कोर्ट केस स्टेटस कैसे चेक करें- eCourt Case Status 2024 Online Check In Hindi

कोर्ट केस क्या होता है और eCourt Case Status Kaise Check Kare एवं चेक करने की प्रक्रिया क्या है जाने विस्तारपूर्वक जानकारी हिंदी में

जब देश के किसी भी Court में किसी Case को File किया जाता है तो उसकी न्यायिक प्रक्रिया में समय काफी ज्यादा लग जाता है और ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि अपने Case के Status की जानकारी प्राप्त करने के लिए लोगों को कचहरी आकर अपना समय और धन दोनों बर्बाद करना पड़ता है इसी क्रम में भारतीय न्यायपालिका(Indian Judiciary)ने इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पूरी कोर्ट की व्यवस्था को भारत सरकार की तरफ से शुरू की गई डिजिटल करण योजना के माध्यम से Online करने का कार्य किया है और अब से ऑनलाइन माध्यम से ही Court में पेशियां, Video Conference आदि से ही सुनवाई कराई जाती है

और उसके साथ ही साथ अब आपके द्वारा File किए गए Case Status ऑनलाइन माध्यम से Check किया जा सकता है आज इस लेख के अंतर्गत हम आपको eCourt Case Status कैसे चेक करते हैं उससे संबंधित जानकारी प्रदान करें।

E Court Kya Hai?

भारत सरकार की तरफ से वर्ष 2018 में देश की सभी हाई कोर्ट(High Court) और सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) को डिजिटल करण के माध्यम से जोड़ने का कार्य किया गया है जिसके द्वारा अब कोई भी व्यक्ति अपने संबंधित Case की जानकारी और Status को ऑनलाइन माध्यम से हासिल कर सकेगा और इसके साथ ही साथ अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी भी कराई जा सकेगी।सरकार ने E-Court का शुभारंभ इसलिए किया क्योंकि वर्तमान समय में करोड़ों की संख्या में केस पूरे देश भर में Pending पड़े हुए हैं जिससे लोगों को आने जाने में काफी समय की बर्बादी होती है इस कारण से ऑनलाइन माध्यम से सभी सुविधाएं घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे।

eCourt Case Status
eCourt Case Status

यह भी पढ़े:भारत में कितने हाईकोर्ट है

E Court Case Status Highlights

लेख कोर्ट केस स्टेटस कैसे चेक करें
नामE Court Case Status
शुरुवातवर्ष 2018
शुभारंभभारत सरकार द्वारा
विभागराष्ट्रीय सूचना विज्ञान सेण्टर (NIC)
E Court Official WebsiteClick Here
Official Website for Supreme CourtClick Here

Supreme eCourt Case Status Kaise Check Kare ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया

यदि आपके द्वारा देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट के अंतर्गत अपना Case Register किया गया है और उसकी जानकारी आप ऑनलाइन माध्यम से जानना चाहते हैं तो निम्नलिखित हम आपको 5 चरणों में Supreme Court Case Status Online Check करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

पहला चरण

सुप्रीम कोर्ट के अंतर्गत दर्ज अपने Case के Status के ऑनलाइन जानकारी अथवा Online Check करने के लिए सबसे पहले आपको Supreme Court की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

eCourt Case Status
Supreme eCourt Case Status

दूसरा चरण

जिसके बाद आपके सामने सुप्रीम कोर्ट की Website का Homepage खुल कर आएगा जहां पर आपको Case Status का Link दिखाई देगा जिस लिंक पर आपको Click कर देना होगा।

eCourt Case Status
Case Status

तीसरा चरण

उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको छह प्रकार का विकल्प दिखाई देगा जोकि निम्नलिखित है।

  • Diary Number
  • Case Number
  • Party Name
  • AOR
  • Court / Tribunal
  • Free text

चौथा चरण

उसके बाद आपको अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक Option को Select करना होगा जैसे मान लीजिए आपने Case Number का चयन किया तो उसके बाद आपको Captcha Code को दर्ज करना होगा और Case Number और Year की जानकारी को दर्ज करके Submit के Option पर Click कर देना होगा उसके बाद आपके सामने आपके केस से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी और Status Show होने लगेंगे।

Case Number
Case Number

पांचवा चरण

इस प्रकार से आप सुप्रीम कोर्ट के संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों को इस आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से हासिल कर सकते हैं और इसके साथ ही साथ सुप्रीम कोर्ट के अंतर्गत चल रही कार्रवाई की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

High Court(हाईकोर्ट)का केस स्टेटस ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया

यदि आपके द्वारा किसी राज्य के हाईकोर्ट में Case दर्ज कराया गया है और उस Case का Online Status आप Check करना चाहते हैं तो भारत सरकार के द्वारा E-Court Case Status Portal के माध्यम आप आसानी से उसकी जानकारी हासिल कर सकते है। जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित चरणों में जानकारी साझा करने जा रहे है।

प्रथम चरण

जब आप eCourt Case के ऑनलाइन पोर्टल services.ecourts.gov.in पर पहुंच जाते हैं तो आपको पोर्टल के होम पेज पर High Court का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। सबसे पहले आपको अपने राज्य के High Court के Case Status की जानकारी के लिए भारत सरकार की तरफ से शुरू किए गए एक कोर्ट केस के आधिकारिक पोर्टल पर Visit करना होगा जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा।

eCourt Case Status
High Court

दूसरा चरण

इसके बाद आपके सामने देश के सभी High Court की List Open होकर आ जाएगी जहां पर आपको अपने राज्य के हाईकोर्ट के Option पर Click कर देना होगा जैसे उदाहरण के तौर पर Delhi High Court Case Status के Link पर आप Click कर ले।

Delhi High Court Case Status
Delhi High Court Case Status

तीसरा चरण

जिसके बाद आप दिल्ली हाईकोर्ट के Link पर Click करते ही उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर Redirect हो जाएंगे।

चौथा चरण

अब आपके सामने Website के Homepage खुल जाएगा जहां पर आपको Case Information Menu के अंतर्गत Case Status का Link दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।

पांचवा चरण

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा जिसमें आपको कई तरह के Option देखने को मिलेंगे अब आपका Case जिस श्रेणी के अंतर्गत Registered है उसके लिंक पर आपको क्लिक कर देना होगा।

छठवां चरण

उसके बाद अगले पेज पर आपसे Case Mode,Case Type,Case Number की जानकारी को दर्ज करने को कहा जाएगा और फिर आपको अपने केस के वर्ष की जानकारी को चुनना होगा और अंत में Captcha Code को दर्ज करके Go के Button पर Click कर देना होगा।

सातवां चरण

अब आपके सामने आपके केस से जुड़ी हुई सभी जानकारियां और उसका Online Status Show कर दिया जाएगा जिसे आप व्यवस्थित तौर से देख सकेंगे।

Leave a comment