Anjali Tendulkar कौन है और जाने अंजलि तेंदुलकर का जीवन परिचय

Anjali Tendulkar Kon Hai और अंजलि तेंदुलकर का जीवन परिचय क्या है एवं इनसे सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जाने हिंदी में

यदि क्रिकेट जगत की बात हो और सचिन तेंदुलकर का नाम ना हो तो यह काफी गलत माना जाएगा क्योंकि क्रिकेट के भगवान के नाम से प्रसिद्ध एवं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हमेशा से भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने में माहिर रहे हैं और अपने परिवार को लेकर भी वह काफी सुर्खियों में रहते हैं क्योंकि उनकी पत्नी Anjali Tendulkar काफी ज्यादा खूबसूरत थे और अपने बेटे बेटी सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर भी कुछ कम नहीं है शायद यही कारण है यह परिवार हमेशा से ही देश के नामचीन परिवारों में से गिना जाता रहा है आज हम आपको सचिन तेंदुलकर के धर्म पत्नी अंजलि तेंदुलकर के बारे में विस्तृत तौर पर बताने का प्रयास करेंगे और उनके जीवन से भी आपको परिचय कर आएंगे तो आइए हम आपको अंजली तेंदुलकर कौन है और उनके जीवन परिचय के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

कौन है Anjali Tendulkar?

गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने वाली अंजली तेंदुलकर का जन्म 19 दिसंबर 1967 को गुजरात में ही हुआ था बाद में उनका परिवार मुंबई में बस गया और वहीं पर उनकी मुलाकात सचिन तेंदुलकर से हुई जो उस समय तकरीबन 17 साल के रहे होंगे आपको बताते चलें की Anjali Tendulkar अपने पति सचिन तेंदुलकर से 5 वर्ष बड़ी है और इन दोनों ने एक दूसरे को 5 वर्ष तक Date भी किया था Anjali Tendulkar के पिता आनंद मेहता एक बड़े उद्योगपति है तो है इनकी माता अन्ना बेन मेहता ब्रिटिश मूल की निवासी है इन दोनों दंपत्ति की अंजलि इकलौती औलाद है और अंजली की माता एक समाज सेवा के तौर पर एनजीओ चलाते हैं जिसका नाम अपना लाए है अंजली तेंदुलकर हमेशा से ही अपने पति के साथ हर प्रोग्राम मैं देखी जाती रही हैं और वह अपने पति का काफी ज्यादा सपोर्ट भी करती रही है।

Anjali Tendulkar Kon Hai
Anjali Tendulkar Kon Hai

यह भी पढ़े: UPSC Topper Shruti Sharma 

अंजलि तेंदुलकर के जीवन से संबंधित जानकारी

Anjali Tendulkar एक सामाजिक तौर पर भी काफी ज्यादा Active रहती हैं और यदि सचिन तेंदुलकर से उनकी मुलाकात के बारे में चर्चा किया जाए तो सन 1990 में वह सचिन से एयरपोर्ट पर पहली बार मिली थी उसके बाद से ही यह दोनों एक दूसरे को तकरीबन 5 वर्षों तक Date भी करते रहें और उसके बाद 1995 में इन दोनों ने आपस में शादी कर ली बताते चलें कि अंजलि तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर से लगभग 5 वर्ष बड़ी है फिर भी या दोनों में काफी ज्यादा प्रेम देखने को मिला है उनके दो बच्चे हैं जो कि काफी ज्यादा चर्चा में भी रहते हैं पहली बड़ी बेटी सारा तेंदुलकर जो कि अपनी खूबसूरत अदाओं से लोगों को मनमोहित करती रहती है तो वहीं छोटे बेटे अर्जुन तेंदुलकर क्रिकेट का गुर सीख रहे हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते भी हैं।

Anjali Tendulkar का जीवन परिचय

नामAnjali Tendulkar
जन्मतिथि19 December 1967
जन्मस्थानGujrat
पतिSachin Tendulkar
पिता का नामAnand Mehta
माता का नामAnnaben Mehta
शैक्षिक योग्यता Graduation (Medical)
स्कूलBombay International School,Mumbai
नागरिकताIndian
धर्मHindu
विवाह 24 May 1995
बच्चेSara Tendulkar,Arjun Tendulkar
घर का पता19-A,Perry Cross Road,Bandra(East),Mumbai

