Mobile में नंबर Block & Unblock कैसे करें- ब्लैक लिस्ट में नंबर डालें

Mobile में Number Block & Unblock कैसे करें और नंबर ब्लॉक करना क्यों जरूरी है एवं ब्लैक लिस्ट में नंबर कैसे डालें | Caller ID & Spam Protection App Download Kaise Kare

हैलो दोस्तों! जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि  हमारे मोबाइल नंबर पर अननोन नंबर से टेलीकॉम कंपनी के कॉल आने के साथ-साथ कभी-कभी कुछ अनजान लोगों के फोन भी आते हैं जिसकी वजह से कभी-कभी लोग बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं तो दोस्तों आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से उन नंबर को ब्लॉक कैसे करते हैं उसके बारे में जानकारी देने वाले हैं और इसके अलावा कभी-कभी हमसे अनजाने में कुछ लोगों के नंबर ब्लॉक हो जाते हैं जिन्हें अनब्लॉक कैसे किया जाता है वो भी बताने वाले हैं। सभी मोबाइलों मैं नंबरों का ब्लॉक करने और अनब्लॉक करने का ऑप्शन दिया गया होता है जिसके जरिए आप किसी की भी कॉल से परेशान होकर उस नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें Number Block & Unblock करना नहीं आता तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हमारे द्वारा बताए गए सरल और आसान तरीके से आप अलग अलग नंबर से आने वाली कॉल से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।

नंबर ब्लॉक करना क्यों जरूरी है ?

वैसे तो नंबर ब्लॉक करना जरूरी नहीं है कभी-कभी लोगों के सामने कुछ ऐसी सिचुएशन आ जाती है जिसमें वह परेशान होकर किसी का भी नंबर ब्लॉक कर सकता है। दोस्तों जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज के समय में बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो बार-बार नए नए नंबर से कॉल करके लोगों को परेशान करते हैं। इसलिए अगर आप भी इस तरह के कॉल से परेशान हैं तो आप भी अननोन नंबर ब्लॉक कर सकते हैं, लेकिन कॉल ब्लॉक करने से पहले अच्छे तरीके से नंबर की जांच कर लेनी चाहिए। क्योंकि कभी-कभी जल्दबाजी में हम कोई दूसरा नंबर ब्लॉक कर देते हैं जिसकी वजह से हमें उस व्यक्ति के कॉल या एसएमएस प्राप्त नहीं हो पाते जिसकी वजह से हमें आगे परेशानी हो सकती है।

Number Block & Unblock
Number Block & Unblock

यह भी पढ़े: किसी भी मोबाइल का सिम (Deactivate Sim) कैसे बंद करे

एंड्रॉयड मोबाइल नंबर ब्लॉक केसे करे ?

वैसे तो किसी भी कॉल को ब्लॉक या अनब्लॉक करने का फ्यूचर हमारे मोबाइल में पहले से ही मौजूद होता है जिसे हम मोबाइल सेटिंग में जाकर आसानी से किसी भी कॉल का Number Block & Unblock कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो हम आपको कुछ ऐसे ऐप के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं जिसे डाउनलोड कर आप बहुत ही आसानी से कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं। यह ऐप आपको कई सारी सुविधाएं प्रदान करता है और इस एप्लीकेशन को आप बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। अब हम आपको कुछ ऐसे आसान से स्टेप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से एंड्राइड मोबाइल नंबर ब्लॉक कर सकते हैं।

Mr. Number – Caller ID & Spam Protection App डाउनलोड करने की तरीका

  • सबसे पहले आपको Mr. Number – Caller ID & Spam Protection को डाउनलोड करना है। आप चाहे इस ऐप को डायरेक्ट प्ले स्टोर पर भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Number Block & Unblock
MR Number
  • डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन करना है और गेट स्टार्ट पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको permission allow करना ताकि यह आपके फोन के सभी नंबर ट्रैक कर सके।
  • अब आपके सामने 4 ऑप्शन आएंगे जो इस प्रकार होंगे कि
  • Enter A Number – इसमें आप कोई भी नंबर type कर के ब्लॉक कर सकते है।
  • Recent Call – जो भी रेसेंटली कॉल आपको प्राप्त हुए है उन नंबर को आप इसमें ब्लॉक कर सकते है।
  • Choose From Content – अगर आप संपर्क में से कोई नंबर ब्लॉक करना चाहते है तो इस विकल्प पर जाए।
  • Numbers That Begin With – अगर आप किसी सीरीज के सभी नंबर ब्लॉक करना चाहते है तो इससे कर सकते है। यह खासकर कंपनी के नंबर ब्लॉक करने के लिए काम आता है।
  • इस तरह आप बहुत ही आसानी से किसी भी अन्य Number Block & Unblock कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: सिम कार्ड मोबाइल नंबर किसके नाम रजिस्टर्ड है

ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करने का तरीका

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में इस ऐप को ओपन करना है।
  • उसके बाद इसके homepage पर आपको block का विकल्प पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने सभी ब्लॉक किये नंबर की लिस्ट आ जायेगी
  • उसमे से आपको उस नंबर पर क्लिक करना है जिसको आप अनब्लॉक करना चाहते है।
  • अब आपको बस अनब्लॉक पर क्लिक कर देना है उसके बाद वो नंबर वापिस अनब्लॉक हो जाएगा वा उसके कॉल और एसएमएस आपको प्राप्त होने शुरू हो जाते है।

एंड्राइड मोबाइल फोन की सेटिंग में जाकर नंबर ब्लॉक का तरीका

आज के समय में वैसे तो सभी लोग अलग-अलग कंपनी का मोबाइल फोन यूज करते हैं और हर मोबाइल में कॉल ब्लॉक करने का फ्यूचर पहले से ही मौजूद होता है। बस फर्क सिर्फ इतना है कि हर मोबाइल की सेटिंग अलग-अलग होती है जिसे ढूंढना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन अगर आप उस सेटिंग को ढूंढ लेते हैं तो आप बहुत आसानी से बिना किसी ऐप की मदद से अपने मोबाइल की सहायता से आसानी से कॉल ब्लॉक कर सकते हैं। अब आप हमारे द्वारा बताए गए कुछ आसान से इन स्टेप्स को फॉलो करें और नए नंबर से आने वाली कॉल से छुटकारा पाएं।

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में फोन कॉल को ओपन करे।
  • अब कॉन्टेक्ट पर क्लिक करे, फिर मोबाइल नंबर पर क्लिक करे जिसे blacklist में डालना चाहते है।
  • इसके बाद ऊपर से 3 डॉट्स पर क्लिक करे, ऐसा करने पर कुछ options खुलेंगे जिसमें आपको add to blacklist का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब added to successfully का मैसेज शो करेगा, इसका मतलब वह मोबाइल नम्बर अब ब्लॉक हो चुका है।

एंड्राइड मोबाइल फोन की सेटिंग में जाकर  ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करने का तरीका

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में फोन कॉल को ओपन करे।
  • अब ऊपर से 3 डॉट्स पर क्लिक करे, अब ब्लैकलिस्ट को दबाये, अब उन सभी नंबर की लिस्ट आ जायेगी जिन्हें blacklisted किया गया है।
  • यहां से आप एक-एक करके या एक साथ भी रिमूव कर सकते हैं। तो एक-एक करके हटाने के लिए उस नंबर को कुछ सेकेंड तक दबाए रखें, अब डिलीट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रिमूव फ्रॉम ब्लैकलिस्ट का ऑप्शन आएगा, इसमें ok पर क्लिक करें इसके बाद वह नंबर unblock हो जाएगा।

Leave a comment