Apple Id Kya Hota Hai और एप्पल आईडी कैसे बनाये एवं Iphone की ID बनाने का तरीका क्या है व Create Apple ID Hindi Me
आज के समय की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल आईफोन विश्व के सभी देशों में अपनी छाप छोड़ चुकी हैं यह हमेशा से ही अपने नए नए गैजेट्स को लेकर चर्चा में रहती है और आजकल के युवाओं को यह काफी ज्यादा लुभाने में सफल भी रही है क्योंकि अब हर व्यक्ति एंड्राइड को छोड़कर आईफोन की तरफ जा रहा है जैसा कि आपको पता है कि जिससे एंड्राइड यूजर अपने मोबाइल के इस्तेमाल के लिए उस के फंक्शन को सुचारु रुप से चालू करने के लिए गूगल प्ले स्टोर की सहायता लेते हैं ठीक उसी प्रकार एप्पल आईफोन मोबाइल मैं Apple ID Create की जाती है जिसके अंतर्गत आप अपने मोबाइल में तमाम तरह के एप्लीकेशन आदि को डाउनलोड कर सकते हैं आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम एप्पल आईडी किस तरह बनाते हैं यह बताएंगे।
Apple ID क्या होती है?
जब भी आप अपना कोई भी मोबाइल खरीदते होंगे चाहे वह एंड्रॉयड हो तो उसमें देखते होंगे कि एक अलग तरह का एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर होता है तथा उसके साथ-साथ मोबाइल को चालू करने के लिए एक प्रकार की जीमेल आईडी मांगी जाती है और उस जीमेल आईडी के बाद ही आपका मोबाइल सुचारू रूप से बेहतर तरीके से कार्य करने लगता है ठीक उसी प्रकार एप्पल आईफोन यूजर्स जब अपने मोबाइल लिया अपने अन्य गैजेट्स के इस्तेमाल के लिए लेते हैं तो उनमें उनको एक प्रकार की ईमेल आईडी बनानी पड़ती है जिसे हम Apple ID कहते हैं उसके बाद ही मोबाइल के अंदर आप तमाम तरह की गतिविधियों को मैनेज कर सकते हैं।
Apple ID बनाने के तरीके:
जैसा कि आपको पता है कि आज भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें आईफोन मोबाइल ले लिया है परंतु उन्हें एप्पल आईडी Create करने नहीं आती जिसके लिए वह इधर उधर जाकर परेशान होते हैं तथा दूसरे से बनवाते हैं किस आर्टिकल के माध्यम से हम कई तरीके की एप्पल आईडी क्रिएट करने का तरीका बताएंगे जिसके माध्यम से आप आसानी से खुद के द्वारा Apple ID Create कर सकते हैं निम्नलिखित हम बारी-बारी से हर तरीकों के बारे में बताएंगे:
App Store के द्वारा
- सर्वप्रथम आपको अपने आईफोन मोबाइल अथवा गैजेट्स के App Store में जाना होगा।
- उसके बाद आपको ओपन करते ही ‘Top Chart’ का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करते ही आपको Free का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब वहां पर आपको कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले Sign In का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही अब आपको नीचे Create New Apple ID पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपसे आप की नागरिकता यानी कि Country नेम पूछा जाएगा जिसे आप दर्ज कर दें।
- अब आपको एप्पल के द्वारा कुछ Term & Condition प्रदान की जाएगी जिस को पढ़कर आपको Agree पर क्लिक करना होगा।
- इतना करने के बाद अब आपको अपनी Email ID दर्ज करनी होगी। तथा उसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी के लिए जो कि एप्पल की आईडी होगी उसके लिए आपको पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपको दोबारा से पासवर्ड को Confirm करने के लिए एक बार फिर दर्ज करना होगा।
- अब आपसे आपकी यदि आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं तो उसको Reset करने के लिए कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिससे आपको सही सही जवाब देना होगा।
- अब आपसे आप की जन्मतिथि पूछी जाएगी तथा उसके बाद एक प्रकार का Payment का ऑप्शन आएगा जिस पर आपको None पर क्लिक करके Submit कर देना होगा।
- उसके बाद अब आपसे कुछ निजी जानकारियां मांगी जाएगी जैसे आप का नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आगे उसे आपको सही-सही दर्ज करना होगा।
