Chat GPT Kya Hota Hai और यह कैसे काम करता है एवं चैट जीपीटी की फुल फॉर्म क्या होती है व इसकी विशेषताएं, लाभ व उपयोग क्या है जाने हिंदी में
जैसा कि हम सब जानते हैं कि वर्तमान समय में Internet सबसे ज्यादा जरूरत की चीजों में गिना जाता है और ऐसे में चाहे Technology हो या Internet कई प्रकार के ऐसे अविष्कार हुए हैं जो अपने Users को हमेशा से फायदा पहुंचाते रहते हैं तो हाल ही में Artificial Intelligence के द्वारा विकसित किया गया चैट जीपीटी एक प्रकार का Search Engine है जिसके माध्यम से आप किसी भी सवाल को पूछ कर उसका जवाब प्राप्त कर सकते हैं और यह Social Media के Users के लिए काफी ज्यादा लाभदायक भी रहा है तो आज इसलिए हम आपको Internet और Technology की दुनिया में शामिल हुए Chat GPT से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे है।
Chat GPT Kya Hai?
चैट जीपीटी एक प्रकार का भाषा का ऐसा मॉडल है जिसे Texts Data Set पर प्रशिक्षित करके कार्य किया जाता है जिसको Artificial Intelligence के द्वारा 30 नवंबर 2022 को लांच किया गया है और इस का फुल फॉर्म Generative Pre-Trained Transformer होता है यदि देखा जाए तो जाए एक प्रकार का Google की तरह है Search Engine होता है जिसके अंतर्गत आप किसी भी प्रकार के सवालों का जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और सरल से सरल शब्दों के प्रारूप भी देख सकेंगे वर्तमान समय में यह सीमित क्षेत्रों में कार्य कर रहा है परंतु आने वाले समय में इसे संपूर्ण क्षेत्रों में व्यवस्थित रूप से लॉन्च किया जाएगा जिससे लोगों को एक बेहतर सर्च इंजन प्राप्त हो सकेगा।
यह भी पढ़े:सर्च इंजन क्या है
चैट जीपीटी किस तरह से कार्य करता है?
यदि Chat GPT के कार्य करने की बात करें तो इसको Train करने के लिए पब्लिक आधार पर Data को Developer के माध्यम से उपयोग में लाया जाता है जो Data का इसमें व्यवस्थित रूप से इस्तेमाल किया जाता है उसी के द्वारा आप जो सवाल पूछते हैं उनके जवाब को ढूंढा जाता है और फिर उसे एक बेहतर और आसान भाषा में Create या Edit करके आपके सामने प्रदर्शित कर दिया जाता है और इसके अंतर्गत आपको एक अन्य सुविधा भी प्रदान की गई है जिसमें यदि आप उसके जवाब से सहमत हैं तो उस पर आप अपनी सहमति भी बता सकते हैं और बीच-बीच में यह आपके जवाबों को Data के माध्यम से लगातार Update भी करता रहता है।
Key Highlights of Chat GPT
लेख | Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है |
Launch | 30 Nov 2022 |
निर्माण | Artificial Intelligence Agency |
सबंधित | Internet |
कार्य | इंटरनेट से संबंधित जानकारी को सर्च करना |
Users | 2 मिलियन |
Language | English |
Official Website | Click Here |
Chat GPT की विशेषताएं क्या है?
- Chat GTP के अंतर्गत आपके द्वारा पूछे गए सवालों को एक विस्तार से Article के माध्यम से प्रदर्शित किया जाता है जिससे Viewer को काफी ज्यादा आसानी होती है।
- किसी भी Contant को तैयार करने के लिए आप चैट जीटीपी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- यदि आप चाहें तो Chat GTP की सहायता से आसानी से Essay, Biography, Application आदि के बारे में विस्तार से लिख सकते हैं।
- इस सुविधा का इस्तेमाल करने से आप किसी भी सवालों का जवाब फौरन प्राप्त कर सकते हैं
- इस सुविधा को उपयोग करना काफी ज्यादा आसान है और इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं लगता है क्योंकि चैट जीपीटी पूर्ण रूप से फ्री है।
- इसे और भी बेहतर बनाने के लिए अन्य भाषाओं को भी जोड़ा जा रहा है ऐसे में आने वाले समय में अन्य सभी भाषाओं में इसका उपयोग किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े:yahoo क्या है
चैट जीपीटी का फायदा क्या है?
- यदि Chat GTP का इस्तेमाल किसी भी Users के द्वारा किया जाता है तो उसके सवालों को सर्च करने के बाद जवाब बहुत ही व्यवस्थित और विस्तार से प्रदर्शित किया जाता है जिससे Viewer को बिल्कुल अच्छे से सब कुछ समझ में आ जाता है।
- ऐसा हमेशा ही होता है कि जब भी किसी Users के द्वारा Google पर सर्च किया जाता है तो उसके अतिरिक्त भी कई अलग-अलग वेबसाइटओं को गूगल के माध्यम से प्रदर्शित किया जाता है परंतु Chat GTP आपको पूछे गए सवालों के बारे में बिल्कुल विस्तृत और पूर्ण रूप से जानकारी देता है।
- यदि आपके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब से आप संतुष्ट नहीं है तो आप चैट जीपीटी को इसके बारे में बता सकते हैं जो कि उसके लिए अलग विकल्प भी दिया होता है जिसको बाद में Chat GPT की सहायता से Update भी किया जा सकेगा।
- Chat GTP को इस्तेमाल करना बिल्कुल मुफ्त है ऐसे में Users को किसी भी प्रकार का खर्च वहन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
Chat GPT का नुकसान क्या है?
- चैट जीपीटी को केवल अंग्रेजी भाषा में ही Access किया जा रहा है जिससे वह सिर्फ अंग्रेजी भाषा को ही समझ कर उसका जवाब दे पाता है जिससे अन्य भाषा के लोगों को दिक्कत होती है।
- यदि देखा जाए तो बहुत से ऐसे सवाल हैं जिसका सटीक जवाब Chat GPT के माध्यम से नहीं दिया जा सकता है
- चैट जीपीटी को Update करने में थोड़ा समय लगता है ऐसे में बहुत सी घटनाक्रमों का विवरण यहां पर आपको प्राप्त नहीं हो पाता।
- यदि देखा जाए तो जब तक Chat GPT Research Period में चल रहा है अभी तक Users को यह Free में जानकारी प्रदान कर रहा है बाद में इसके लिए वह कुछ रुपयों का भी चार्ज करेगा।
चैट जीपीटी का उपयोग किस प्रकार से किया जाता है?
- यदि आप चैट जीपीटी का उपयोग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले इसके अंतर्गत अपना पंजीकरण करना होगा जिसके बाद ही आप इसका व्यवस्थित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि आप पंजीकरण करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा।
- जहां पर आपको Login और Sign Up दो प्रकार के Option दिखाई देगा जिसमें से आपको Sign Up के विकल्प पर Click कर देना होगा।
- आपको इन दोनों में से Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक नया Page खुल कर आ जाएगा।
- जहा पर आपको अपना Email Address को दर्ज करके Continue के Option पर क्लिक कर देना होगा।
- जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
- जिसे आपको Box के अंतर्गत दर्ज कर Verify के Option पर Click कर देना होगा।
- इस प्रकार से आपका अकाउंट Chat GTP के अंतर्गत आसानी से बन जाएगा।
Chat GTP से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
Artificial Intelligence के द्वारा
30 Nov 2022
Generative Pre-Trained Transformer
2 मिलियन