UPSC Topper Shruti Sharma कौन हैं- कैसे बनी टोपर और क्या रहे प्रेणा स्रोत

UPSC Topper Shruti Sharma Kon Hai व कैसे बनी टोपर और क्या रहे प्रेणा स्रोत तथा श्रुति शर्मा का यूपीएससी सीएसइ के स्टूडेंट्स के लिए मंत्र क्या है

Union Public Service Commission (UPSC) मतलब भारतीय लोक सेवा आयोग  के नाम से जानते हैं भारत का सबसे बड़ा Administration जिसमें जाने की हर एक छात्र ख्वाहिश रखता है और शायद यही वजह है देश के लाखों की तैयारी में जुटे रहते है यूपीएससी हर साल Vacancy निकलता है IAS,IPS,IFS,IRS स्तर की जिसमें लाखों छात्र बैठते तो हैं पर सफल होने वाले कुछ चुनिंदा ही होते हैं हाल ही में UPSC CIVIL SERVICES EXAM-2021 का परिणाम आ चुका है जिसमें अबकी बार महिलाओं ने इतिहास रचा और TOP 3 पर कब्जा जमा लिया पहला स्थान उत्तर प्रदेश के खाते में गया जो कि बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा है तो

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Shruti Sharma की Strategy तथा वह कैसे Toper बनी इसके बारे में आपको बहुत ही डिटेल में बताएंगे तो आइए निम्नलिखित हम आपको सभी प्रकार की जानकारियां विस्तृत से प्रदान करते हैं।

Shruti Sharma Kon Hai?

उत्तर प्रदेश राज्य के बिजनौर जिले के रहने वाली 26 वर्षीय Shruti Sharma UPSC CSE 2021 के परिणाम में AIR 1st आई है श्रुति भले ही बिजनौर जिले की रहने वाली है परंतु उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली में रहकर की। सबसे पहले उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा Sardar Patel School से ग्रहण की उसके बाद उन्होंने Delhi University के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से History Honour किया तथा उसके बाद देश की सर्वोच्च यूनिवर्सिटी Jawaharlal Nehru University (JNU) से हाल ही में M.A. में एडमिशन लिया था तथा उन्होंने अपनी Civil Services की तैयारी के लिए Jamia Millia Islamia(JMI) के अंतर्गत चलने वाली Residential Coaching Academy में एडमिशन लिया। यह श्रुति का दूसरा Attempt था पिछले वर्ष वह Interview से केवल एक नंबर से चूक गई थी परंतु उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दूसरे प्रयास में AIR 1st लाकर इतिहास रच दिया।

यह भी पढ़े: Anjali Tendulkar कौन है

श्रुति शर्मा कैसे बनी देश की टॉपर

UPSC CSE AIR 1st लाने के बाद श्रुति शर्मा को परिणाम पर विश्वास ही नहीं हो रहा था उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि जब इंटरव्यू देकर आई थी तो उन्हें अच्छी Rank आने की उम्मीद थी परंतु देश में प्रथम स्थान लाना यह कभी नहीं सोचा था उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय पूरी तरीके से जामिया मिलिया की Residential Coaching में की गई तैयारी तथा वहां शिक्षकों के सहयोग तथा परिवारिक सहयोग को दिया है। यूपीएससी की तैयारी के लिए घरवाले शुरू से ही काफी Supportive रहे तथा उसके साथ ही साथ मित्र और गुरुजनों ने भी Shruti Sharma का काफी सहयोग किया।

श्रुति शर्मा(Shruti Sharma AIR 1st) की Strategy क्या थी?

Shruti Sharma ने UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम के नतीजे के बाद खुशी जाहिर की तथा उन्होंने अपनी Study जी को लेकर बताएं कि कि यदि खुद के द्वारा Note बनाया जाए तो उससे काफी ज्यादा मदद मिलती है हालांकि Civil Services Syllabus जो होता है वह काफी बड़ा होता है और Market में भी बहुत प्रकार के Study Material उपलब्ध है परंतु कई बार छात्र इसके भरोसे रहकर तैयारी करते हैं जो कि उनसे यही सबसे बड़ी गलती हो जाती है

इस पर ध्यान दें छात्रों को चाहिए कि अपने Basic पर ज्यादा ध्यान दें तथा अपने जो भी Concept है उसे Clear करके रखना चाहिए तथा Civil Services की तैयारी में सबसे बड़ा जो अहम रोल होता है वह Revision का होता है छात्रों को लगातार Revision करते रहना चाहिए उन्होंने इसके बाद बताया कि शुरुआती दौर में उन्होंने Coaching Join की थी और उसके उनको काफी ज्यादा मदद मिली परंतु बाद में उन्होंने Coaching छोड़कर Self Study करनी शुरू कर दी।

Shruti Sharma का UPSC CSE के Students के लिए मंत्र

इसके साथ ही Shruti Sharma ने जितने भी UPSC की तैयारी कर रहे हैं छात्र हैं उनको भी कई मंत्र दिए जिससे उनकी आगे की पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई बाधा ना हो जोकि निम्नलिखित है।

  • श्रुति शर्मा ने घंटे के फार्मूले पर पढ़ाई करने के तरीकों को ना अपनाने को कहा है उन्होंने कहा कि जितना मन लगे उतना ही पढ़ाई करें।
  • सबसे पहले अपनी Study को लेकर एक Time Table बनाएं तथा उसके मुताबिक ही अपनी पढ़ाई को जारी रखें।
  • स्वाध्याय पर Focus तथा नियमित अध्ययन जरूर करते रहे।
  • जितनी भी चीजें आपने 1 दिन में पढ़ी उसको Revision जरूर करते रहें क्योंकि उस को दोहराने से ही आपके दिमाग में वह चीजें आसानी से बैठने लगेगी।
  • वैकल्पिक विषय को कमतर बिल्कुल ना आंके जितना ही मुख्य विषय को महत्व दे रहे हैं उतना ही वैकल्पिक विषय को भी महत्व दें तथा दोनों को समय के हिसाब से बराबर से बांट लें।
  • यूपीएससी में पूछे गए पिछले वर्ष के प्रश्नों को हल करें तथा Answer Writing पर ज्यादा फोकस करें।
  • बाजारों में मिलने वाले Study Material से ज्यादा निर्भर खुद के द्वारा बनाए गए नोट्स पर रहे क्योंकि वह ज्यादा अच्छे तरीके से आपको ज्ञान दे सकेंगे।
श्रुति शर्मा ने आगे के लिए क्या Plan किया?

UPSC Civil Services  के नतीजे आने के बाद देश में प्रथम स्थान लाने वाली Shruti Sharma ने अपने आगे के प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि यदि उन्हें IAS Cadre चुनने करने का मौका मिलता है तो वह पहली Refrence खुद के राज्य उत्तर प्रदेश को देंगी, और महिला सशक्तिकरण के लिए वह आगे कार्य करेंगे तथा उसके साथ ही साथ शिक्षा को आगे बढ़ावा देने के लिए भी वह अपना बेहतर कार्य करेंगी अन्यथा इसके अलावा यदि किसी भी क्षेत्र में उन्हें मौका दिया जाएगा तो अपनी तरफ से पूरी श्रद्धा ईमानदारी तथा लगन से उस कार्य को करेंगी।

Leave a comment