कंप्यूटर में गूगल फोंट्स कैसे इनस्टॉल करें- Install Google Fonts Hindi Me

कंप्यूटर में गूगल फोंट्स क्या है और Computer Me Google Fonts कैसे इनस्टॉल करें एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या है जाने हिंदी में

आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से कंप्यूटर में गूगल फोंट्स कैसे डाउनलोड कर इंस्टॉल किया जाता है उससे संबंधित जानकारी देने वाले हैं। क्योंकि गूगल फोंट का उपयोग कर हम अपनी वेबसाइट अट्रैक्टिव और ब्यूटीफुल बना सकते हैं। वो कहते हैं ना जितनी अच्छी हमारी हैंडराइटिंग होगी हमारी नोटबुक उतनी ही अट्रैक्टिव ऑफ ब्यूटीफुल लगेगी। इसी तरह यदि आप ब्लॉगर या डिजाइनर है तो हम हमेशा यही कोशिश करते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग उसे देखे। जिसमें गूगल फोंट एक अहम भूमिका निभाता है। जब हम कंप्यूटर पर डिजाइनिंग या टाइपिंग का कोई कार्य करते हैं तो हमें गूगल फोंट की जरूरत पड़ती ही है। Computer Me Google Fonts या मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद जब हम अपने फोन या पीसी में कुछ भी टाइप करते हैं तो उसका टाइपिंग लुक बहुत ही अलग ओर आकर्षित आने लगता है।

कंप्यूटर में गूगल फोंट्स क्या है ?

वर्ष 2010 में गूगल फोंट्स लाइब्रेरी को लांच किया गया था जिसमें लगभग 1000 फोंट अवेलेबल है। सभी यूजर्स के लिए यह फोन बिल्कुल फ्री में अवेलेबल किया गया है। जिसे आप कमर्शियल प्रोजेक्ट में भी बिना किसी परेशानी के उपयोग कर सकते हैं। गूगल वेब फोंट गूगल द्वारा डिवेलप किया गया है। गूगल फोंट्स को इंटरनेट के लिए ही डेवलप किया गया था इसीलिए इंटरनेट पर इसका बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है। गूगल फोंट को एक छोटी सी सीएसएस फाइल या फिर जीएस फाइल के जरिए वेब पेज में एंबेड कर सकते हैं जिसका उपयोग करना बहुत ही आसान है। जिसके बाद यह आपको 1000 फोंट में कंटेंट दिखाता है। गूगल फोंट को आप अपनी सुविधानुसार भाषा, केटेगरी या font family नाम टाइप करके सर्च कर सकते हो। सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले फोंट के नाम कुछ इस प्रकार है- Sans, Roboto, Karma,  Poppins, hind, Laila Lato, Verdana.

Install Google Fonts Hindi Me
Install Google Fonts Hindi Me

यह भी पढ़े: Computer पर Telegram कैसे चलाये

कंप्यूटर में गूगल फोंट्स डाउनलोड करने की प्रक्रिया

Computer Me Google Fonts
Computer Me Google Fonts
  • उसके बाद आप को बहुत प्रकार के font मिलेंगे आप अपने हिसाब से चुन सकते हो जैसे
  • font Family सर्च, Category Select,
  • Font Languege सलेक्ट कर सकते हो.
  • फोंट्स चुनने  के बाद रेड कलर में +  के उपर क्लिक करे।
  • अब आपको ब्लैक बोर्ड ओपन करके उस पर क्लिक करे।
  • अब Download बटन पर क्लिक करे। अब आप के कंप्यूटर में Google Font Download हो जायेगा।
  • इसके बाद फॉण्ट लोकेशन पर जाए और इसके ऊपर Right-Click करें और फिर Extract Here… पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने पर फॉण्ट फाईल बाहर निकल जाएगी। इसके बाद जितने फॉण्ट आपको दिखाई दे रहे है, उन्हे सेलेक्ट कर लिजिए और दुबारा Right-Click दबाएं और Install पर क्लिक करें। आपके कम्प्युटर में गूगल फॉण्ट इंस्टॉल होने लगेंग़े।

Top 8 Google Fonts Website

  • Roboto Google font.
  • Open Sans Google font.
  • Lato Google font.
  • Slabo Google font.
  • Oswald Google font.
  • Source Sans Pro Google font.
  • Montserrat Google font.
  • Raleway Google font.

Leave a comment