पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) कैसे बने- योग्यता,आयु सीमा व वेतन की जानकारी हिंदी में

Police Inspector Kaise bane और पुलिस इंस्पेक्टर बनाने की तैयारी कैसे करे एवं इसकी सैलरी योग्यता,आयु सीमा व वेतन क्या है

हम में से बहुत से लोगों का सपना पुलिस इंस्पेक्टर बनकर देश की सेवा करने का होता है लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो बिना ज्ञान के ही इसकी परीक्षा देने पहुंच जाते हैं और फेल हो जाते हैं। यदि आप भी पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है तभी आप भविष्य में सफल हो पाते हैं। तो आइए आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से पुलिस स्पेक्टर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे योग्यता, आयु सीमा, वेतन एवं पात्रता के बारे में आपको बताएंगे। यदि आप भी Police Inspector बनना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Police Inspector Kya Hai

पुलिस इंस्पेक्टर का पद अपने आप में एक बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि उसके कंधो पर अपने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है जिसे उसे हर हाल में पूरा करना पड़ता है।राज्य सरकार द्वारा देश की सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग का संचालन किया जाता है। पुलिस डिपार्टमेंट के अंतर्गत कई अलग-अलग पद होते हैं जैसे हवलदार पुलिस इंस्पेक्टर एवं आईपीएस आदि।पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए महिलाएं तथा पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। हर देश की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग डिपार्टमेंट बनाए जाते हैं। पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको मेंटली और फिजिकली स्ट्रांग होना बहुत ही जरूरी होता है तभी आपका पुलिस डिपार्टमेंट में सिलेक्शन संभव है।

Police Inspector Kaise Bane
Police Inspector Kaise Bane

यह भी पढ़े: IPS Officer कैसे बने

Police Inspector के कार्य

  • पुलिस इंस्पेक्टर सबसे महत्वपूर्ण कार्य देश की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने का होता है।
  • अपराधियों को पकड़कर उन्हें न्यायालय में उपस्थित करना होता है।
  • दोषियों को सजा दिलाने एवं सबूत इकट्ठा करने का कार्य भी पुलिस इंस्पेक्टर का ही उत्तरदायित्व होता है।
  •  किसी जगह पर कोई घटना होती है तो उसकी जांच पड़ताल का कार्य भी पुलिस इंस्पेक्टर का ही होता है।

पुलिस डिपार्टमेंट

पुलिस विभाग दो भागों में विभाजित है।

1- राज-पत्रित (रैंक्स ऑफ़ गज़ेटेड ऑफिसर्स)

2- अराजपत्रित (रैंक्स ऑफ़ नॉन गज़ेटेड ऑफिसर्स)

1- राज-पत्रित (रैंक्स ऑफ़ गज़ेटेड ऑफिसर्स)

  • Commissioner of police (state).
  • Director Intelligence Bureau.
  • Joint Commissioner of police or Inspector General of police.
  • Special Commissioner of police or Additional Director General of police.
  • Deputy Commissioner of police or Senior Superntendent of police or Senior Commandant.
  • Deputy Commissioner of police or Superintendent of police or Commandant.
  • Assistant commissioner of police or Deputy Superintendent of police or Assistant Commandant.
  • Additional Commissioner of police or Deputy Inspector General or police.
  • Additional Deputy Commissioner of pollice additional.
  • Superintendent of pollice or Deputy Commandant.
  • Assistant Superintendent of police .

2- अराजपत्रित (रैंक्स ऑफ़ नॉन गज़ेटेड ऑफिसर्स)

  • निरीक्षक (Inspector)
  • उपनिरीक्षक (Sub-Inspector)
  • सहायक उपनिरीक्षक (Assistant Sub Inspector)
  • मुख्य आरक्षी (Head Constable)
  • वरिष्ठ आरक्षी (Senior Constable)

यह भी पढ़े: IAS Officer कैसे बने

पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए योग्यता

1- 12वी परीक्षा पास करे – पुलिस डिपार्टमेंट में भर्ती होने के लिए आपको सबसे पहले हैं 12वीं कक्षा पास करने आवश्यक है। बारहवीं कक्षा चाहे किसी भी सब्जेक्ट से उत्तर लिखी है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है बस आपकी शिक्षक योग्यता होनी अनिवार्य है।

2- ग्रेजुएशन कंप्लीट करे – यदि आपको पुलिस डिपार्टमेंट में किसी ऊंचे पद के लिए आवेदन करना है तो आपको 12वीं कक्षा उत्तर करने के बाद ग्रेजुएशन कंप्लीट करना आवश्यक है।

