Device Driver क्या होता है और कैसे कार्य करता है (डिवाइस ड्राइवर का इतिहास)

Device Driver Kya Hota Hai और डिवाइस ड्राइवर कैसे कार्य करता है एवं इसे डाउनलोड व इन्टॉल कैसे करे जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

दोस्तों आज का हमारा विषय है डिवाइस ड्राइवर जैसे कि आप जानते हैं आजकल हमारे लिए कंप्यूटर कितना महत्वपूर्ण हो गया है बिना कंप्यूटर जिंदगी बहुत कठिन है। हर जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है। सब लोग कंप्यूटर को इस्तेमाल करना करने से काम आसान तो कर लेते हैं पर क्या आप लोग जानते हैं कि कंप्यूटर कैसे चलता है नहीं आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते होंगे कि कंप्यूटर को चलाने के लिए ड्राइवर का इस्तेमाल होता है। Device Driver का मतलब वह नहीं जो गाड़ी चलाता है हालांकि ड्राइवर एक सॉफ्टवेयर होता है जिसकी मदद से कंप्यूटर चलता है हो सकता है कि कुछ लोग इसके बारे में अच्छी तरह से जानते हो। और यह भी हो सकता है कि कुछ लोगों को इसके बारे में बिल्कुल अंदाजा ना तो दोस्तों आज हम इसी चीज के बारे में आर्टिकल द्वारा आपको बताएंगे |

आइए जानते हैं डिवाइस ड्राइवर क्या होता है?

डिवाइस ड्राइवर को कंप्यूटर ड्राइवर या फिर हार्डवेयर ड्राइवर भी कहा जाता है यह अलग-अलग कंप्यूटर हार्डवेयर को ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कम्युनिकेट करने में मदद करता है। बिना ड्राइवर के कंप्यूटर कभी भी डाटा को सेंड और रिसीव नहीं कर सकता जैसे कि प्रिंटर को डाटा भेजना हो गया है। कंप्यूटर से जुड़ी हर डिवाइस को डिवाइस सेवर ऑपरेट और कंट्रोल करता है। एक ड्राइवर कंप्यूटर डिवाइस से जोड़कर काम करने के लिए उसको कमांड भेजता है। ड्राइवर को लौ लेवल मैसेज की जरूरत होती है। ड्राइवर हाई लेवल एस एस नहीं मांगते तो कम हो जाता है क्योंकि इससे सॉफ्टवेयर में एनवायरमेंटल issue आ जाते हैं।

Device Driver Kya Hota Hai
Device Driver Kya Hota Hai

यह भी पढ़े: Operating System क्या है 

डिवाइस ड्राइवर के प्रकार

 Basic Input/ Output System (BIOS)

यह एक बेसिक कंप्यूटर ड्राइवर होता है जिसे एग्जिस्टेंस में डिजाइन किया गया है। फर्स्ट प्रोग्राम के अकॉर्डिंग जो की बुट होता है जब एक पीसी को टर्न ऑन किया जाता है। मेमोरी में बीआईओएस को स्टोर किया जाता है।

Motherboard Driver

मदरबोर्ड ड्राइवर ऐसे छोटे प्रोग्राम होते हैं। जिन्हें विंडो या फिर लाइनक्स के द्वारा रीड किया जाता है और यह allow करता है।

 Hardware Driver

हार्डवेयर ड्राइवर ऐसे प्रोग्राम होते हैं जिन्हें डिजाइन किया गया होता है जोकि computer hardware के पीस को allow करते हैं। जैसे expansion slots को कंप्यूटर में function करने के लिए

Virtual Device Driver

Most driver से device driver बहुत ही अलग होते हैं। जहा mojority के ड्राइवर्स में हार्डवेयर के हिसाओ को अलग किया जाता है वर्क करने के लिए एक पार्टीकूलर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ।

Device Driver कौन बनाता है?

 डिवाइस चावल बनाने का काम सॉफ्टवेयर इंजीनियर और कंप्यूटर इंजीनियर पर होता है जो हार्डवेयर डेवलपमेंट कंपनी में काम करते हैं वह इसलिए क्योंकि उन्हें अच्छे से इन कामों की जानकारी होती है। यह एक कार्यकर्ता का शौक होता है और वह गारंटी देते हैं अपने ग्राहकों को अच्छे हार्डवेयर के लिए। लॉजिकल Device Driver सिस्टम वेंडर द्वारा स्थापित हुआ अथवा फिजिकल ड्राइवर डिवाइस वेंडर द्वारा।

यह भी पढ़े: Inkjet Printer क्या है

Important Point Of Device Driver

  • अगर ऑडियो ड्राइवर नहीं है तो आपके कंप्यूटर में आवाज नहीं आएगी।
  • BIOS ड्राइवर नहीं है तो आप माउस कीबोर्ड जैसे सभी इनपुट और आउटपुट डिवाइस का यूज नहीं कर सकते हैं।
  • नेटवर्क ड्राइवर नहीं है तो आप कंप्यूटर में इंटरनेट नहीं चला सकते हैं।
  • प्रिंटर नहीं है तो आप कुछ प्रिंट नहीं कर सकते
  • USB ड्राइवर नहीं है तो आप पेनड्राइव कनेक्ट नहीं कर सकते हैं।
  • बस यह समझ लीजिए कि अगर आपके पास रावण नहीं है तो आप कंप्यूटर के किसी भी फंक्शन का यूज नहीं कर सकते हैं बिना ड्राइवर के कंप्यूटर का कोई महत्व नहीं है क्योंकि इसके बिना हम कोई भी काम नहीं कर सकते हैं।

