BPEd क्या है और बीपीएड जाने योग्यता, कोर्स फीस व BPEd Full Form

BPEd Kya Hai और इसकी फुल फॉर्म क्या होती है एवं बीपीएड Course की Fees कितनी होती है व  जाने योग्यता, वेतनमान क्या है हिंदी में

बारहवीं कक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद खेल और Physical Fitness के क्षेत्र में अपना Career बनाना चाहता है उसके लिए सबसे बेहतरीन Course यदि है तो वह BPEd का है इसके माध्यम से आप सरकारी और गैर सरकारी नौकरी और आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ऐसे में आपको एक बेहतर कैरियर विकल्प मिल सकता है और आप किसी भी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल में Physical Education Teacher के तौर पर नौकरी भी आ सकते हैं क्योंकि यह एक ऐसा Job होता है जिसमें देश और विदेश में नौकरी करने का पर्याप्त मौका प्रदान किया जाता है यदि आप बीपीएड कोर्स के बारे में जानकारी चाहते हैं इस लेख के बारे में हम आपको विस्तार से संबंधित जानकारियों से अवगत कराएंगे।

BPEd Kya Hai?

बीपीएड एक प्रकार का Graduation Level का Course होता है जिसकी अवधि 3 या फिर 4 साल तक हो सकती है इस कोर्स के अंतर्गत दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले 12वीं की कक्षा को उत्तीर्ण करना होगा तभी वह इसके अंतर्गत आसानी से दाखिला प्राप्त किया जा सकता है BPEd Physical Education से संबंधित विषयों के बारे में अभ्यार्थियों को जानकारी Provide करता है जिस की डिग्री प्राप्त करने के बाद कोई भी अभ्यार्थी आगे चलकर Sport या Physical Teacher बनने के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकता है इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से Government और Private क्षेत्रों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसमें मुख्य रुप से School,Collage, University,Gym आदि जैसे क्षेत्रों में एक सफल कैरियर बनाया जा सकता है जिसमें  Sports Coach, Support Journalist,Gym Trainer जैसे पद प्रदान किए जाते हैं।

BPEd Kya Hai
BPEd Kya Hai

यह भी पढ़े: बीएड (B.Ed) कोर्स क्या है

बीपीएड(BPEd) का फुल फॉर्म क्या होता है?

यदि BPEd के Full Form की बात करें तो अंग्रेजी में इसे “Bachelor Of Physical Education” के नाम से जानते है और वही हिंदी में इसे शारीरिक शिक्षा में स्नातक के नाम से जाना जाता है।

BPEd Course में दाखिला लेने हेतु योग्यता क्या है?

  • यदि आप बीपीएड कोर्स के अंतर्गत दाखिला लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल अथवा विद्यालय से 12वीं की कथा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तर करनी होगी।
  • यदि कोई अभ्यार्थी विदेशी यूनिवर्सिटी के अंतर्गत BPEd Course के लिए दाखिला लेना चाहता है तो उसे सबसे पहले IELTS, TOEFL टेस्ट को पास करना होगा।
  • बीपीएड कोर्स के अंतर्गत दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।

BPEd Course करने हेतु Entrance Exam

यदि आप बीपीएड कोर्स के अंतर्गत दाखिला लेना चाहते है तो उसके लिए आपको Entrance Exam को Qualify करना होगा उसके बाद ही आप Admission ले सकेंगे।

  • BHU PET      
  • ITM NEST     
  • LPU NEST    
  • Dibrugarh University Entrance Exam          
India’s Best BPEd Course College
  • Lovely Professional University, Jalandhar
  • Banaras Hindu University, Varanasi
  • Chaudhary Charan Singh University, Meerut
  • Amity University,Noida
  • University of Lucknow, Lucknow
  • Aligarh Muslim University, Aligarh
  • Chandigarh University, Chandigarh
  • Indira Gandhi Institute of Physical Education & Sports Science
  • Amity School of Education & Sports Science

यह भी पढ़े: पीजीडीएम (What Is PGDM) कोर्स क्या है

BPEd Course की Fees कितनी होती है?

