Cloud Storage Kya Hai और क्लाउड स्टोरेज कितने प्रकार के होते है एवं इसके फायदे, नुकसान व सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
जैसा कि हम जानते हैं कि पहले के समय में हम CD और DVD का इस्तेमाल काफी तेजी से करते हैं जिसमें सभी प्रकार के स्टोरेज को व्यवस्थित रूप से रखा जाता था ऐसे में धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी में नई नई तकनीक जुड़ती गई और उसके बाद हम Flash Drive और Pen Drive के प्रचलन को अपनाने लगे जिससे हम अधिक से अधिक Storage को अपने पास समेट कर रख सकते थे परंतु जैसे जैसे इंसान की जरूरत पूरी होती रहती है लोगों की जरूरत है और बढ़ती भी जाती है इसी क्षेत्र में फिर विशेषज्ञों ने Research करना शुरू किया तब जाकर Cloud Storage Technology का आविष्कार किया जा सका जिसके माध्यम से Data को Remotely Maintain,Manage और Backup आसानी से किया जा सकता है तो आज इस लेख में हम आपको क्लाउड स्टोरेज से संबंधित विस्तार से जानकारी।
Cloud Storage Kya Hai?
क्लाउड स्टोरेज System के अंतर्गत आपके द्वारा यदि किसी भी Data को व्यवस्थित रूप से रखा जाता है तो उसे आप कहीं से भी किसी दूसरे System में आसानी से Access कर सकते हैं जिसके लिए आपको Physically Storage Device की आवश्यकता नहीं पड़ेगी परंतु आपके Data को केवल आपके द्वारा ही Access किया जा सकेगा क्योंकि क्लाउड स्टोरेज Security के मामले में काफी ज्यादा गंभीर है ऐसे में यदि आप चाहेंगे तो ही किसी दूसरे व्यक्ति को और Authorization देकर क्लाउड स्टोरेज के जरिए अपने System को संचालित कर सकेंगे।
यह भी पढ़े:Cloud Computing क्या होता है
क्लाउड स्टोरेज के प्रकार
यदि क्लाउड स्टोरेज के प्रकार की बात की जाए तो यह मुख्यता चार प्रकार के होते हैं जिसके द्वारा Cloud Storage System को संचालित किया जाता है जिनके बारे में निम्नलिखित हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं
- Personal Cloud Storage
- Public Cloud Storage
- Private Cloud Storage
- Hybrid Cloud Storage
Personal Cloud Storage
यह एक प्रकार का ऐसा क्लाउड स्टोरेज है जिसे Mobile क्लाउड स्टोरेज के नाम से भी जाना जाता है जिसे Individual’s Data को आसानी से Cloud में Store किया जा सकता है और उसका Access केवल उसी व्यक्ति के पास होता है जो इसको संचालित करता है इसके अंतर्गत आपको Data Syncing की भी सुविधा प्रदान की जाती है इसके माध्यम से User किसी भी Device के माध्यम से Access कर सके उदाहरण के तौर पर देखें तो Apple’s iCloud वर्तमान समय में मौजूद है।
Public Cloud Storage
यदि बात Public Cloud Storage की करें तो यह किसी सामान्य व्यक्ति के लिए नहीं होता है क्योंकि इसका इस्तेमाल खास करके किसी Company या Office के द्वारा किया जाता है जिसके अंतर्गत उनके सभी Data को Store करने का कार्य होता है। यह कंपनियों के द्वारा व्यवस्थित रूप से इंटीग्रेट होकर कार्य करते हैं जिसका Management Enterprise को ना कर कर Storage Company को करना होता है।
यह भी पढ़े:Device Driver क्या होता है
Private Cloud Storage
Private Cloud Storage एक प्रकार का ऐसा System है जिसके अंतर्गत क्लाउड स्टोरेज Provider और Enterprise दोनों ही मिलकर Integrate होकर कार्य करते हैं जिसे Typically Storage Provider ही व्यवस्थित रूप से Manage करता है और ऐसे में प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज बेहतर Performance और किसी अन्य Issue को Solve भी करता है जिसमें खास करके Security Threat भी माना जाता है।
Hybrid Cloud Storage
Hybrid Cloud Storage एक प्रकार का पब्लिक क्लाउड स्टोरेज और Private क्लाउड स्टोरेज का ही Combination होता है जिसके माध्यम से Critical Data Enterprise’s को Private Cloud में रखा जाता है तो वहीं दूसरे Data को Store और Access भी करने का कार्य किया जाता है जोकि Public क्लाउड स्टोरेज Provider से ही होता है।
क्लाउड स्टोरेज का फायदा(Advantage) क्या है)
- जितने भी क्लाउड स्टोरेज Services है उन सभी के पास Desktop Folder मौजूद होते हैं जिसके माध्यम से User आसानी से फाइल को Drag और Drop करके क्लाउड स्टोरेज से Local Storage में भेज सकते हैं।
- Cloud Storage के माध्यम से आपको किसी भी Mail को Individually भेजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप Web Link के माध्यम से आसानी से सबको भेज सकेंगे।
- क्लाउड स्टोरेज की सहायता से किए गए Data Store Files को आप कहीं से भी आसानी से Access कर सकते हैं।
- क्लाउड स्टोरेज को आसानी से अपने Backup Plan के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके अंतर्गत आप अपने सभी Important Documents स्कोर रख सकते हैं।
क्लाउड स्टोरेज का लाभ(Disadvantages) क्या है?
- क्लाउड स्टोरेज को इस्तेमाल करने के लिए आपको थोड़ा ध्यान रखने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि जब आपके द्वारा Drag/Drop किया जाता है तो ऐसे में Documents पूर्ण रूप से क्लाउड स्टोरेज Folder में चला जाता है जिसके बाद ही आपको Documents की Copy अपने System में रखनी पड़ेगी उसके लिए आपको File को दोबारा से Copy,Paste करना होगा जिसके लिए समय अधिक लग जाता है।
- जब भी आप Cloud Storage का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपको कुछ Additional Charge देने की आवश्यकता पड़ती है जो कि अन्य Service के मुकाबले थोड़ा अधिक चार्ज करता है।
- Cloud Storage को इस्तेमाल करने के लिए Internet सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यदि आपके पास Internet की सुविधा नहीं है तो आप क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
- जब भी आप क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करें उससे पहले Terms And Conditions को पढ़ना ना भूलें क्योंकि उसके अंतर्गत आपके Data की सुरक्षा से संबंधित बातों को विस्तार से बताएं गया है और ऐसे में आपकी सारी जानकारी किसी अन्य हाथ में जा सकती है।
- आपके द्वारा यदि किसी Files को Locally ही बदलना पड़ जाता है तो ऐसे में Multiple Device के द्वारा अपने सभी Software को दोबारा से Install करने की आवश्यकता पढ़ सकती है।