डिवाइस ड्राइवर के कुछ आवश्यक टूल्स

  • card reader
  • Controller
  • Modem
  • Motherboard chipset
  • network card
  • Printer
  • Camera
  • sound card
  • tape drive
  • USB device
  • video card

 डिवाइस ड्राइवर का फंक्शन

 हार्डवेयर ड्राइवर एक फाइल का ग्रुप है जो हार्डवेयर को कंप्यूटर की ऑपरेटिंग डिवाइस से कनेक्ट होने में मदद करता है। ड्राइवर की बिना कंप्यूटर के काम नहीं हो पाते जैसे डाटा भेजना वफा ना सही से जैसे के प्रिंटर ड्राइवर द्वारा ही प्रिंटर को डाटा भेजा जाता है तभी प्रिंटर सही से काम करता है।

 ड्राइवर डिवाइस को डाउनलोड कैसे करें?

 डिवाइस ड्राइवर डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपने कंप्यूटर के मैन्यूफैक्चर की वेबसाइट पर जाएं।
  • आपको उस वेबसाइट के सपोर्ट सेंटर में ड्राइवर के अपडेट मिलेंगे।
  • अपना कंप्यूटर मॉडल और ऑपरेट ऑपरेटिंग सिस्टम डाले सही ड्राइवर डाउनलोड करने के लिए
  • आपको ड्राइवर मिल जाएगा उस पर क्लिक करें और डाउनलोड करें।

Device Driver को इंस्टॉल कैसे करें?

 डिवाइस ड्राइवर को इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए  स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1:  आपकी ड्राइवर फाइल है कि एग्जीक्यूटिव फाइल होगी या फिर से फाइल होगी जिसमें आखिर में या तो .exe  लिखा होगा या फिर .zip  लिखा होगा।

Step 2:  एग्जीक्यूटिव फाइल के नहीं आपको डबल क्लिक करना पड़ेगा और इस स्क्रीन पर दिए गए इंफेक्शन को फॉलो करना पड़ेगा।

 और zip फाइल के लिए आपको unzip करना होगा और

  •  डिवाइस मैनेजर पर जाएं।
  •  डिवाइस ढूंढो जो इंस्टॉल करनी है।
  •  राइट क्लिक करें और अपडेट ड्राइव सॉफ्टवेयर को चुने।
  •  ब्राउज़र कंप्यूटर फॉर ड्राइवर सॉफ्टवेयर को चुने।
  •   लेट में पिक फ्रॉम आ लिस्ट फॉर डिवाइस ड्राइवर ऑन माय कंप्यूटर को चुने।
  •  Have disk बटन पर क्लिक करें।
  •  ब्राउज बटन पर क्लिक करें और ड्राइवर। पायल ने पायल पर क्लिक करें और आगे बड़े।
  •  फाइल मिल जाए तो ओके पर क्लिक करें और नेट पर क्लिक करें इन सलूशन खत्म करें और पासवर्ड डालें अपनी चॉइस को कंफर्म करने के लिए।
डिवाइस ड्राइवर केसे वर्क करता है ?

ऑपरेटिंग सिस्टम और एक डिवाइस के बीच में ट्रांसलेटर को काम करना डिवाइस ड्राइवर का मुख्य कार्य होता है। मुख्य रूप से दो कारणों के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम डिवाइस के साथ कम्युनिकेट करना चाहता है। डाटा को सेंड करने के लिए और डाटा को रिसीव करने के लिए। लेकिन इसमें समस्या यह है कि एक ऑपरेटिंग सिस्टम होता है एक सॉफ्टवेयर और डिवाइस होता है और एक हार्डवेयर। दोनों अलग-अलग भाषा का इस्तेमाल करते हैं एक दूसरे की भाषा नहीं समझते हैं। ऐसे में ड्राइवर इन दोनों के बीच में एक ट्रांसलेटर का पार्ट निभाता है जिससे कि यह दोनों आसानी से एक दूसरे के साथ कम्युनिकेट कर सकते हैं। सबसे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम एक्सप्लेन करता है कि ड्राइवर को क्या करें और क्या रिसीव करना है हार्डवेयर से। इसके बाद डिवाइस ड्राइवर समझ जाता है रिक्वायरमेंट को और एक्सप्लेन करता है आगे हार्डवेयर को।

CONCLUSION

 उम्मीद करता हूं कि आपको समझ आ गया होगा कि Device Driver क्या होता है और उसे डाउनलोड कैसे करते हैं? आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सारी चीजों के बारे में बताता रहूंगा।

Leave a comment