1 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें- One Day Leave Application Hindi

1 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें और लिखने का क्या तरीका है एवं One Day Leave Application किसके लिए लिखा जाता है डेमो जाने हिंदी में

किसी भी स्कूल कॉलेज में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राएं या फिर किसी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को कभी भी अवकाश की आवश्यकता पड़ सकती है ऐसे में उन्हें एक दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखना है यदि लिखने नहीं आता है तो इस लेख में हम One Day Leave Application के बारे में जानकारी देंगे जिससे वह आसानी से अपने प्रार्थना पत्र को लिखकर एक दिन की छुट्टी प्राप्त कर सकेंगे हालांकि उसके लिए उन्हें अपने प्रधानाचार्य या फिर अपनी कंपनी के मैनेजर सीईओ आदि को पत्र लिखना होगा।

1 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

यदि आप किसी स्कूल कॉलेज में पढ़ाई करते हैं या फिर किसी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था में कार्य करते हैं और आपको एक दिन का अवकाश चाहिए तो ऐसे में आपको One Day Leave Application लिखना होगा उसके लिए आपको एक सादे पन्ने पर अपने प्रधानाचार्य या फिर प्रबंधक को संबोधित करते हुए अपनी परेशानियों से अवगत कराना होगा जिसके बाद ही आपको एक दिन की छुट्टी प्रदान की जा सकेगी हालांकि बहुत से लोगों को One Day Leave Application लिखने नहीं आता है लेकिन इस लेख में हम आपको एक दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं उसका तरीका बताएंगे।

1 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
One Day Leave Application

यह भी पढ़े: क्लास टीचर को एप्लीकेशन कैसे लिखें

One Day Leave Application in Hindi

1 दिन की छुट्टी लेने के कई कारण हो सकते हैं जिसमें बीमारी, कोई जरूरी कार्य, शादी विवाह में जाना आदि महत्वपूर्ण माना जाता है ऐसे में निम्नलिखित हम आपको One Day Leave Application लिखने का तरीका बताएंगे।

One Day Leave Application in Hindi Demo-1

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी

सहारा पब्लिक स्कूल

करौली,प्रयागराज

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं मुजम्मिल हसन आपके स्कूल का कक्षा 12वीं का छात्र हूं और कल मैं स्कूल से घर जाते समय साइकिल से बीच सड़क पर ही गिर गया था जिससे मेरे पैर में चोट लग गई हालांकि उस वक्त मैंने अपनी चोट पर ध्यान नहीं दिया और घर चला गया परंतु रात भर मुझे अपने पैरों में दर्द से जूझना पड़ा और आज डॉक्टर को दिखाने पर पता चला कि मेरे पैर में मोच आ गई है ऐसे में डॉक्टर ने मुझे दवाई दी है जिससे मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा। परंतु ऐसी स्थिति में मैं आज स्कूल आने में असमर्थ हूं।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे एक दिन के अवकाश देने की कृपा करें जिससे मैं ठीक होकर पुनः स्कूल आने में समर्थ रहूं।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र

मुजम्मिल हसन

कक्षा:11

रोल नंबर:32

दिनांक:23/10/2023

यह भी पढ़े: Leave Application for Exam In Hindi

One Day Leave Application in Hindi Demo-2

सेवा में,

प्रबंधक महोदय

जल कल विभाग

चौकाघाट,वाराणसी

महाशय,

मैं मुकेश कुमार आपके जलकल विभाग के अंतर्गत जूनियर पंप ऑपरेटर के पद पर तैनात हूं और आपको अपनी परिस्थिति से अवगत कराना चाहता हूं कि मेरे पिताजी की कल रात तबीयत खराब हो गई थी जिससे उनके सीने में दर्द हो रहा था हालांकि रात काफी हो जाने से समय पर डॉक्टर नहीं मिल पाए थे ऐसे में आज उनका मेडिकल चेकअप और डॉक्टर को दिखाने के लिए मुझे अनिवार्य रूप से जाना पड़ेगा जिससे मैं उनका इलाज कर सकूं इस कारण से मैं आज कार्य करने में असमर्थ रहूंगा।

ऐसे में आप श्रीमान जी से मेरा अनुरोध है कि मुझे एक दिन के अवकाश की स्वीकृति प्रदान करें जिससे मैं अपने पिताजी का इलाज करा सकूं। इस प्रकार से प्राथी आपका सदा आभारी रहेगा।

धन्यवाद!

आपका विश्वासी

मुकेश कुमार

पद:जूनियर पंप ऑपरेटर

पता:टकटकपुर,शिवपुर

मोबाइल नंबर:7651****56

दिनांक:20/10/2023

1 दिन की छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र संबंधित कुछ सवाल और जवाब(FAQs)
1 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखा जाता है?

यदि आप एक दिन की छुट्टी चाहते हैं तो आपको अपने प्रबंधक या प्रधानाचार्य के नाम एक प्रार्थना पत्र लिखना होगा जिसमें आपको अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराना होगा उसके बाद ही आपको एक दिन का अवकाश मिल पाएगा।

1 दिन का अवकाश किस प्रकार लिया जाता है?

हमेशा यह देखने को मिलता है कि एक दिन का जो अवकाश होता है वह आकस्मिक तौर पर लिया जाता है जो अपने प्रबंधक को या फिर प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखकर प्राप्त होता है उसके लिए आपको कारणों को स्पष्ट रूप से प्रकट करना होगा।

Leave a comment