आधार कार्ड क्या होता है और Aadhaar Card Status Kaise Check Kare एवं चेक करने का तरीका क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
आजकल देश में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य दस्तावेज के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है इसके बिना किसी भी प्रकार का कार्य असंभव सा माना जाता है चाहे वह जमीन की रजिस्ट्री हो, बैंक का लेन-देन हो, गैस सिलेंडर या फिर किसी भी प्रकार की सरकारी योजना हो इन सभी के लिए Aadhaar Card का उपयोग अति आवश्यक है बहुत से ऐसे नागरिक हैं जिन्होंने अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया हुआ है ऐसे में सरकार उन्हें अब घर बैठे ही Aadhaar Card Status Check करने की सुविधा प्रदान कर रही है तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से घर बैठे ही आधार कार्ड का स्टेटस किस प्रकार से चेक किया जाता है उसका तरीका विस्तार से बताएंगे।
Aadhaar Card Check Status Highlights
लेख | आधार कार्ड चेक स्टेटस |
शुरुवात | September 2010 |
शुभारंभ | भारत सरकार द्वारा |
जारी प्राधिकरण | UIDAI |
नामांकन केंद्र | लगभग 30000 से अधिक |
नामांकन संख्या | लगभग 120 करोड़ |
उपयोग | सभी प्रकार के सरकारी एवं गैर सरकारी में महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर |
यह भी पढ़े: आधार कार्ड नाम से कैसे निकाले
ऑनलाइन माध्यम से आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
वर्तमान समय में सरकार के द्वारा अपने नागरिकों को कई प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है इन्हीं में से एक ऑनलाइन माध्यम से आधार कार्ड स्टेटस चेक करने की भी है जो कि आप कई तरह से अपना Status चेक कर सकते हैं चाहे वह UIDAI का Web Portal हो Email,SMS या फिर आधार कार्ड की Helpline Number पर कॉल करके देखा जा सकता है तो निम्नलिखित हम बारी बारी से सभी तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।
UIDAI के आधिकारिक पोर्टल के द्वारा
- अपने Aadhaar Card का Status Check करने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- जिसके बाद Website का Homepage आपके सामने खुलकर आ जाएगा
- जहां पर आपको मेरा आधार के विकल्प पर Click कर देना होगा
- उसके बाद आपके सामने कई प्रकार के Link दिखाई देंगे जिसमें से आपको आधार की स्थिति की जांच के Link पर Click कर देना होगा
- जिसके बाद आपके सामने एक नया Page खुल कर आएगा जिसमें आपको 14 अंकों का Enrollment Number दर्ज कर देना होगा
- उसके बाद आपको दिनांक और समय भी दर्ज करना होगा और Captcha Code को Box में भर देना होगा
- सभी प्रकार के जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको Check Status के Option पर Click कर देना होगा इस प्रकार Aadhaar Card की वर्तमान में Status आपके सामने स्क्रीन पर दर्शा दी जाएगी
Application के माध्यम से आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Google Play Store पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपको Search Box में My Aadhaar Type करके Search कर देना होगा
- अब आपके सामने MAadhaar App आ जाएगा जिसे आप Install कर ले
- Application को Install करने के बाद उसे Open करें और उसके Dashboard में Aadhaar Card Status के Link पर Click कर दें
- अब आपको वहां पर Aadhaar Enrolment Number को दर्ज कर देना होगा
- और Check Status के Button पर Click कर देना होगा
- जिसके बाद आपके Aadhaar Card की वर्तमान स्थिति आपके सामने दर्शाई जाएगी।
UIDAI Helpline Number के माध्यम से Aadhaar Status Check
- यदि आप अपने Aadhaar Card का Status Check करना चाहते हैं तो आप UIDAI के द्वारा जारी Aadhaar Helpline Number पर कॉल करके भी इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
- इसके लिए आपको आधार कार्ड के Toll Free Number 1947 पर कॉल करना होगा जिसमें आपको सभी दिशा निर्देशों का पालन करके सही Button का चयन करना होगा
- उसके बाद आपसे आपका Aadhaar Enrolment Number दर्ज करने को कहा जाएगा जिसे आप अपने मोबाइल फोन में दर्ज कर दें
- तथा उसके द्वारा मांगी गई सभी जानकारियों को बताने के बाद आपके Mobile Screen पर आप के Aadhaar Card की Live Status प्रदान कर दी जाएगी