल ग्राफिक डिजाइनर है। बहुत सारी कंपनी एवं संस्थाओं में आपको विभिन्न प्रकार की फॉर्म में ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए अच्छे पैकेजेस में जॉब ऑफर दिया जा सकता है। जिसके नाम कुछ इस प्रकार है-

  • Printing & Publishing Houses (Newspaper & Magazines)
  • Advertising Agencies
  • Graphic Design Studios
  • Website Development Studios
  • eLearning Companies
  • Web Design Studios
  • Digital Marketing Agencies
  • Photo Stock Portals

ग्राफिक डिजाइनर की सेलरी

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि ऑनलाइन इकॉमर्स बिजनेस के प्रोडक्ट्स को अच्छे तरीके से ग्राफिक डिजाइन द्वारा डिजाइनिंग करने में एक व्यक्ति का बहुत बड़ा हाथ होता है। कंप्यूटर से जुड़ी हर फील्ड में ग्राफिक डिजाइनर की बहुत ही आवश्यकता पड़ती है जैसे-जैसे समय बढ़ता जा रहा है ग्राफिक डिजाइनर्स की भी मांग बढ़ती जा रही है। कि आप एक बहुत ही कौशल ग्राफ़िक डिज़ाइनर है तो आपके पास जितना ज्यादा अनुभव होगा कंपनी आपको उतनी ही ज्यादा सैलरी प्रदान करती है। शुरुआत में लगभग आपको 10 से 15 हजार रुपए तक मिल सकते हैं जिसके बाद जूनियर ग्राफिक डिजाइनर बनने पर आपको 15 से 20 हजार रुपए तक की सैलरी प्रदान की जाती है। जब आपको 2 या 3 वर्ष का अच्छा अनुभव हो जाता है तो यही सैलरी आपकी 25 से 3 हजार रुपए तक में बदल जाती है।

उसके बाद आर्ट डायरेक्टर बनने पर 35 से 40 हजार रूपये महीने तक आपको मिल सकते है। लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि जितनी मेहनत से आप काम करेंगे जितने आकर्षक आप के डिजाइन होंगे उतना ही आपके कार्य को सराहा जाएगा।

सबसे अच्छे ग्राफिक डिजाइन कॉलेज के नाम
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन, अहमदाबाद
  • पर्ल एकेडमी, दिल्ली
  • इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स, मोदीनगर
  • सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन, पुणे
  • आईआईटी, मुम्बई
  • आईआईटी, गोहाटी
  • माया एकेडमी, पुणे
  • एरिना एनिमेशन, बंगलोर
  • आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन, जयपुर

Leave a comment