Digital E-Wallet क्या है, डिजिटल वॉलेट की पूरी जानकारी हिंदी में

Digital E-Wallet Kya Hai और ई-वॉलेट कितने प्रकार के होते हैं एवं e-wallet payment system व वॉलेट एप्प डाउनलोड कैसे करे

दोस्तो हम आपको Digital E-Wallet के बारे में बताएंगे कि डिजिटल ई वॉलेट क्या है और इसका हम कैसे उपयोग कर सकते हैं इससे क्या फायदे हैं और यह किन किन जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है यह सारी जानकारी हम आपको उपलब्ध कराएंगे।आज के डिजिटल युग में हर कोई इंसान जल्दी में है और वह अपना काम कंप्यूटर मोबाइल लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन करना चाहता है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए डिजिटल ई-वॉलेट इस्तेमाल शुरू हुआ। नोटबंदी के बाद हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कैशलेस भारत का अभियान शुरू किया उसी के तहत ऑनलाइन बैंकिंग फंड ट्रांसफर और ई-बाॅलेट को शुरू किया ताकि हमें कैशलेस लेनदेन में परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसीलिए आज हम आपको ई- वालेट के बारे में बता रहे हैं।

ई-वॉलेट क्या हैं?

Digital E-Wallet का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन के लिए किया जाता है जिसको इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन कहते हैं। ई-वैलेट एक इलेक्ट्रॉनिक पर्स है अगर आसान इंग्लिश में कहा जाए तो इलेक्ट्रॉनिक बैलेंस है।जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग,मनी ट्रांसफर,रिचार्ज,एयरलाइन और ट्रेन बुकिंग आदि चीजें सम्मिलित की गई हैं। इस वैलेट को वर्चुअल वॉलेट भी कह सकते हैं। जो काम हम केश के जरिए करते थे किसी भी तरह की खरीदारी वो अब ई बैलेट के जरिए अपने मोबाइल से कर सकते हैं। आपका स्मार्टफोन ही आपका ई-वालेट है जो आपको ऑनलाइन सेवाओं की खरीदारी का विकल्प उपलब्ध कराता है इसको आप पेटीएम के यूज़ द्वारा समझ सकते हैं आजकल तो छोटे छोटे दुकानदार भी पेटीएम से पेमेंट लेने के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं।

Digital E-Wallet
Digital E-Wallet

Digital E-Wallet किस तरह कायॅ करता हैं ?

  • ई वॉलेट दुकानदार और ग्राहक के बीच एक मीडियटर का कार्य करता है।
  • यह आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित रखता है इसमें केवल आपका मोबाइल नंबर और एक पासवर्ड होता है इसमें आपकी ईमेल आईडी और अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड सब चीजें गुप्त रहती हैं
  • इसमें आपकी सुरक्षा और भी ज्यादा बढ़ जाती है जब आप Digital E-Wallet के द्वारा कोई खरीदारी करते हैं तो दुकानदार की सारी जानकारी जो पहले से ही सेव हुई भी होती है
  • आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाती है इसके बाद आप अपना पिन नंबर डालते हैं और जितनी पेमेंट करनी होती है उतनी पेमेंट लिखते हैं उसके बाद सेंड ऑप्शन को दबा देते हैं आपकी पेमेंट उस दुकानदार के अकाउंट में चली जाती है।

Important Point Of Digital E Wallet

  • अपना ई-वॉलेट पासवर्ड एवं युजर नेम किसी को ना बताए।
  • आपके द्वारा लगाया गया PIN नंबर भी किसी के साथ साझा ना करें।
  • केवल विश्वसनीय और सुरक्षित जगहों पर ही ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करें और अपने प्रत्येक लेन-देन का ब्यौरा रखें।
  • बैंक में जाकर SMS Alerts सुविधा शुरु करवा लिजिए ताकि आपके बैंक खाते की जानकारी आपको फोन पर मिलती रहें।
  • समय-समय पर युजरनेम, पासवर्ड और पिन बदलते रहे।

यह भी पढ़े: Dark Web

Top Mobile Wallets in India

  • Airtel Money
  • Citi Pay Masterpass
  • Citrus Pay
  • Freecharge
  • HDFC PayZapp
  • ICICI Pockets
  • Jio Money
  • Juspay
  • Axis PayGo Wallet
  • Mobikwik
  • MomoeXpress
  • Mswipe
  • MoneyonMobile
  • Ola Money
  • Oxigen Wallet
  • Paymate
  • Paytm
  • PayUmoney
  • SBI Buddy
  • Google Pay
  • PhonePay
  • Paypal
  • YES Pay
  • Amazon Pay
  • Chillr
  • BHIM

डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करने के लिए किन चीजों का होना जरूरी है।

