Software Kya Hote Hai और कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें एवं कंप्यूटर में Software Update करने का तरीका क्या है जाने हिंदी में
कंप्यूटर हमारे दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है जिसके माध्यम से ही हम अपने बहुत से कार्यों को आसान कर पाते हैं परंतु कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हमारा Computer धीमा चलने लगता है या उसमे Errors दिखाने जाने लगते हैं ऐसे में जिस भी कंपनी का कंप्यूटर होता है वह इसे फिर से नए तरीके से चलने के लिए Software Launch करती है और ऐसे में कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद ही यह दोबारा से चलना शुरू हो जाता है और काफी बेहतर और तेजी से कार्य करने लगता है हालांकि बहुत से लोगों के पास कंप्यूटर तो है परंतु उन्हें Computer Me Software Update कैसे करते उसके बारे में जानकारी नहीं है तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कंप्यूटर सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें उसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
Computer Me Software Update कैसे करते हैं?
जिस प्रकार का हम एक Android Smartphone इस्तेमाल करते हैं तो उसमें भी हम कभी-कभी अपने Application को तेजी से कार्य करने के लिए अपडेट किया करते हैं ठीक उसी प्रकार से हमें अपने कंप्यूटर को भी बेहतर और Fast कार्य करने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट की जरूरत होती है हालांकि सॉफ्टवेयर को हम अपने Computer में Install करके ही रखते हैं इसके बाद ही उसे अपडेट किया जाता है Software Update को दो प्रकार से अपडेट किया जा सकता है इसमें पहले Microsoft Store तथा दूसरा Internet Browser होता है।
यह भी पढ़े: सॉफ्टवेयर (What Is Software) किसे कहते हैं
कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर अपडेट करने का क्या लाभ है?
- जब भी हम कोई कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं और उसका Software पुराना हो जाता है तो ऐसे में वह ठीक प्रकार से काम नहीं करता और उसमें कई प्रकार के Errors या Security Issues दिखाई देने लगते हैं जिन्हें ठीक करने के लिए ही हमें Software Update जैसी सुविधा प्रदान की जाती है।
- सॉफ्टवेयर अपडेट करने से हमारी File Secure हो जाती हैं और उसमें किसी भी प्रकार की छेड़खानी करना मुश्किल हो जाता है।
- यदि किसी कंप्यूटर को बेहतर Experience के लिए इस्तेमाल किया जाए तो उसके अंतर्गत Software Update की प्रक्रिया काफी महत्वपूर्ण होती है इस प्रकार से सॉफ्टवेयर कंपनियां हमें समय-समय पर नए-नए Features प्रदान करते हैं जो की सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद ही हमें कंप्यूटर में मिल पाता है।
- जब भी हम अपने कंप्यूटर में Software Update कर देते हैं तो उसके बाद किसी भी प्रकार का Lag ,Hang जैसे समस्या नहीं होती है और कंप्यूटर भी बहुत ही आसानी से Smoothly चलने लगता है।
- किसी भी कंप्यूटर की यदि आयु बढ़ानी है तो आप उसमें लगातार सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहा करिए जिससे उसकी Performance क्षमता जो है वह अधिक हो जाएगी।
कंप्यूटर में Software Update करने का तरीका क्या है?
यदि कोई भी Users अपने Computer का इस्तेमाल कर रहा है और उसके अंतर्गत सॉफ्टवेयर अपडेट करना चाहता है तो उसे दो प्रकार से अपडेट करने की सुविधा प्रदान की जाती है जो पहले माइक्रो स्टोर से सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सुविधा तथा दूसरी इंटरनेट ब्राउज़र के माध्यम से सॉफ्टवेयर अपडेट करने की प्रक्रिया है जिसके बारे में हम निम्नलिखित विस्तार से जानकारी देंगे।
यह भी पढ़े: कंप्यूटर के पार्ट्स के नाम क्या है
Microsoft Store से सॉफ्टवेयर अपडेट करने की प्रक्रिया
- यदि आप अपने कंप्यूटर में Window 10 का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे Software Update करने के लिए आपको सबसे पहले Microsoft Store को ओपन करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक Homepage खुल कर आ जाएगा।
- जहां पर आपको Menu का विकल्प दिखाई देगा जिसके अंतर्गत Settings के Options पर आपको Click कर देना होगा।
- उसके बाद आपके सामने पहले नंबर पर ही Updates का विकल्प दिखाई देगा जिसमें Automatically Open के विकल्प को आपको On कर देना होगा।
- उसके बाद आपको दोबारा से Microsoft Store के होम पेज पर आकर Menu के विकल्प में जाना होगा।
- जहां पर आपको नीचे की तरह Downloads And Update का विकल्प दिखाई देगा इस पर आपको Click कर देना होगा।
- फिर उसके बाद आपके सामने आपके कंप्यूटर के अंतर्गत उन सभी Apps की सूची आ जाएगी जिसे आप Update करना चाहते हैं।
- और फिर आप बारी बारी से Get Update बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
- इसके बाद आपके कंप्यूटर के अंतर्गत सभी ऐप्स आसानी से Update होने शुरू हो जाएंगे।
- अंत में आपके कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर अपडेट पूर्ण रूप से हो जाएगा इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक Popup मैसेज भी प्रदान कर दिया जाएगा
Internet Browser के द्वारा कंप्यूटर अपडेट की प्रक्रिया
- यदि आप किसी Internet Browser के माध्यम से Software Update करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले Google Chrome पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको Google के Search Bar में जाकर अपने App का नाम और Latest Update लिखकर Search कर देना होगा।
- उसके बाद Software Update करने की एक ऑफिशल वेबसाइट आपके सामने खुलकर आ जाएगी जिस पर आप Click कर ले।
- फिर आपको उसे Software के Download Option पर Click करके Update कर लेना होगा जिसके बाद आपके कंप्यूटर के अंतर्गत सॉफ्टवेयर अपडेट शुरू होना हो जाएगा।
- इसी तरह आप किसी भी सॉफ्टवेयर का लेटेस्ट अपडेट इंटरनेट पर जाकर उसकी ऑफिशियल वेबसाइट से Download कर के अपडेट कर सकते है।
कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर अपडेट से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
यदि आप अपने कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर को अपडेट करना चाहते हैं तो आप आसानी से माइक्रोसॉफ्ट कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं यह काफी आसान प्रक्रिया है जो कि उपरोक्त बताई गई है।
जी हां आप गूगल के माध्यम से आसानी से इंटरनेट ब्राउज़र का इस्तेमाल करके अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट कर सकते हैं।