Bharat Ke 10 Sabse Achche College Kon Se Hai और भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज की सूची देखे एवं Top 10 College In India, जाने हिंदी में
मानव जीवन में शिक्षा का अत्यधिक महत्व देखने को मिलता है क्योंकि यदि सफल जीवन कोई चाहता है तो उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज शिक्षा होती हैं और हमारे देश में बहुत से ऐसे College और University हैं जिनके माध्यम से छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया जाता है और बहुत से ऐसे भी विश्वविद्यालय हैं जो अपनी शिक्षा की गुणवत्ता के कारण विश्व भर में प्रसिद्ध है और कई अन्य देशों के लोग भी आकर यहां पर अपनी पढ़ाई को पूरा करते हैं आज के इस लेख में हम भारत के उन Top 10 College in India के बारे में विस्तार से बताएंगे जिन्होंने अपनी शिक्षा की गुणवत्ता के कारण प्रसिद्धि हासिल की और आज भी निरंतर तौर पर एक उच्च स्तर की शिक्षा छात्र छात्राओं को प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं।
Bharat Ke 10 Sabse Achche College 2024
जब भी कोई अभ्यार्थी अपने Intermediate की परीक्षा को पास कर लेता है तो उसका हमेशा सपना होता है कि वह देश के सबसे नामचीन और अच्छे College और University में दाखिला ले और वहां से उच्च शिक्षा प्राप्त करें और ऐसे में उन सभी विद्यार्थियों को भारत के सभी प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों (Bharat Ke 10 Sabse Achche College ) में प्रवेश लेने के लिए एक Entrance Exam भी देना पड़ता है और आपको बताते चलें कि देश के जितने भी College, University हैं उन्हें केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एक प्रदान की जाती है और इन् रैकिंग को उनकी शिक्षा की गुणवत्ता उसका स्तर Faculty और Infrastructure जैसी खूबियों को आधार पर रखकर प्रदान करने का कार्य किया जाता है। और सबसे महत्वपूर्ण चीज यदि देखी जाती है तो उन विश्वविद्यालय और कॉलेजों का रिजल्ट जो की छात्र-छात्राओं को और भी ज्यादा आकर्षित करता है।
यह भी पढ़े: भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची
भारत के 10 सबसे अच्छे और प्रसिद्ध कॉलेज/विश्विद्यालय
सरकार के अधीन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के द्वारा National Institute Ranking Framework(NIRF) 2024 की रेटिंग हाल ही में जारी की गई है जिसमें भारत के 10 सबसे सर्वश्रेष्ठ कॉलेज एवं विश्वविद्यालय को सूचीबद्ध किया गया है जिसके बारे में हम लिखित आपको बारी-बारी से बताने का कार्य करेंगे।
Miranda House College(मिरांडा हाउस)
वर्तमान समय में India’s Top 10 College अथवा विश्वविद्यालय की सूची में मिरांडा हाउस को प्रथम स्थान प्रदान किया गया है जो कि Delhi University के अंतर्गत संचालित होने वाला महिला कॉलेज में से एक है और इसका Campus दिल्ली यूनिवर्सिटी के उत्तरी क्षेत्र में स्थित है जिसकी स्थापना 1948 में की गई थी और इस कॉलेज को 3.61 CGPA के साथ NAAC Grade A+ मान्यता भी प्राप्त है और यह पांचवी बार देश का सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाला पहला विद्यालय है जो कि लगातार वर्षों से अपना स्थान बरकरार किए हुए हैं।
Lady Shri Ram College For Women–Delhi University (LSR–DU)
देश के सर्वोच्च विश्वविद्यालयों में से दूसरे नंबर पर लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन है जिसे LSR के नाम से भी जाना जाता है और यह कॉलेज भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही संबंध एक महिला कॉलेज है जिसके स्थापना सन 1956 में की गई थी जो कि स्वर्गीय सर लाला श्रीराम ने अपनी पत्नी की स्मृति में इसको स्थापित किया था वर्तमान समय में इस कॉलेज का कैंपस लाजपत नगर, साउथ दिल्ली में स्थित है जहां पर कुल 25 पाठ्यक्रम को Graduation,Post Graduation और विशेषज्ञता के अंतर्गत पढ़ाया जाता है।
Loyola College, Chennai