अंजली तेंदुलकर से जुड़ी कुछ अन्य बातें

जैसा कि आपको पता है कि Anjali Tendulkar क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की धर्मपत्नी और वह काफी सामाजिक भी मानी जाती है यही कारण है कि आज तक इनके बारे में किसी भी विवाद का कोई नाता नहीं रहा है तो आइए अंजली तेंदुलकर से जुड़ी कुछ अन्य बातों से हम आपको रूबरू कराते हैं।

Anjali Tendulkar Hobby:

यदि अंजली तेंदुलकर की Hobby के बारे में चर्चा किया जाए तो उन्होंने अभी पिछले ही दिनों एक Interview के दौरान बताया था की यात्रा करना और पुस्तकें पढ़ना यह उनकी मुख्य Hobby में गिना जाता है क्योंकि वह जब भी समय पाती है तो मैं Traveling के लिए निकल जाती हैं और साथ में पुस्तकें ले जाना नहीं भूलती इसके साथ ही साथ उन्हें खाना बनाना भी काफी ज्यादा पसंद है और घर में रहकर नई-नई पसंदीदा Dishes को बनाने में लगी रहती है और जब बोर हो रही होती है तो वह संगीत सुनना ज्यादा पसंद करती हैं और यात्रा के समय वह हमेशा ही संगीत सुनना ज्यादा तौर पर चालू रखती है।

Anjali Tendulkar का परिवार

जैसा कि उपरोक्त बताया गया है आपको कि Anjali Tendulkar का नाम पहले अंजली मेहता था बाद में सचिन तेंदुलकर किस से शादी होने के बाद उन्होंने भी अंजली तेंदुलकर का टाइटल लगा लिया इनके पिता एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं जो कि आनंद मेहता के नाम से जाने जाते हैं वहीं की माता अन्ना बेन मेहता एक एनजीओ अपनालय संचालित करती हैं वह इनके पति को शायद ही कोई ऐसा होगा जो ना जानता हो वह क्रिकेट जगत के भगवान के रूप से जाने जाते हैं और हमेशा से ही काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं जिनका नाम सचिन तेंदुलकर है और उनके दोनों बच्चे सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर अभी अपने कैरियर बनाने में लगे हुए हैं।

Anjali Tendulkar की संपत्ति

वैसे तो यह देखा जाता रहा है कि अंजलि तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर दोनों ही साथ रहते हैं और उनके बच्चे भी उनके साथ रहते हैं वही उनकी संपत्ति की बात किया जाए तो ऑल ओवर 60 करोड़ के करीब इनकी संपत्ति देखी गई है वहीं इनके पास बांद्रा साइट पर एक खूबसूरत बंगला भी है जो कि मुंबई के सबसे खूबसूरत बंगला में से एक माना जाता है और सचिन तेंदुलकर कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी।

अंजली तेंदुलकर की जिंदगी से जुड़े रोचक तथ्य

आज के समय में हर व्यक्ति के जिंदगी से कुछ ना कुछ रोचक तथ्य जरूर जुड़े होते हैं तो वही Anjali Tendulkar की जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • Anjali Tendulkar गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं उनका जन्म गुजरात में ही हुआ था।
  • कुछ समय पहले अंजलि ने भूलाभाई देसाई रोड पर एक शानदार बंगला भी लिया था जो कि मुंबई के सबसे सुंदर आवासीय बंगलों में से एक माना जाता रहा है।
  • अंजली तेंदुलकर के पिता आनंद मेहता एक नामी गुजराती उद्योगपति हैं और वह ब्रिज बनाने का कार्य करते हैं
  • Anjali Tendulkar की माता के द्वारा एक ‘NGO’ चलाया जाता है जिसका नाम “अपनालय” है
  • आनंद मेहता और अन्ना बेन मेहता की इकलौती बेटी अंजलि तेंदुलकर ही है
  • Anjali Tendulkar एक जमींदार परिवार से ताल्लुक रखती हैं उनके परदादा एक नामी जमींदार के तौर पर जाने जाते थे।
  • Anjali Tendulkar का परिवार नेहरू-गांधी परिवार के साथ एक पुराने संबंध से जुड़ा हुआ है।
  • अंजली तेंदुलकर काफी साधारण व्यक्तित्व की इंसान हैं आप उन्हें कैमरे पर ज्यादा नहीं पाएंगे क्योंकि वह वहां पर असहज महसूस करने लगती हैं।

Leave a comment