3- पुलिस बनने के लिए एंट्रेंस एग्जाम दे- कंप्लीट करने के बाद आपको पुलिस में भर्ती होने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे। भारत में UPSC एग्जाम बहुत पॉपुलर है इस एग्जाम को देने के बाद आप बड़े पोस्ट जैसे आईपीएस, आईएएस या फिर एसपीएस के एग्जाम दे सकते हैं। जो हर स्टेट में कंडक्ट किया जाता है इसके बाद आप चाहे तो एसएससी(SSC) के एग्जाम कर भी पुलिस के विभिन्न पोस्ट में नियुक्त हो सकते है। इस एंट्रेंस एग्जाम में आपसे कुछ जनरल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस इत्यादि से रिलेटेड सवाल पूछे जाते है जिसमे आपको 4 आप्शन मिलते है और आपको सही जवाब चुनना होता है इसके बाद मार्क्स के आधार पर ही कैंडिडेट को फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

4- फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू –

एग्जाम को पास करने के बाद आपको फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसके बाद ही आपको पुलिस के पोस्ट पर नियुक्त किया जाता है तो फिजिकल टेस्ट में आपको कई सारे एक्सरसाइज दोड़ और ट्रेनिंग करवाते है उन्हें आपको पास करना होता है इसके बाद आपको पुलिस इंस्पेक्टर (Police inspector) की पोस्ट के लिए अलग अलग शहरो में नियुक्त कर दिया जाता है।

5- दस्तावेज सत्यापन- जो अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में सफलता प्राप्त कर लेंगे तो उन अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए  जाना पड़ता है।

पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए फिजिकल स्ट्रेंथ

इंस्पेक्टर डिपार्टमेंट में भर्ती होने के लिए महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग फिजिकल रिक्वायरमेंट होती हैं। इसके साथ ही पुलिस में भर्ती होने के लिए आरक्षित श्रेणी के लिए भी अलग-अलग फिजिकल रिक्वायरमेंट होती हैं। जो इस प्रकार हैं-

सामान्य वर्ग के लिए फिजिकल रिकुवार्मेंट

  • पुलिस में भर्ती होने के लिए पुरुष की छाती कम से कम 83cm होनी चाहिए बिना फुलाए और फुलाने के बाद छाती कम से कम 87cm तक होना चाहिए।
  • पुलिस में भरती होने के लिए पुरुष का कद कम से कम 165cm होना चाहिए।
  • महिलाओ की लम्बाई  150cm तक होनी चाहिए।
  • पुरुष वर्ग को 5km दौड़ लगानी होगी, जिसके आपको 25mint में पूरा करना होगा ये फिजिकल टेस्ट होता है जो पुलिस (Police) बन्ने के लिए आपको क्लियर करना होगा।
  • महिलाओ को 2.5km की दोड़ पूरी करनी होगी 15मिनट के अन्दर

आरक्षित श्रेणी के लिए फिजिकल रिकुवार्मेंट

  • आरक्षित श्रेणी के पपुरुष के लिए छाती 81cm होना चाहिए बिना फुलाए और फूलने के बाद छाती (Chest) का साइज़ 85cm तक होना चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग में पुरुष के लिए हाइट की लम्बाई कम से कम 160cm होना चाहिए
  • महिलाओ के लम्बाई 145cm होनी चाहिए

पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए पात्रता

  • पुलिस इंस्पेक्टर बनने हेतु अभ्यर्थी को स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य रहता है।
  • इस पद के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

पुलिस इंस्पेक्टर की सैलरी

  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर – वेतनमान – 5200 – 20200 / रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे – 2800 दिया जाता है।
  • वहीं, 7वें वेतन आयोग के मुताबिक़,- 60,600 रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे – 10,400 प्रति माह दिया जाता है।
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर. / सब इंस्पेक्टर वायरलेस ऑपरेटर को – वेतनमान – 9300 – 34800 / रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे – 4200 प्राप्त होता है।
  • 7वें वेतन आयोग के मुताबिक,  27,900 -1,04,400 / रूपए प्रति माह  सैलरी प्रदान की जाती है।
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ./ सब इंस्पेक्टर – वेतनमान – 9300 – 34800 / रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे – 4200 दिया जाता है।
  • 7वें वेतन आयोग के मुताबिक, – 27,900 -1,04,400 / रूपए प्रति माह दी जाती है
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर / सब इंस्पेक्टर वेतनमान – 5200 – 20200 / रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे – 2800 प्रति माह दिया जाता है।
  • 7वें वेतन आयोग के मुताबिक, – 27,900 -1,04,400 / रूपए प्रति माह मिलता है।
  • इंस्पेक्टर वेतनमान 9300 – 34800 / रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे 4600  दी जाती है।
  • 7वें वेतन आयोग के मुताबिक,- 27,900 से 1,04,400 तथा ग्रेड पे 13,800 प्रति माह मिलती है।

Leave a comment