भारत के तीसरे सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में से एक लोयोला कॉलेज है जिसे इस बार पिछले साल से अच्छा स्थान प्राप्त हुआ है और इस कॉलेज को सन 1925 में सोसाइटी ऑफ जीसस के द्वारा शुरू किया गया था और चेन्नई का यह कॉलेज मद्रास विश्वविद्यालय से संबंध है जो कि भारत के प्रमुख कॉलेज में से एक माना जाता है जिसमें UGC की पढ़ाई व्यवस्थित रूप से संचालित की जाती है इस कॉलेज के अंतर्गत स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की पढ़ाई होती है जिसमें वाणिज्य,विज्ञान,कला आदि क्षेत्रों की डिग्री प्रदान की जाती है वर्तमान समय में लोयोला कॉलेज के अंतर्गत मानविकी, विज्ञान,कला,वाणिज्य की विभिन्न शाखाओं में 25 स्नातक 19 स्नातकोत्तर 11 और 14 पाठ्यक्रम प्रदान किए जाते हैं।
St. Xavier’s College, Kolkata
भारत का चौथा और कोलकाता का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का तमगा सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता को प्रदान किया गया है जो कि भारत में चौथे स्थान पर स्थित है जिसे 1860 में स्थापित किया गया था और यह कोलकाता वेस्ट बंगाल में स्थित है और देश का यह पहला स्वायत्त संस्था भी है वर्तमान समय में इस कॉलेज में 53 पाठ्यक्रम की पढ़ाई की जाती है जिसमें कला, विज्ञान,वाणिज्य वर्ग के अभ्यर्थी अध्ययन करते हैं और इसके साथ ही साथ इस कॉलेज में व्यवसाय और Specialization Course भी संचालित किए जाते है।
Ramakrishna Mission Vidyamandira
भारत का छठा सबसे प्रसिद्ध और छठे नंबर पर स्थित रामकृष्ण मिशन विद्या मंदिर कॉलेज, कोलकाता यूनिवर्सिटी से संबंध है और लड़कों के लिए आवासीय डिग्री कॉलेज भी है जिसके अंतर्गत स्नातक(UG),स्नातकोत्तर(PG),रिसर्च पीएचडी पाठ्यक्रम को संचालित किया जाता है।
PSGR Krishnammal College For Women,Coimbatore
भारत में सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की सूची में छठे नंबर पर पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर विमेन स्थित है जो कि एक महिला कॉलेज है जिसकी स्थापना 1963 में की गई थी और यह एक प्रकार का निजी कॉलेज है जहां पर कुल 25 पाठ्यक्रम और पांच Streams संचालित की जाती हैं यह कॉलेज कोयंबटूर में स्थित है और वर्तमान समय में देश में मीरांडा हाउस और लेडी श्री राम कॉलेज के बाद कोई प्रचलित महिला कॉलेज है तो इसी को ही माना गया है।
Presidency College,Chennai
भारत में NIRF Ranking में सातवें नंबर पर प्रेसिडेंसी कॉलेज तमिलनाडु को सूचीबद्ध किया गया है जिसकी स्थापना 1840 में अंग्रेजो के द्वारा की गई थी और यह कॉलेज वर्तमान समय में तमिलनाडु में ही स्थित है जिसके अंतर्गत कला, विज्ञान, वाणिज्य और शारीरिक शिक्षा जैसे विषयों की शिक्षा का पाठ्यक्रम की पढ़ाई कराई जाती है।
St Stephen’s College, Delhi
वर्ष 2024 की भारत की सर्वश्रेष्ठ कॉलेज की रैकिंग में आठवें नंबर पर सेंट स्टीफन कॉलेज को सूचीबद्ध किया गया है जो कि दिल्ली के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक माना जाता है जिसकी स्थापना कैंब्रिज मिशन के द्वारा वर्ष 1881 में की गई थी और इसका केंपस वर्तमान समय में दिल्ली के उत्तरी क्षेत्र में स्थित है और वर्तमान समय में ये कॉलेज Delhi University से संबंध कर दिया गया है जिसके अंतर्गत स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई कराई जाती है जो कि कला, गणित,विज्ञान जैसे विषयों से संबंधित है।
Hindu College, Delhi
भारत के 10 सबसे प्रसिद्ध और अच्छे कॉलेजों की सूची में हिंदू कॉलेज को स्थान प्रदान किया गया है जो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबंध है और इसका केंपस साउथ दिल्ली में स्थित है जिसकी स्थापना 1899 में की गई थी और इस कॉलेज को वर्तमान समय में 15 से भी अधिक विभागों में बांटा गया है जिसमें हिंदी,अंग्रेजी, वाणिज्य, इतिहास, संस्कृति आदि पाठ्यक्रम की शिक्षा प्रदान की जाती है।
Shri Ram College of Commerce, Delhi
देश में India’s Top 10 College की NIRF RANKING में 10वें स्थान पर श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को सूचीबद्ध किया गया है जो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही संबंधित है जिसकी स्थापना 1920 में की गई थी और इसे NAAC के द्वारा A+ Grade की मान्यता प्राप्त है और आपको बताते चलें कि देश में कॉलेज ऑफ कॉमर्स विषय के लिए इसे पहला स्थान भी प्रदान किया गया है।