यदि आप बीपीएड कोर्स करना चाहते हैं और उसमें लगने वाली फीस की जानकारी आपको नहीं है तो हम आपको बताते चलें कि बीपीएड कोर्स सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था दोनों के ही द्वारा कराया जाता है जिसमें  सरकारी संस्था हेतु दाखिला लेने के लिए आपको Entrance के माध्यम से Qualify करना होगा उसके लिए आपको कम Fees देने की आवश्यकता पड़ेगी जो कि ₹10 हजार से ₹50 हजार सालाना के तौर पर निर्धारित की गई है परंतु यही कोर्स आप किसी प्राइवेट संस्था से करते हैं तो उसके लिए आपको तकरीबन 40 हजार से एक लाख तक फीस देनी पड़ सकती है ऐसे में ज्यादातर कोशिश यही करना चाहिए कि Entrance Exam को Qualify करके किसी सरकारी संस्था में Admission ले क्योंकि प्राइवेट संस्था की तुलना में सरकारी संस्थाओं को ज्यादा मान्यता दी जाती है।

BPEd Course हेतु बेहतरीन किताबें

बीपीएड कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ महत्वपूर्ण और बेहतरीन किताबों की सूची भी हम आपको निम्नलिखित प्रदर्शित करें जिसके माध्यम से आप को इस कोर्स को पूरा करने में सफलता हासिल होगी।

  • Sports Management
  • BPEd Guide
  • Yog Education
  • Health & Physical Education

बीपीएड(BPEd Course) के बाद नौकरी कहां मिलती है?

जैसा कि हम जानते हैं कि BPEd Course जो है वह काफी ज्यादा महत्वपूर्ण आज के समय में माना जाता है क्योंकि यदि इस कोर्स को बेहतर तरीके से किया जा सके तो कोई भी सरकारी एवं गैर सरकारी कॉलेज में आप फिटनेस ट्रेनर, ट्रेनी एकेडमी, रिसर्च सेंटर यूनिवर्सिटी आदि में नौकरी पा सकते हैं निम्नलिखित हम आपको BPEd Course करने के बाद नौकरी की सूची दर्शा रहे है।

  • Training Academy
  • Fitness Centre
  • Gym
  • University
  • College
  • School
  • Research Centre
  • Broadcasting
  • Sports Team
  • Rehabilitation
  • Sports Physiology

BPEd Course करने के बाद वेतनमान

यदि आपके द्वारा बीपीएड कोर्स किया गया है और आपको किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी आदि में Fitness Trainer,Physical Education Teacher के तौर पर नियुक्ति मिलती है तो ऐसे में आपको ₹20000 से ₹25000 शुरुआती वेतनमान के तौर पर प्रदान किया जा सकता है और यही आपका Experience चार से पांच साल का हो जाता है तो आपकी Salary में बढ़ोतरी देखने को मिलती है जो ₹40 हजार से ₹50 हजार तक पहुंच सकती है हालांकि यदि भारत की तुलना में देखा जाए तो विदेशों में BPEd Course करने के बाद आपको वेतनमान शुरुआती दौर में ही ₹50 हजार से ₹1 लाख तक प्रदान किया जा सकता है।

BPEd Course करने से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
BPEd Course के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

12 वीं पास(Intermediate)

BPEd Course में दाखिला लेने के लिए किन Entrance Exam को देना पड़ता है?

BHU PET,ITM NEST,LPU NEST    
Dibrugarh University Entrance Exam

BPEd Course के बाद नौकरी में औसतन कितनी सैलरी मिलती है?

25 हजार से 1 लाख तक प्रतिमाह

BPEd Course की Fees कितनी होती है?

लगभग 10 हजार से 1 लाख तक सालाना

Leave a comment