ई वॉलेट का इस्तेमाल करने के लिए कुछ चीजों का होना आपके पास बहुत जरूरी है जो निम्नलिखित हैं

  • स्मार्टफोन
  • इंटरनेट कनेक्शन 
  • ई वॉलेट एप जैसे पेटीएम 
  • थोड़ा बहुत पढ़ा लिखा होना और तकनीकी नॉलेज

इन 4 चीजों का होना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि आजकल अनपढ़ लोग भी यह काम कर सकते हैं सिर्फ उन्हें थोड़ा सा ध्यान की आवश्यकता होती है इसमें थोड़ी सी प्रैक्टिस कर ले तो आप यह काम बहुत आसानी से कर सकते हैं और अपनी खरीदारी ऑनलाइन कर सकते हैं बहुत सी ऐसी ऐप है जिनके जरिए आप Digital E-Wallet का काम आसानी से कर सकते हैं।

Benefit Of Digital E Wallet

  • डिजिटल वॉलेट का उपयोग हम ई-कॉमर्स वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदारी के लिए कर सकते हैं।
  • पेमेंट करते समय हमें बार-बार एटीएम या क्रेडिट कार्ड डिटेल जैसे कि कार्ड नंबर सीवीवी आदि देने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • ऑनलाइन खाना मनाने और यात्रा टिकट बुक करने के लिए ई वॉलेट का उपयोग कर सकते हैं।
  • यदि किसी वजह से ट्रांजेक्शन सेल हो जाता है तब हमें जल्दी पैसे वापस मिल जाते हैं।
  • डिजिटल वॉलेट के माध्यम से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने के लिए कर सकते हैं।
  • इलेक्ट्रिसिटी प्रीपेड रिचार्ज बुकिंग मूवी टिकट्स टेलीफोन आदि बहुत सारे बिल भरने के लिए भी डिजिटल वॉलेट का उपयोग कर सकते हैं।
  • बहुत सारे फाइनेंशियल प्रोडक्ट जैसे की फुल फॉर्म और इंश्योरेंस को खरीदने के लिए भी डिजिटल वॉलेट का उपयोग किया जाता है।

Digital E-Wallet की सेवा को शुरू करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया

इ वैलेट की सेवा को शुरू करने के लिए हमें सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना होगा।

  • गूगल प्ले स्टोर खोलने का बाद आपको सर्च का ऑप्शन पर जाना होगा।
  • सर्च ऑप्शन पर उस एप्लीकेशन का नाम लिखिए जिससे आप डाउनलोड करना चाहते हैं मिसाल के तौर पर पेटीएम।
  • जब आप एप्लीकेशन का नाम लिखकर सर्च कर लेंगे तो आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा
Digital E-Wallet
Digital E-Wallet
  • डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • डाउनलोड होने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • ई-वैलेट एप्लीकेशन में अपना रजिस्ट्रेशन करें इसके माध्यम से आपको एक पासवर्ड प्राप्त होगा जो आपको इ वैलेट में यूज करने के लिए दिया जाएगा।
  • तो दोस्तों आप ही वैलिड इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं।

ई-वॉलेट कितने प्रकार के होते हैं ?

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार इन ई-वाॅलेट सेवाओं को कई कैटेगरी में रखा गया है।

क्लोज ई-वाॅलेट- 

इस ई-वॉलेट सेवा का उपयोग आप किसी एक साइट का ही इस्तेमाल कर सकते हैं जैसा कि आपके पास पेटीएम है तो जिसे आप पैसे ट्रांसफर करेंगे उसके पास भी पेटीएम का ही एप्लीकेशन होना चाहिए यह किसी दूसरी ऐप पर काम नहीं करेगा।

सेमी क्लोज ई-वालेट

इस सुविधा के द्वारा आप एक एप्लीकेशन से दूसरी किसी एप्लीकेशन पर भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

सेमी ओपन ई वॉलेट

इस सुविधा के द्वारा आप खरीदारी के साथ-साथ ट्रांजिकशन भी कर सकते हैं और दूसरी एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यानी कि अगर आपके पास पेटीएम है तो आप गूगल पे पर भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

बैंकिंग ई वॉलेट

इस सुविधा के द्वारा आप किसी भी ऐप से किसी भी ऐप पर ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और आप कहीं भी खरीदारी कर सकते हैं इसे सभी जगहों पर मान्यता मिली हुई है यह सीधे बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ होता है इसमें कैश निकासी की सुविधा भी है।

कुछ खास ई- वॉलेट एप्लीकेशन

  • पेटीएम
  • गूगल पे 
  • फोन पे 
  • पे पाल 
  • एयरटेल मनी 
  • फ्री रिचार्ज 
  • पे यू मनी 
  • पे मेट 
  • अमेजॉन पे
  • भीम एप

Leave a comment