- इतना करने के बाद अब आपकी ईमेल आईडी पर एप्पल आईडी का वेरिफिकेशन आएगा तथा उसे ओपन करके आपको लिंक ओपन करनी होगी जैसे ही आप लिंक ओपन करेंगे वहां पर आपको अपने Apple ID और Password डालकर अपनी आईडी को वेरीफाई करना होगा उसके बाद आपकी Apple ID बन कर तैयार हो जाएगी।
iPhone ID Create
- सबसे पहले आपको अपने iPhone मोबाइल के Setting में जाना होगा।
- उसके बाद आपको Setting में Apple ID के ऑप्शन को चुन कर क्लिक करना होगा।
- अब आपको उसमे Forget Password or Don’t have an Apple ID के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नई एप्पल आईडी बनाने के लिए Create a Free Apple ID के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको अपनी निजी जानकारी जैसे नाम जन्मतिथि आयु आदि दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपको अपना Current Email ID दर्ज करके ओके पर क्लिक करना होगा।
- और फिर आपको अपने Email ID के पासवर्ड को दो बार डालकर Confirm करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा जिसे दर्ज करके आपको Submit पर क्लिक करना होगा तथा उसके कुछ ही देर बाद आपके मोबाइल पर OTP जाएगी जिससे दर्ज करके आपको ओके कर देना होगा
- इसके बाद आपके मोबाइल में आपकी Apple ID Open हो जाएगी।
Website के द्वारा मोबाइल में एप्पल आईडी
- सर्वप्रथम आपको अपने iPhone मोबाइल के किसी भी वेब ब्राउज़र में जाना होगा।
- उसके बाद आपको उसमें Apple ID कि इस लिंक को ओपन करना होगा।
- लिंक को ओपन करते ही आपके सामने Create New Apple ID का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपसे आपके कुछ निजी जानकारी जैसे नाम कंट्री मोबाइल नंबर ईमेल आईडी डेट ऑफ बर्थ आदि के बारे में विस्तृत तौर जानकारी मांगी जाएगी जिसे आप को भलीभांति दर्ज कर देना होगा।
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर अथवा ईमेल एड्रेस पर OTP जाएगा जिसे आपको दर्ज करके अपने ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर को वेरीफाइड कर देना होगा।
- उसके साथ ही साथ आपकी Apple ID Create हो जाएगी।
MAC के द्वारा Create Apple ID
- सबसे पहले आपको अपने MAC Apple Menu में जाना होगा तथा वहां पर आपको System Preference पर क्लिक करना होगा।
- जहां पर आपको Sign In का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आपको Create New Apple ID पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको उसमें अपनी कुछ Personal Details जैसे Name,Country,Date of Birth, Address आदि को निश्चित तौर पर पूर्ण रूप से दर्ज कर देना होगा।
- उसके बाद आपसे आपके मोबाइल नंबर की मांग की जाएगी जिसे आपको सही-सही दर्ज कर देना होगा तथा कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगी जिससे आपको दर्ज करके Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा और उसके बाद आपकी I’d Verification हो जाएगी।
- उसके बाद आपसे Apple Term & Condition कि कुछ शर्ते होंगी जिससे आपको Agree पर क्लिक करके Next करना होगा।
- अब आपसे आपकी ईमेल आईडी को Verified करने के लिए बोला जाएगा जिससे आपको OTP के माध्यम से वेरीफाइड कर लेना होगा।
- अतः अंत में ई-मेल के वीर फाइट होने के बाद आपके मैप में Apple ID Create हो जाएगी।
Conclusion: निष्कर्ष
जिस तरह से उपरोक्त आज हमने भिन्न-भिन्न तरीकों से Iphone के Apple ID Create करने का तरीका बताया है जिसके माध्यम से आप आसानी से स्वयं के द्वारा एक एप्पल आईडी क्रिएट कर सकते हैं वर्तमान समय में आईफोन यूजर कई तरह के गैजेट्स जैसे आईफोन आईपैड आईमैक आदमियों का इस्तेमाल करते हैं तथा उनमें Apple ID के माध्यम से सुचारू रूप से चलाया जा सकता है इसके लिए आपको एक एप्पल आईडी की आवश्यकता पड़ेगी जिस का तरीका हमने उपरोक्त आपको बताया है हम आशा करते हैं यह लेख आपको काफी पसंद आएगा।