Merchant Navy क्या होता है और मर्चेंट नेवी में करियर कैसे बनाएं- जाने भर्ती प्रक्रिया

Merchant Navy Kya Hota Hai और मर्चेंट नेवी में करियर कैसे बनाएं एवं इसका वेतनमान क्या होता है व जाने भर्ती प्रक्रिया क्या है

वर्तमान समय में नौकरी को लेकर काफी ज्यादा मारामारी देखने को मिलती है ऐसे में यदि सही समय पर किसी एक क्षेत्र का नौकरी हेतु चयन करके यदि तैयारी ना की जाए तो अभ्यार्थी को एक व्यवस्थित नौकरी नहीं मिल पाती है और शायद यही कारण है कि वर्तमान समय में बेरोजगारी दर भी बढ़ती जा रही है परंतु हर अभयार्थी यही चाहता है कि उसके मनपसंद की नौकरी उसे प्रदान की जा सके ऐसे में बहुत से ऐसे भी अभ्यार्थी हैं जो मर्चेंट नेवी के क्षेत्र में जाकर अपना Career बनाना चाहते हैं और Merchant Navy पानी के जहाज से संबंधित ऐसी नौकरी है जो कि काफी ज्यादा कुशलता और तकनीकी के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए अग्रसर होती है

ऐसे में आज हम इस लेख के माध्यम से मर्चेंट नेवी से संबंधित जानकारी विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे जिससे यदि आप कभी भविष्य में Merchant Navy के अंतर्गत अपना कैरियर बनाना हो तो आप आसानी से बना सकें।

Merchant Navy Kya Hai?

जैसा कि हम जानते हैं कि Merchant Navy पानी के जहाज से संबंधित नौकरी होती है जिसके अंतर्गत व्यापारिक जहाजों का संचालन किया जाता है ऐसे में समुद्रों में यात्री जहाज, मालवाहक जहाज, तेल टैंकर जहाज आदि का ही संचालन होता है और इन जहाजों को व्यवस्थित रूप से चलाने एवं संचालित करने के लिए कई लोगों की नियुक्ति की जाती है जो कि परिचालन, तकनीकी रखरखाव, यात्री सर्विस,माल लोडिंग आदि से संबंधित कार्यों को देखते हैं और ऐसी करने के लिए मर्चेंट नेवी के द्वारा कुशल एवं होनहार लोगों को नौकरी पर रखा जाता है जिसके लोगों ने सबसे पहले एक महत्वपूर्ण प्रदान की जाती है उसके बाद ही उन्हें जहाज पर जाकर नौकरी करने का अवसर प्रदान किया जाता है और जिन लोगों को यह Job Provide की जाती है वह लोग मर्चेंट नेवी के अभ्यर्थी कार्यरत होते हैं।

Merchant Navy
Merchant Navy

यह भी पढ़े: सिविल इंजीनियरिंग क्या है

मर्चेंट नेवी ज्वाइन कैसे करे

यदि कोई अभ्यर्थी Merchant Navy के क्षेत्र में जाकर इसे Join करना चाहता है तो उसके लिए सबसे पहले उसे किसी भी Navy से संबंधित University में मर्चेंट नेवी का Course हेतु Admission लेना होगा और उसके बाद उसे व्यवस्थित तौर पर की तैयारी करके इसके Course की अवधि को पूर्ण कर लेना होगा जिसके बाद उसे Training पर भेज दिया जाएगा जो कि 6 महीने की पूर्ण रूप से ट्रेनिंग होगी उसके बाद ही उस अभ्यर्थी को किसी मर्चेंट नेवी ऑफिसर के पद पर Job प्रदान किया जाएगा।

Merchant Navy हेतु दाखिला लेने हेतु योग्यता

यदि किसी अभ्यर्थी ने अपनी 12वीं की परीक्षा को उपयोग कर लिया है और वह मर्चेंट नेवी के क्षेत्र में जाकर अपना Career बनाना चाहता है तो उसके लिए कुछ योग्यताएं भी निर्धारित की गई है जिसके बारे में हम निम्नलिखित जानकारी आपको देने जा रहे हैं।

  • Merchant Navy में दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी विषय से Graduation करना अनिवार्य है।
  • एक Graduate अभ्यर्थी को न्यूनतम 50% अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा।
  • यदि कोई अभ्यार्थी 12वीं के बाद मर्चेंट नेवी के क्षेत्र में जाना चाहता है तो उसे Notical Science,Marine Engineering, Graduate Machanical Engeenier का Course करना अनिवार्य होगा।
  • दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए Merchant Navy के क्षेत्र में जाने के लिए Diploma करना अनिवार्य होगा जो कि उसे Trainning For Personal,Decorating,Engine Rating,Salon Rating आदि विषय में प्रवेश लेना होगा।

यह भी पढ़े: जेआरएफ (JRF) क्या होता है

मर्चेंट नेवी प्रदान किए जाने वाले पद

  • Radio Officer
  • Electrical Officer
  • Notical Survear
  • Ship Pilot
  • Captain
  • Vice Captain

India’s Best Merchant Navy Training Institute

  • Maritime Foundation,Chennai
  • Indian Maritime University,Chennai
  • Coimbatore Marine Centre, Coimbatore
  • Samundra Institute of Maritime, Mumbai
  • Training Ship Chanakya, Mumbai
  • Tolani Maritime Institute,Delhi
  • Institute of Technology & Marine Engineering, Kolkata
  • Maharashtra Academy of Level Education & Training,Pune

Merchant Navy Course की समय अवधि

यदि मर्चेंट नेवी के कोर्स की समय अवधि की बात की जाए तो अलग-अलग Institution में या 6 माह से 3 वर्षों के बीच कराया जाता है और ऐसे में यह सारी समयावधि उम्मीदवार के द्वारा चयनित किए गए कोर्स पर ही आधारित होती है।

Merchant Navy Course Fees

यदि मर्चेंट नेवी का कोर्स किसी सरकारी संस्था के द्वारा किया जाता है तो उसकी 1 वर्ष की संभावित फीस लगभग एक ₹1,50000 तक होती है और वही प्राइवेट कॉलेजों में इसकी फीस ₹3 लाख से ₹4 लाख तक निर्धारित की गई है ऐसे में अभ्यार्थी को अपने द्वारा चयनित किए गए विश्व की अलग-अलग फीस देनी होती है।

Merchant Navy Officer का वेतनमान कितना होता है?

यदि किसी अभ्यर्थी के द्वारा अपना मर्चेंट नेवी का Course पूरा करने के बाद Training को पूर्ण कर लिया जाता है तो उसे किसी भी Shift या समुद्री जहाज पर तैनाती प्रदान की जाती है ऐसे में यदि देखा जाए तो एक Merchant Navy Officer का सामान्य मूल वेतन ₹25000 से लेकर ₹500000 तक हो सकता है और ऐसे में उसे सरकार के द्वारा कई सारी सुविधाएं भी प्रदान की जाती है जिसके अंतर्गत Medical Allowance को भी Include किया जाता है।

मर्चेंट नेवी से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
Merchant Navy किस से संबंधित नौकरी है?

पानी के जहाज से संबंधित

मर्चेंट नेवी officer का वेतनमान कितना होता है?

लगभग 25 हजार से 4 लाख रुपए तक

Merchant Navy के अंतर्गत शैक्षणिक योग्यता क्या है?

Diploma, Intermediate,Graduation

Merchant Navy हेतु कितने प्रतिशत अंक अनिवार्य है?

न्यूनतम 50%

Leave a comment